Top 10 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies
Upcoming Bollywood Remakes: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बीच रीमेक फिल्मों का चलन काफी पुराना है. अगर बात करें सिर्फ बॉलीवुड की तो कई दशकों से अब तक हिंदी सिनेमा में बहुत सी हॉलीवुड और साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाया जा चुका है. हालांकि रीमेक की वजह से कई बड़े सितारे आज बुलंदियों पर हैं लेकिन कुछ को इसमें सफलता नहीं मिल पाई. बल्कि वर्तमान में दर्शक भी समझदार हो गए हैं और ओरिजिनल कंटेंट को ज्यादा बढ़ावा दे रहे हैं.
यही वजह है कि पिछली कई बॉलीवुड रीमेक बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाईं. इन फिल्मों में हिट: द फर्स्ट केस, विक्रम वेधा, शहजादा, और सेल्फी जैसी कई फिल्में शामिल है जो साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक थी लेकिन ऑडियंस ने इन फिल्मों को पूरी तरह नकार दिया.
दोस्तों, इतनी फिल्मों के नाकामयाब होने के बावजूद बॉलीवुड वाले रीमेक बनाने से पीछे नहीं हट रहे हैं. आने वाले समय में ऐसी कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं जो साउथ इंडियन फिल्मों की रीमेक हैं और इनकी वजह से मेकर्स के बहुत पैसे दांव पर लगे हुए हैं. वैसे तो रीमेक की वजह से आये दिन बॉयकोट ट्रेंड चलते रहते हैं. इसी के चलते मेकर्स को रीमेक बनाने से पहले जरूर सोचना चाहिए. आइये देखते हैं पूरी लिस्ट.
10 South Indian & Hollywood Movies Getting a Bollywood Remake in 2023-2024
1. Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan (2022)
लिस्ट में पहला नाम है Salman Khan स्टारर Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का. इसकी रिलीज़ डेट 21 April 2023 फाइनल की गई है. फिल्म का डायरेक्शन Farhad Samji कर रहे हैं. इस फिल्म में Salman Khan के अलावा Pooja Hegde, Venkatesh, Jagapathi Babu, Raghav Juyal, Jassie Gill, Siddharth Nigam और Shehnaaz Gill भी नजर आने वाले हैं. दोस्तों, शुरुआती दौर में इस फिल्म का टाइटल Kabhi Eid Kabhi Diwali फाइनल किया गया था लेकिन धीरे-धीरे ये न्यूज़ आई कि ये फिल्म Bhaijaan नाम से रिलीज़ की जाएगी लेकिन बाद में सलमान ने इसे इसका नाम Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan फाइनल कर दिया.
वैसे आपको बता दें, ये फिल्म 2014 में रिलीज़ हुई Tamil सुपरस्टार Ajith Kumar की ब्लॉकबस्टर फिल्म Veeram की रीमेक होगी. दोस्तों, वैसे तो रीमेक के मामले में अभी तक सलमान काफी लकी रहे हैं लेकिन क्या ये फिल्म भी ऑडियंस को उतना ही पसंद आती है या नहीं? ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा. बाकी आप चाहें तो अपनी राय जरूर दें सकते हैं.
2. Bholaa (2023)
इनके अलावा अजय देवगन की Upcoming Bollywood Remakes में से एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म Bholaa है जोकि साल 2019 में रिलीज़ हुई Karthi की Tamil फिल्म Kaithi की रीमेक होगी. Kaithi को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster डिक्लेअर की गई थी. हालांकि ये फिल्म Hindi में भी डब हो चुकी है. इसके बावजूद इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स रिलायंस एंटरटेनमेंट ने खरीदे हुए हैं.
कुछ टाइम पहले अजय देवगन ने इसका टीज़र रिलीज़ किया था जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. हालांकि ये फिल्म काफी पहले रिलीज़ हो जानी थी लेकिन Covid की वजह से इस फिल्म पर काम नहीं हो पाया. अब लगभग फिल्म की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है और इसकी रिलीज़ डेट 30 मार्च 2023 फाइनल की गई है. वैसे इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा Tabu भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट जरूर करें.
3. Anniyan Remake (2023)
दोस्तों, साल 2005 में रिलीज़ हुई Tamil सुपरस्टार Vikram की Psychological Action Thriller फिल्म Anniyan आप सभी ने जरूर देखी होगी. Hindi वर्जन में ये फिल्म Aparichit नाम से रिलीज़ हुई थी और इसके साथ ये फिल्म साउथ इंडिया की सभी भाषाओँ में भी रिलीज़ की गई थी. इंडिया के अलावा ये फिल्म विदेशो में भी खूब पसंद की गई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे.
कुछ टाइम पहले ही मेकर्स ने इस फिल्म के Hindi रीमेक को लेकर अनाउंसमेंट की थी. इस रिपोर्ट में बताया गया था कि इस फिल्म को ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Shankar ही डायरेक्ट करेंगे और लीड रोल में Ranveer Singh को देखा जायेगा. रणवीर के साथ इस फिल्म में Kiara Advani भी नजर आ सकती हैं. फिल्म पर अभी काम जारी है और ये फिल्म अगले साल रिलीज़ की जा सकती है.
इसे भी पढ़ें : 10 Mind Blowing & Interesting Facts about Kantara Movie in Hindi
4. Soorarai Pottru Remake (2023)
दोस्तों, 2020 में Tamil सुपरस्टार Suriya की फिल्म Soorarai Pottru रिलीज़ हुई थी. हालांकि Covid की वजह से ये फिल्म थियेटरों में रिलीज़ नहीं हो पाई और इसे OTT प्लेटफार्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया गया था. इसके बावजूद इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला. इतना ही नहीं इस फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड भी दिए गए थे. साथ ही इस फिल्म को Oscar के लिए भेजा गया था लेकिन इसका सिलेक्शन नहीं हो पाया.
तमिल लैंग्वेज के अलावा इस फिल्म को Telugu, Malayalam, Kannada और Hindi में डब भी किया जा चुका है. इसके बावजूद इसका रीमेक Bollywood में बनाया जा रहा है. हाल ही में Akshay Kumar ने इस फिल्म के हिंदी रीमेक को लेकर अनाउंसमेंट की थी. अक्षय के अलावा इस फिल्म में Radhika Madan भी नजर आयेंगी. साथ ही Paresh Rawal सर अपने उसी रोल में नजर आने वाले हैं जोकि उन्होंने ओरिजिनल फिल्म Soorarai Pottru में निभाया था.
फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है जोकि हमें अगले साल देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि अक्षय कुमार स्टारिंग Soorarai Pottru के हिंदी रीमेक में Suriya भी कैमियो करते नजर आएंगे. वैसे अक्षय के साथ सूर्या को बड़े परदे पर एक साथ देखना काफी इंटरेस्टिंग हो सकता है.
5. Master Remake (2023)
दोस्तों, अब बात करेंगे Salman Khan की आने वाली अनटाइटल फिल्म के बारे में जोकि Tamil सुपरस्टार Vijay की Superhit फिल्म Master की रीमेक होगी. मास्टर की सक्सेस के तुरंत बाद ही इसके रीमेक के राइट्स खरीद लिए गए थे. बीते कई महीनों से खबरें आ रही हैं कि मेकर्स विजय की सुपरहिट फिल्म मास्टर का रीमेक बनाने के लिए तैयार हैं. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में दिखाई देंगे और इनके साथ Vijay Sethupati के किरदार की जगह Shahid Kapoor का नाम कंसीडर किया गया है.
फिलहाल सलमान अपने बाकि प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं लेकिन इस फिल्म को लेकर वो जल्दी ही अनाउंसमेंट कर सकते हैं. उम्मीद है ये फिल्म हमें अगले साल देखने को मिल सकती है. मास्टर फिल्म की बात करें तो ये फिल्म Covid के टाइम रिलीज़ हुई थी. इसके बावजूद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था. इतना ही नहीं ये फिल्म हिंदी में भी डब की गई थी और लगभग हिंदी ऑडियंस में से सभी इस फिल्म को देख चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Top 10 Bollywood Actors and their Debut Movies with Box Office Report
6. Thadam Remake (2023)
2019 में रिलीज़ हुई Tamil Action-Thriller फिल्म Thadam आप सभी ने जरूर देखी होगी. फिल्म में Arun Vijay डबल रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. Hindi लैंग्वेज में डब होने के बावजूद Bollywood में इस फिल्म का रीमेक बनाया जा रहा है.
