Film Ek Remake Anek
Interesting Facts about Deewaar Movie and Its All Remake: फिल्म एक रीमेक अनेक : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Bollywood की Evergreen फिल्म Deewaar से जुड़े Interesting Facts, Box Office Performance, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘दीवार’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
Also Watch The Video about Interesting Facts about Deewaar Movie and Its All Remake
‘दीवार’ एक Classic फिल्म थी जो 24 January 1975 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की कहानी मुंबई के गैंगस्टर हाजी मस्तान कि लाइफ से मिलती जुलती थी. वैसे तो Bollywood में माफिया पर बेस्ड अभी तक कई फिल्मे बन चुकी है लेकिन दीवार फिल्म का मुकाबला आज तक कोई फिल्म नहीं कर पायी. इस फिल्म का डायरेक्शन Bollywood के One of the finest डायरेक्टर Yash Chopra साहब ने किया था. ‘दीवार’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Amitabh Bachchan, Shashi Kapoor, Neetu Singh, Nirupa Roy और Parveen Babi जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आये थे.
Deewaar फिल्म का नाम Hindi फिल्म इंडस्ट्री की Top Best फिल्मों में के बीच लिया जाता है. फिल्म की स्टोरी, स्टार कास्ट की परफॉरमेंस, फिल्म का म्यूजिक और फिल्म का डायरेक्शन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल माने जाते हैं.
इस फिल्म को मैक्सिमम सभी ट्रेड वेबसाइट्स पर पॉजिटिव रिव्यू मिले हुए हैं. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 8 /10 की जबरदस्त रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.
इन्हें भी पढ़ें :
Interesting Facts about Gol Maal Movie and Its All Remake
Interesting Facts about Veeram Movie and Its All Remake
35 Mind Blowing & Interesting Facts about Titanic Movie in Hindi
दोस्तों, दीवार ऑडियंस के बीच इतनी पसंद की गई थी कि इसने उस टाइम इंडिया के कई थियेटरों में 100 से भी ज्यादा हफ़्तों तक लगातार चलने का रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा ये फिल्म इंडिया के बहार भी कई देशो में खूब पसंद की गई थी. इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड बिज़नेस 7 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का हुआ था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी.
इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म भी बनी थी. बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. उस साल इस फिल्म को Filmfare की तरफ से टोटल 7 अवॉर्ड्स दिए गए थे.
Interesting Facts about Deewaar Movie and Its All Remake
अब दीवार फिल्म से जुड़े कुछ Interesting Facts के बारे में बात कर लेते हैं. दोस्तों, इस फिल्म ने Big B का करियर ग्राफ बहुत आगे बढ़ा दिया था और इस फिल्म से उन्होंने सुपरस्टार की श्रेणी में पहला कदम रख दिया था. लेकिन क्या आपको पता है कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म के डायरेक्टर Yash Chopra की पहली पसंद नहीं थे. क्योकि फिल्म के लीड करैक्टर विजय वर्मा के रोल का ऑफर सबसे पहले Rajesh Khanna साहब को दिया गया था. लेकिन इस फिल्म के राइटर सलीम-जावेद ने यश चोपड़ा को अमिताभ का नाम सुझाया. हालांकि इससे पहले ये रोल Shatrughan Sinha को भी ऑफर हो चुका था मगर उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था.
दोस्तों, दीवार के साथ-साथ अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म Sholay की शूटिंग भी कर रहे थे. दोनों को एक साथ करना उनके लिए काफी मुश्किल था. इसलिए दिन में दीवार की शूटिंग होती थी और शाम और रात में शोले की शूटिंग करते थे. आपकी जानकारी लिए बता दूं कि शोले उस साल की Highest Grossing Bollywood Film of 1975 थी.
फिल्म में मंदिर वाला सीन है जहाँ बिग बी अपनी मदर के लिए प्रार्थना करने के लिए आते हैं. दरअसल वो सीन पहले मोर्निंग में शूट किया जाना था और इसके लिए अमिताभ टाइम से रेडी भी हो गए थे लेकिन सीन करने से पहले वो इतना नर्वस हो गए कि अपने रूम से बाहर निकल ही नहीं पाए. डायरेक्ट यश चोपड़ा ने सीन की रिहर्सल करने का सुझाव दिया ताकि उनका डर निकल जाए. इसके बाद रिहर्सल करते-करते ही रात हो गई थी और फिर 10 बजे जाकर वो सीन शूट हुआ. सभी जानते हैं कि वो सीन Bollywood के इतिहास का सबसे बेहतरीन और आइकोनिक सीन्स में से एक साबित हुआ.
