-: Film Ek Remake Anek :-
Interesting Facts about Gol Maal Movie and Its All Remake : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम Bollywood की Evergreen फिल्म Gol Maal से जुड़े Interesting Facts, Box Office Performance, Records और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘गोल माल’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
‘Gol Maal’ एक Comedy फिल्म थी जो 20 April 1979 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन Bollywood के One of the finest डायरेक्टर Hrishikesh Mukherjee साहब ने किया था. ‘गोल माल’ फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में Amol Palekar, Utpal Dutt और Bindiya Goswami जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आये थे.
देखिये विडियो : Interesting Facts about Gol Maal Movie and Its All Remake
गोलमाल फिल्म का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में के बीच लिया जाता है. फिल्म की स्टोरी, फिल्म का म्यूजिक और फिल्म का डायरेक्शन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में मिसाल माने जाते हैं.
इस फिल्म को मैक्सिमम सभी ट्रेड वेबसाइट्स पर पॉजिटिव रिव्यू मिले हुए हैं. साथ ही पॉपुलर वेबसाइट IMDB पर भी इस फिल्म को 8.5/10 की जबरदस्त रेटिंग मिली हुई है. इन सब के अलावा ये फिल्म ऑडियंस को भी खूब पसंद आई थी.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो फिल्म को करीब 1 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का बिज़नेस किया था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Superhit रही थी.
बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. उस साल इस फिल्म को Filmfare की तरफ से Best Actor – Amol Palekar, Best Comedian – Utpal Dutt और Best Lyricist – Gulzar for “Aane Wala Pal”, ये अवॉर्ड्स दिए गए थे.
दोस्तों, Gol Maal फिल्म की पूरी शूटिंग सिर्फ 40 दिनों में कंप्लीट कर ली गई थी. डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने ये फिल्म मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद अपने ही बंगले में शूट की थी. फिल्म में दिखाया गया भवानी प्रसाद का घर और ऑफिस, सभी जगह ऋषिकेश मुखर्जी के बंगले के अंदर ही फिल्माये गए थे.
इन्हें भी पढ़ें :
- Top 15 Upcoming Bollywood Remakes of South Indian Movies 2022-2023 Complete List
- Interesting Facts about Veeram Movie and Its All Remake
गोलमाल में एक सीन है जिसमें राम प्रसाद अपने एक्टर दोस्त देवेन वर्मा के पास कुर्ता-पजामा मांगने जाते हैं. उस सीन में हमें अमिताभ बच्चन भी एक कैमियो में नज़र आते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के तौर पर ही दिखाया भी जाता है और वो एक फिल्म की शूटिंग भी करते नज़र आते हैं. गोलमाल में अमिताभ बच्चन जो सीन शूट करते दिखाई देते हैं वो असलियत में भी उनकी फिल्म Jurmana में हमें दिखाई दिया था. और इस फिल्म के डायरेक्टर भी ऋषिकेश मुखर्जी ही थे.
दोस्तों, गोलमाल फिल्म जब सुपरहिट हो गई तो इसके कई रीमेक भी बनाए गए थे. तो आइये अब गोल माल फिल्म के इन सभी रीमेक वर्जन के बारे में बात करते हैं.
Interesting Facts about Gol Maal Movie and its All Remake – Gol Maal Remade Into 5 Languages – Here is the Complete List
1. Thillu Mullu (1981)
सबसे पहले गोल माल फिल्म का रीमेक साल 1981 में Tamil लैंग्वेज में बनाया गया था. इस फिल्म में सुपरस्टार Rajinikanth लीड रोल में नज़र आए थे. Tamil में ये फिल्म Thillu Mullu नाम से रिलीज़ हुई थी.