पहले इस फिल्म में लीड रोल में Sidharth Malhotra नजर आने वाले थे. लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से वो इस फिल्म से बाहर हो गए हैं और अब मेकर्स ने Aditya Roy Kapoor को साइन कर लिया है. अब देखना ये है कि क्या आदित्य रॉय कपूर, अरुण विजय वाले किरदार में बेहतर साबित हो पाते हैं या नहीं? थियेटर में हमें ये फिल्म भी अगले साल देखने को मिल सकती है.
7. F2 – Fun and Frustration Remake (2023)
Telugu सुपरस्टार Venkatesh और Varun Tej की कॉमेडी फिल्म F2 – Fun and Frustration आपने जरूर देखी होगी. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. ये फिल्म Hindi में भी डब हो चुकी है बावजूद इसके इस फिल्म का रीमेक Bollywood में बनाया जा रहा है.
इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स Bony Kapoor ने खरीदे हुए हैं. फिल्म का डायरेक्शन Anees Bazmee करेंगे और लीड रोल में Arjun Kapoor नजर आएंगे. अभी तक इस फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर कोई भी ऑफिसियल न्यूज़ सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है ये फिल्म अगले साल रिलीज़ हो सकती है.
इसे भी पढ़ें : 10 Upcoming Movies That May Break Pathaan’s Record: पठान का रिकॉर्ड तोड़ सकती हैं ये 10 अपकमिंग फिल्में
8. Dear Comrade Remake (2023)
Vijay Deverakonda की Romantic-Action फिल्म Dear Comrade साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. दोस्तों इससे पहले विजय देवरकोंडा की फिल्म Arjun Reddy रिलीज़ हुई थी जिसके बाद इनकी पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी. इसी वजह से इस फिल्म से भी सभी को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया था. हालांकि इस फिल्म को भी Hindi में डब किया जा चुका है और इसके Hindi रीमेक के राइट्स Karan Johar ने खरीदे हुए हैं.
पहले ये रिपोर्ट्स आई थीं कि डिअर कॉमरेड के Hindi रीमेक के लिए खुद विजय देवरकोंडा से बात की गई है लेकिन वो इस फिल्म में काम नही करना चाहते. कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया था कि इस रोल के लिए Kartik Aryan का नाम भी कंसीडर किया गया है लेकिन Dostana 2 से निकाले जाने की वजह से कार्तिक और करण जौहर के बीच पहले ही अनबन चल रही है. अब मेकर्स को इस फिल्म के लिए नए एक्टर्स की तलाश है. उम्मीद की जा रही है जल्दी ही इस फिल्म की भी अनाउंसमेंट की जा सकती है.
9. Ayyappanum Koshiyum Remake (2023)
दोस्तों, Upcoming Bollywood Remakes की इस लिस्ट में एक नाम John Abraham की फिल्म का भी है. 2020 में Prithviraj Sukumaran स्टारर Malayalam फिल्म Ayyappanum Koshiyum रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster हुई थी.
John Abraham ने इस फिल्म के Hindi रीमेक के राइट्स खरीदे हुए हैं लेकिन इस फिल्म की स्टारकास्ट के बारे में अभी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में जॉन के साथ Abhishek Bachchan नजर आ सकते हैं. जबकि कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि फिल्म में John के साथ Arjun Kapoor को फाइनल कर लिया गया है. फिलहाल ये प्रोजेक्ट होल्ड पर है लेकिन इसकी अनाउंसमेंट भी जल्दी ही की जा सकती है.
10. Sanki (2023)
Upcoming Bollywood Remakes की लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है फिल्म Sanki का जिसमे लीड रोल में Varun Dhawan और Parineeti Chopra नजर आएंगे. ये फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई Crime-Thiller Tamil फिल्म Dhuruvangal Pathinaaru की ऑफिसियल रीमेक होगी. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.
इस फिल्म के Hindi रीमेक Sanki में वरुण धवन पहली बार एक पुलिस ऑफिसर के करैक्टर में नजर आएंगे जो एक इन्वेस्टीगेशन में अपना पैर खो देता है. फिलहाल तो ये प्रोजेक्ट भी होल्ड पर है क्योंकि वरुण धवन अपने बाकी प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. कुछ टाइम बाद हमे इसके बारे में भी न्यूज़ मिल सकती है.
-: Special Request :-
इनमे से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? साथ ही 10 Upcoming Bollywood Remakes के लिए चुनी गई स्टारकास्ट को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.