वैसे तो इस फिल्म के लगभग सभी सीन्स अपने आप में परफेक्ट हैं लेकिन इसका वो क्लाइमेक्स सीन, जिसमे अमिताभ बच्चन की डेथ हो जाती है, बताया जाता है कि उस सीन के लिए कोई भी डायलॉग नहीं लिखे गए थे. यश जी ने बिग बी को पूरी छूट दी थी कि वो अपने हिसाब से डायलॉग बोल सकते हैं.
दोस्तों, Deewaar फिल्म को India Times की Top 25 Must Watch फिल्मो की लिस्ट में रखा गया है. इसके अलावा पॉपुलर बुक 1001 Movies You Must Watch Before You Die में Dilwale Dulhaniya Le Jayenge और Mother India के साथ-साथ Deewaar का भी नाम शामिल है.
दोस्तों, Deewaar फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बनाए गए. तो चलिए अब दीवार फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Interesting Facts about Deewaar Movie and its All Remake – Deewaar Remade Into 5 Languages – Here is the Complete List
1. Magaadu (1976)
सबसे पहले दीवार फिल्म का रीमेक 1976 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. इस फिल्म में सुपरस्टार N. T. Rama Rao लीड रोल में नज़र आए थे. Telugu में ये फिल्म Magaadu नाम से रिलीज़ हुई थी.
ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस तो नहीं मिल पाया लेकिन फिर भी उस टाइम इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और साथ ही N. T. Rama Rao सर का स्टारडम इतना जबरदस्त था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Hit हो गई.
2. The Brothers (1979)
Interesting Facts about Deewaar Movie and Its All Remake की बात हो रही है तो आपको बता दें Telugu रीमेक के बाद 1979 में दीवार फिल्म का रीमेक बना Hong Kong में जिसका नाम था The Brothers. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी.
इतना ही नहीं The Brothers की सक्सेस के बाद इसी फिल्म से इंस्पायर्ड होकर 1986 में Hong Kong में ही इसका रीमेक फिर से बनाया गया था. ये फिल्म A Better Tomorrow थी जिसके बाद में कई सिक्वल भी बनाये गए.
3. Thee (1981)
दोस्तों, Telugu और Hong Kong की रीमेक के बाद Bollywood फिल्म दीवार का रीमेक Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. 1981 में ये फिल्म Thee नाम से रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में सुपरस्टार Rajinikanth नजर आये थे.
Deewaar की बाकि रीमेक की तरह इस फिल्म को अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. ऑडियंस ने इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया. इसी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और FLop हो गई.
4. Nathi Muthal Nathi Vare (1983)
दोस्तों, इन सब के अलावा Malayalam लैंग्वेज में भी Deewaar फिल्म का रीमेक बन चुका है. 1983 में ये फिल्म Nathi Muthal Nathi Vare नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में लीड रोल में Mammootty नजर आये थे.
Rajinikanth स्टारिंग Thee की तरह इस फिल्म ने भी ऑडियंस को पूरी तरह निराश किया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Flop रही.
5. Aatish: Feel the Fire (1994)
दोस्तों, Deewaar फिल्म का 5वां रीमेक Bollywood में ही Aatish: Feel the Fire नाम से बनाया गया था. 1994 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में Sanjay Dutt, Aditya Pancholi और Atul Agnihotri लीड रोल में नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था Sanjay Gupta ने.
दोस्तों, Aatish सिर्फ Deewaar फिल्म ही रीमेक नहीं थी बल्कि इस फिल्म के कई सीन्स Hong Kong की फिल्म A Better Tomorrow से भी कॉपी किये गए थे जिसके बारे में हम पहले ही जिक्र कर चुके हैं. Aatish को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Average रही थी.
इतना ही नहीं 2009 में Nepali फिल्म Mahaan रिलीज़ हुई थी जो Aatish की ही ऑफिसियल रीमेक थी. इस फिल्म में Biraj Bhatt लीड रोल में नजर आये थे.
दोस्तों, इन सभी फिल्मों के अलावा 1978 में Persian लैंग्वेज में भी Deewaar फिल्म का रीमेक बनाया गया था. Persian में ये फिल्म Koose-ye Jonoob टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी.
इसके अलावा 1985 में Deewaar फिल्म का रीमेक Turkish लैंग्वेज में Acıların Çocuğu नाम से भी बन चुका है.
Special Request:
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Interesting Facts about Deewaar Movie and Its All Remake पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.