दोस्तों, Bollywood की तरह उस टाइम पर मैक्सिमम फिल्म इंडस्ट्रीज में एक्शन फिल्मों का ही ज़माना था और रजनीकांत भी अपने एक्शन स्टाइल के लिए जाने जाते थे लेकिन Thillu Mullu फिल्म से उन्होंने साबित कर दिया कि वो बड़े पर्दे पर कुछ भी कर सकते हैं.
फिल्म में रजनीकांत की परफॉरमेंस ऑडियंस को बेहद पसंद आई और और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही थी.
दोस्तों, Thillu Mullu की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए साल 2013 में Tamil लैंग्वेज में ही फिर से इसका रीमेक बनाया गया. ये फिल्म पूरी तरह रजनीकांत स्टारिंग Thillu Mullu की रीमेक थी. फिल्म में लीड रोल में Shiva नजर आये थे. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को भी शानदार रेस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Superhit रही थी.
2. Aasegobba Meesegobba (1990)
Gol Maal Movie and its All Remake की बात हो रही है तो आपको बता दें Tamil रीमेक के बाद 1990 में गोल माल फिल्म का रीमेक बना Kannada भाषा में जिसका नाम था Aasegobba Meesegobba.
फिल्म में Shiva Rajkumar लीड रोल में नजर आये थे. इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. साथ ही बाकि फिल्मों की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थी.
3. Simhavalan Menon (1995)
दोस्तों, Tamil और Kannada रीमेक के बाद Bollywood फिल्म गोल माल का रीमेक Malayalam लैंग्वेज में बनाया गया था. 1995 में ये फिल्म Simhavalan Menon टाइटल के साथ रिलीज़ की गई थी. फिल्म में लीड रोल में Jagadish नजर आये थे.
Gol Maal की बाकि रीमेक की तरह इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया. क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से इस फिल्म को मिक्स रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
4. Chor Machaaye Shor (2002)
दोस्तों, Interesting Facts about Gol Maal Movie and Its All Remake की बात हो रही है तो आपको बता दें, साल 2002 में Comedy फिल्म Chor Machaaye Shor रिलीज़ हुई थी. फिल्म में लीड रोल में Bobby Deol नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन David Dhawan ने किया था.
हालांकि ये फिल्म पूरी तरह Gol Maal की रीमेक नहीं थी लेकिन फिल्म का काफी प्लाट और सीन्स गोल माल से ही कॉपी किये गए थे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Flop रही थी.
5. Bol Bachchan (2012)
दोस्तों, Chor Machaaye Shor की तरह फिल्म Bol Bachchan का भी प्लाट Gol Maal से ही इंस्पायर्ड था. Bol Bachchan 2012 में रिलीज़ हुई थी जिसमे Ajay Devgn और Abhishek Bachchan मेन रोल में नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था Rohit Shetty ने. ऑडियंस को ये फिल्म काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी.
इतना ही नहीं 2013 में ही Telugu फिल्म Masala रिलीज़ हुई थी जो Bol Bachchan की ही ऑफिसियल रीमेक थी. इस फिल्म में Venkatesh और Ram Pothineni लीड रोल में थे. फिल्म की क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से मिक्स रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Average रही थी.
दोस्तों, इन सभी फिल्मों के अलावा 1986 में Malayalam फिल्म Ayalvasi Oru Daridravasi रिलीज़ हुई थी जिसके कई सीन्स Gol Maal से कॉपी किये गए थे.
इसके अलावा 1988 में Gol Maal फिल्म का रीमेक Sri Lanka में Rasa Rahasak नाम से भी बन चुका है.
साथ ही Bollywood फिल्म Coolie No. 1 में Govinda ने भी कुछ-कुछ ऐसा ही रोल निभाया था जैसा कि Amol Palekar साहब ने Gol Maal में निभाया था.
वहीं Shahrukh Khan की फिल्म Rab Ne Bana Di Jodi में भी हमें Gol Maal का तड़का देखने को मिला था.
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. आज की पोस्ट Interesting Facts about Gol Maal Movie and Its All Remake पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.