Interesting Facts about Anuraga Aralithu Movie and Its All 7 Remake | Mannan, Gharana Mogudu, Laadla

-: Film Ek Remake Anek :-

Interesting Facts about Anuraga Aralithu Movie: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Kannada फिल्म अनुरागा अरलितु और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले फिल्म अनुरागा अरलितु के बारे में बात करते हैं.

अगर अनुरागा अरलितु फिल्म की बात करें तो ये एक Kannada लैंग्वेज में बनी एक फॅमिली-ड्रामा फिल्म थी जो 21 May 1986 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो Rajkumar, Madhavi और Geetha जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन M. S. Rajashekar साहब ने किया था.

इस फिल्म को पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर 8.8/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी बेहद पसंद आई थी. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.

Watch Video Also about Interesting Facts about Anuraga Aralithu Movie

Interesting Facts about Anuraga Aralithu Movie

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. जिसने उस साल कई बड़े रिकार्ड्स कायम किये थे. इतना ही नहीं इस फिल्म ने कर्नाटका के कई थियेटरों में 50 से भी ज्यादा हफ़्तों तक लगातार चलने का रिकॉर्ड भी बनाया था. हालांकि इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं लेकिन इतना जरूर है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी Blockbuster जरूर हुई थी.

Interesting Facts about Anuraga Aralithu Movie kannada

यह बंगाली, उड़िया, बांग्लादेशी बंगाली और सिंहली भाषा में रीमेक बनने वाली पहली Kannada फिल्म थी. ये पहली ऐसी Kannada फिल्म भी थी जिसे 2 या उससे ज्यादा बार इंडिया के बाहर रीमेक किया गया था. इस फिल्म के रीमेक के बाद, राजकुमार पहले इंडियन एक्टर बन गए थे, जिनकी फिल्मों को 50 से भी ज्यादा बार रीमेक किया गया. इन सब के अलावा अनुरागा अरलितु पहली इंडियन फिल्म थी जिसे 7 भाषाओं में रीमेक किया गया था.

15 Mind Blowing & Interesting Facts about Pathaan Movie In Hindi

दोस्तों, थियेटरों के अलावा ये फिल्म टीवी पर भी उस टाइम पर खूब पसंद की गई थी जिसकी वजह से इसकी पॉपुलैरिटी पूरे इंडिया में काफी हो गई थी. इसी के चलते इस फिल्म के कई भाषाओँ में रीमेक बनाए गए. आइये अब इन सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

Anuraga Aralithu Movie Remade Into 7 Languages – Complete List

1. Mannan (1992)

दोस्तों, Kannada फिल्म Anuraga Aralithu का पहला रीमेक Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Mannan टाइटल के साथ रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Rajinikanth, Vijayashanti और Khushbu मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था P. Vasu ने और ये फिल्म 1992 में रिलीज़ की गई थी.

Interesting Facts about Anuraga Aralithu Movie mannan rajinikanth

रजनीकांत स्टारिंग Mannan फिल्म को भी ओरिजिनल फिल्म की तरह काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर ही इसे 7.2/10 की अच्छी खासी रेटिंग मिली हुई है. साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को खूब प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Blockbuster रही.

15 Mind Blowing & Interesting Facts about Kick Movie In Hindi

इतना ही नहीं इस फिल्म ने तमिलनाडु के कई थियेटरों में 25 से भी ज्यादा हफ़्तों तक लगातार चलने का रिकॉर्ड बनाया था. इस फिल्म के भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं.

2. Gharana Mogudu (1992)

अनुरागा अरलितु फिल्म का दूसरा रीमेक साल 1992 में ही Telugu लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Gharana Mogudu नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Chiranjeevi, Nagma और Vani Viswanath मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन किया था दिग्गज डायरेक्टर K. Raghavendra Rao साहब ने जो तेलुगु के अलावा कई हिंदी फिल्में भी बना चुके हैं.

Interesting Facts about Anuraga Aralithu Movie gharana mogudu chiranjeevi

बात करें घराना मोगुडु की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो ये फिल्म ओरिजिनल Kannada फिल्म Anuraga Aralithu से भी ज्यादा पसंद की गई थी. IMDB पर इसे 7.4/10 की रेटिंग मिली हुई है साथ ही ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Blockbuster रही और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म भी बनी.

इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स की बात करें तो इस फिल्म ने आंध्रप्रदेश के कई थियेटरों में 100 से भी ज्यादा दिनों तक चलने का रिकॉर्ड बनाया था. इन सब के अलावा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और ऐसा करने वाली ये पहली तेलुगु फिल्म भी बनी थी. इस फिल्म की जबरदस्त सक्सेस के बाद चिरंजीवी का नाम इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर्स के बीच लिया जाने लगा था.

Interesting Facts about Drishyam 2 Movie and Its All Remake

इतना ही नहीं इस फिल्म के बाद पॉपुलर इंग्लिश मैगज़ीन The Week ने चिरंजीवी को Bigger Than Bachchan कहकर डिस्क्राइब किया था. इन सब के अलावा इस फिल्म को उस साल Filmfare की तरफ से Best Film का अवॉर्ड भी दिया गया था.

घराना मोगुडु की सक्सेस को देखते हुए इस फिल्म को Malayalaam लैंग्वेज में डब भी किया था. मलयालम में ये फिल्म Hey Hero टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. मलयालम लैंग्वेज में भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही और Trivandrum के एक थियेटर में अपने 175 दिन पूरे किये थे.

3. Laadla (1994)

Gharana Mogudu के बाद साल 1994 में Bollywood में Anil Kapoor, Sridevi और Raveen Tandon को लेकर फिल्म Laadla बनाई गई थी जो Kannada फिल्म Anuraga Aralithu की ही रीमेक थी. Raj Kanwar के डायरेक्शन में बनी लाडला में श्रीदेवी से पहले Divya Bharti को कास्ट किया गया था. उन्होंने फिल्म की काफी शूटिंग कम्पलीट भी कर ली थी लेकिन उनकी अचानक से हुई डेथ के बाद मेकर्स ने फिल्म में श्रीदेवी को ले लिया और फिल्म की शूटिंग फिर से करनी पड़ी.

Interesting Facts about Anuraga Aralithu Movie anil kapoor laadla

लाडला को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई की. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म का बजट था करीब 2.5 करोड़ रूपये और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 7 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर लगभग 14 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Interesting Facts about Veeram Movie and Its All Remake

साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Hit रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1994 में रिलीज़ हुई One of the Highest Grossing Bollywood Movies of 1994 भी बनी थी. दोस्तों, श्रीदेवी और रवीना टंडन को उस साल इनकी बेहतरीन परफॉरमेंस के लिए Filmfare की तरफ से Best Actress और Best Supporting Actress का अवॉर्ड भी दिया गया था.

4. Mal Hathai (1996)

दोस्तों, बॉलीवुड में लाडला के बाद 1996 में Mal Hathai नाम से Kannada फिल्म Anuraga Aralithu का रीमेक श्रीलंका में बनाया गया था. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में Ranjan और Dilani लीड रोल में नजर आये थे. हालांकि इस फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी अवेलेबल नहीं है लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी.

5. Jamaibabu Jindabad (2001)

Interesting Facts about Anuraga Aralithu Movie की लिस्ट में अब बात करेंगे बंगाली फिल्म Jamaibabu Jindabad के बारे में जोकि Kannada फिल्म Anuraga Aralithu की ही ऑफिसियल रीमेक थी. ये फिल्म साल 2001 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में Prosenjit Chatterjee और Rituparna Sengupta मेन रोल में नजर आये थे. इन दोनों की कैमिस्ट्री ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी सक्सेसफुल रही थी.

10 Mind Blowing & Interesting Facts about Kantara Movie in Hindi

6. Sindura Nuhein Khela Ghara (2002)

Kannada फिल्म Anuraga Aralithu का छठा रीमेक Odia लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म 2002 में रिलीज़ हुई थी जिसमे लीड रोल में Siddhanta Mahapatra और Rachana Banerjee नजर आये थे. ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल रही थी. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की One of the highest grossing Odia फिल्म भी बनी थी. इसके अलावा इस फिल्म के भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं.

7. Shami Strir Juddho (2002)

दोस्तों, Kannada फिल्म Anuraga Aralithu का 7वां और आखिरी रीमेक Bangladesh में बंगाली लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Shami Strir Juddho टाइटल के साथ 2002 में रिलीज़ की गई थी. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें Manna, Shabnur और Purnima मेन रोल में देखे गए थे. इस फिल्म के बारे में भी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी.

Special Request:

इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Interesting Facts about Anuraga Aralithu Movie and Its All Remake पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment