-: Film Ek Remake Anek :-
Interesting Facts about Drishyam 2 Movie: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की इस पोस्ट में हम Malyalam Superstar Mohanlal सर की Thriller फिल्म Drishyam 2 से जुड़े Interesting Facts और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. सबसे पहले फिल्म ‘दृश्यम 2’ के बारे में बात करते हैं.
दोस्तों, ये आर्टिकल शुरू करने से पहले आपको बता दूं कि Malayalam फिल्म Drishyam के Interesting Facts और इसके Remake पर मैं ऑलरेडी एक आर्टिकल लिखा चुका हूँ. अगर आप चाहें तो इसे पढ़ सकते हैं. इस आर्टिकल का लिंक आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेगा.
Watch Video about Interesting Facts about Drishyam 2 Movie :
‘दृश्यम 2’ मलयालम लैंग्वेज में बनी एक थ्रिलर फिल्म थी जो 2013 में रिलीज़ हुई Drishyam का सीक्वल थी. दोस्तों, मेकर्स ने स्टार्टिंग में प्लानिंग की थी वो ये फिल्म थियेटरों में ही रिलीज़ करेंगे. लेकिन Due to COVID-19 ये फिल्म थियेटरों में रिलीज़ नहीं हो पाई. इसके बाद मेकर्स ने इस फिल्म के डिजिटल राइट्स Amazon Prime Video को दे दिए जिसके बाद 19 फरवरी 2021 से ये फिल्म Amazon Prime पर स्ट्रीम होना शुरू हुई थी.
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो ओरिजिनल फिल्म दृश्यम में नजर आये Mohanlal सर के अलावा Meena और Asha Sarath जैसे कई बड़े एक्टर्स इस फिल्म में भी देखे गए. फिल्म का डायरेक्शन Jeethu Joseph ने ही किया था जिन्होंने इसके फर्स्ट पार्ट को भी डायरेक्ट किया था. साथ ही फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी थी.
इन्हें भी पढ़ें :
Interesting Facts about Drishyam Movie and Its All Remake
Interesting Facts about Deewaar Movie and Its All Remake
Interesting Facts about Gol Maal Movie and Its All Remake
बता दें, जीतू जोसेफ दृश्यम 2 के अलावा साउथ में कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं. ये तमिल लैंग्वेज में Kamal Haasan के साथ दृश्यम फिल्म का रीमेक Papanasam भी बना चुके हैं. इसके अलावा इन्होने Bollywood में Emraan Hashmi और Rishi Kapoor के साथ फिल्म ‘The Body’ भी बनाई थी. साथ ही ये Karthi के साथ फिल्म Thambi भी बना चुके हैं.
इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 8.4/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी बेहद पसंद आई थी.
अब क्योंकि ये फिल्म OTT रिलीज़ थी इसलिए इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं. लेकिन इस फिल्म का बजट करीब 10 करोड़ रूपये बताया गया था और Amazon Prime ने इसके Digital OTT Rights लगभग 30 करोड़ रूपये में खरीदे गए थे. वैसे अगर ये फिल्म थियेटरों में रिलीज़ होती तो बॉक्स ऑफिस पर जरूर Superhit हो जाती.
Interesting Facts about Drishyam 2 Movie
दोस्तों, अब दृश्यम 2 के कुछ Interesting Facts के बारे में बात कर लेते हैं. इस फिल्म की ऑफिसियल अनाउंसमेंट 21 मई 2020 को मोहनलाल सर ने अपने 60वें जन्मदिन पर की थी.
दोस्तों, दृश्यम 2 के डायरेक्टर जीतू जोसेफ और मोहनलाल सर इंडिया में COVID-19 लॉकडाउन से पहले “Ram” फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. उस दौरान उन्हें इस फिल्म की शूटिंग के लिए फॉरेन भी जाना था लेकिन Covid 19 की वजह से ये पॉसिबल नहीं हो पाया. इसी वजह से प्लानिंग चेंज की और Ram की शूटिंग रोककर दृश्यम 2 की शूटिंग शुरू कर दी. यही वजह है कि दृश्यम 2 पहले रिलीज़ हो गई बल्कि Ram अभी भी रिलीज़ होनी बाकी है और पेंडिंग में है.
दृश्यम 2 की मैक्सिमम शूटिंग उसी जगह की गई थी जहाँ-जहाँ इसके फर्स्ट पार्ट दृश्यम की शूटिंग हुई थी. हालांकि पुरानी जगह दिखाने के लिए मेकर्स को नए सेट जरूर तैयार करने पड़े थे. फिल्म में पुलिस स्टेशन, केबल टीवी शॉप और आसपास के स्टोर सभी दोबारा तैयार किये गए थे. इसके अलावा फिल्म के कई सीन्स Thodupuzha और Kochi में भी अलग-अलग शूट किये गए थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दृश्यम 2 का शिड्यूल टाइम 56 दिनों का था लेकिन उस टाइम पर Covid-19 की वजह से सिचुएशन काफी ख़राब थी. इसलिए स्टार कास्ट और क्रू मेम्बेर्स को काफी मेहनत करनी पड़ी और पूरी फिल्म लगभग 46 दिनों में ही कम्पलीट हो गई.
दोस्तों, मोहनलाल सर स्टारिंग दृश्यम हिंदी में डब जरूर हुई थी लेकिन ‘दृश्यम 2’ को हिंदी में डब नहीं किया गया. हो ना हो इसके पीछे मेकर्स की प्लानिंग थी. क्योंकि दृश्यम 2 के भी हिंदी रीमेक के राइट्स बेचे गए जिसकी वजह से इसकी हिंदी रिलीज़ रोक दी गई. हालांकि अब इसका हिंदी रीमेक रिलीज़ हो चुका है तो अब ये फिल्म हिंदी में रिलीज़ हो सकती है.
दृश्यम और दृश्यम 2 की सक्सेस के बाद मेकर्स ने इस सीरीज के तीसरे पार्ट को लेकर भी हिंट दिया है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर जीतू जोसेफ दृश्यम 3 पर काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं. पिछली दोनों फिल्मों की तरह वो दृश्यम 3 का भी क्लिमैक्स शानदार चाहते हैं. इसलिए इन सब में 2-3 साल का टाइम लग सकता है.
दोस्तों, फर्स्ट पार्ट दृश्यम की तरह दृश्यम 2 के भी अभी तक कई रीमेक बन चुके हैं. आइये अब इन सभी रीमेक फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Drishyam 2 Movie Remade Into 3 Languages – Complete List
1. Drushyam 2 (2021)
दोस्तों, Malayalam फिल्म Drishyam 2 का पहला रीमेक Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में Venkatesh नजर आये थे और ये फिल्म Drushyam 2 नाम से रिलीज़ हुई थी.
मजे की बात ये है कि इस फिल्म का डायरेक्शन भी ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर Jeethu Joseph ने ही किया था. साथ ही फिल्म में ओरिजिनल फिल्म की लीड एक्ट्रेस Meena ही नजर आई थीं.
ये फिल्म मलयालम फिल्म Drishyam 2 की रीमेक थी, साथ ही 2014 में रिलीज़ हुई Telugu फिल्म Drushyam का ही सीक्वल थी. इस फिल्म को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. लेकिन दृश्यम 2 की तरह ये फिल्म भी थियेटरों में रिलीज़ नहीं हुई और इसे भी Amazon Prime Video पर स्ट्रीम किया गया था.
2. Drishya 2 (2021)
दोस्तों, Interesting Facts about Drishyam 2 Movie में दृश्यम फिल्म का दूसरा रीमेक साल 2021 में ही Kannada लैंग्वेज में भी बनाया गया था. ये फिल्म Drishya 2 नाम से रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में Ravichandran और Navya Nair मेन रोल में नजर आये थे.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जिस तरह दृश्यम 2, दृश्यम का सीक्वल थी, उसी तरह ये फिल्म भी 2014 में रिलीज़ हुई Kannada फिल्म Drishya का ही सीक्वल थी और Drishya भी Malayalam फिल्म Drishyam की ही रीमेक थी.
दृश्यम 2 की तरह इस फिल्म को भी क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Hit रही थी. इसके अलावा ये फिल्म उस साल की One of the Highest Grossing Kannada Movies of 2021 भी बनी थी.
3. Drishyam 2 (2022)
Drishya 2 के बाद साल 2022 में Bollywood में Ajay Devgn, Shriya Saran और Tabu को लेकर फिल्म दृश्यम 2 बनाई गई थी जो मोहनलाल सर की फिल्म दृश्यम 2 की ही रीमेक थी और 2015 में रिलीज़ हुई Ajay Devgn स्टारिंग Drishyam का ही सीक्वल थी. इसके अलावा Hindi फिल्म Drishyam 2 का डायरेक्शन किया था Abhishek Pathak ने.
वैसे तो फिल्म में मैक्सिमम वही स्टारकास्ट नजर आई थी जोकि हमें दृश्यम में देखने को मिली थी लेकिन मेकर्स ने इस बार Bollywood के टेलेंटेड एक्टर्स में से एक Akshaye Khanna को भी लिया था जिनके बाद ऑडियंस के बीच इस फिल्म का क्रेज और भी बढ़ गया था.
Bollywood फिल्म दृश्यम 2 को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से हाइली पॉजिटिव रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने धमाकेदार कमाई की. ऐसा कह सकते हैं कि मलयालम फिल्म दृश्यम 2 और इसके सभी रीमेक को देखा जाए तो अजय देवगन स्टारिंग दृश्यम 2 सबसे ज्यादा सक्सेसफुल रही.
करीब 50 करोड़ रूपये के बजट में बनी दृश्यम 2 ने इंडिया में 240 करोड़ रूपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 345 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है. हालांकि ये फिल्म अभी भी कई सिनेमाघरों में टिकी हुई है. इसलिए इसका फाइनल कलेक्शन आना अभी बाकी है.
लेकिन इसके बॉक्स ऑफिस Verdict की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster हो चुकी है. इन सब के अलावा Brahmāstra के बाद Drishyam 2 साल 2022 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Bollywood फिल्म भी बन गई है.
Special Request:
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Interesting Facts about Drishyam 2 Movie and Its All Remake पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.