Nawazuddin Siddiqui की बढीं मुश्किलें, बीवी के बाद अब नौकरानी ने भी लगाए ये आरोप, Watch Video

Nawazuddin Siddiqui की नौकरानी का वीडियो वायरल, दुबई वाले घर से रो-रोकर मांगी मदद

Nawazuddin Siddiqui: दोस्तों, बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. बीवी आलिया के बाद अब नवाजुद्दीन की नौकरानी ने भी उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस मामले पर उनकी नौकरानी ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सभी लोग इस वीडियो के बारे में बातें कर रहे हैं और लगातार वायरल होते जा रहा है.

पहले पत्नी आलिया और अब नौकरानी ने लगाए आरोप

आपको बता दें, Nawazuddin Siddiqui पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बने हए हैं. वैसे तो ये अक्सर अपनी बेहतरीन अदाकारी लिए चर्चा में रहते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. इन ख़बरों की वजह से इनकी इमेज लगातार घटती ही जा रही है. कुछ टाइम पहले घरेलू विवाद के चलते इन पर इनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए थे अब इनकी नौकरानी ने भी आरोप लगाये हैं.

हाल ही में नवाजुद्दीन की नौकरानी का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो रो रोकर अपनी आपबीती दुनिया के सामने बयां कर रही है. दरअसल ये लड़की नवाजुद्दीन के दुबई वाले घर में काम करती है और अपना नाम सपना बता रही है.

Nawazuddin Siddiqui की पत्नी अलिया के वकील ने शेयर किया वीडियो

दरअसल, जिस वीडियो की बात हो रही है वो वीडियो किसी और ने नहीं बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी के वकील रिजवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो पोस्ट में वकील ने एक लंबा-चौड़ा स्टेटमेंट भी जारी किया है, जिसमें बताया है कि नवाज ने सपना की हायरिंग गलत तरीके से की है.

साथ में वकील ने ये भी दावा किया है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दुबई के रिकॉर्ड में सपना को एक अज्ञात कंपनी में सेल्स मैनेजर की नौकरी पर कार्यरत बताया है जोकि सरासर गलत है. जबकि, असल में नवाजुद्दीन सपना को अपने बच्चों की देखरेख के लिए वहां रखा था.

सपना वीडियो में रोते-बिलखते कह रही हैं कि, वह दुबई वाले घर में बिना-खाए पिए जिंदगी जी रह रही है. साथ ही नवाज ने उन्हें इस हाल में वहां अकेला छोड़ा हुआ है और उसे सैलेरी भी नहीं दी गई है. ऐसे में उसका गुजर बसर करना मुस्किल हो रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बच्चे उस वक्त दुबई में रह रहे थे और उनकी देखभाल के लिए सपना वहां रहती आ रही है. लेकिन अब नवाजुद्दीन के बच्चे दुबई से इंडिया वापिस आ गए हैं. अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर आरोप लगाते हुए वकील ने लिखा है.

इन्हें भी पढ़ें :

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role | No. 1 is Everyone’s Favorite

Interesting Facts about Golmaal Fun Unlimited and It’s All Sequel

Vaathi Movie Review in Hindi: अपने स्टूडेंट्स के साथ हाई स्कोर करने में कामयाब हुए Dhanush लेकिन..

आलिया के वकील ने Nawazuddin Siddiqui पर शेयर किया स्टेटमेंट

‘सपना को गलत तरीके से हायर किया था जिसके बाद उन्हें दुबई भेजा गया था. इतना ही नहीं सरकारी रिकॉर्ड में लिखा है कि सपना एक सेल्स मैनेजर के तौर पर दुबई गई थी, लेकिन दुबई में वो नवाज के घर हाउसहेल्प का काम करती है. सपना की हायरिंग के बाद उन्हें सैलरी भी नहीं दी गई. जब से बच्चे इंडिया लौटे हैं तभी से उनको दुबई वाले घर में अकेला छोड़ा हुआ है.’

वीडियो में सपना ने गुहार लगाई है कि उनकी सैलरी ना मिलने की वजह से ना वह कुछ खा पा रही हैं और ना ही बिजली का बिल समय पर दिया जा रहा है. आने वाले 2 से 3 दिनों में उनको वो घर खाली करना पड़ सकता है. इसके अलावा उन्होंने रोते-बिलखते गुहार लगाई कि, जल्द से जल्द उन्हें भारत वापिस लाया जाए.

पिछले दिनों Nawazuddin Siddiqui की पत्नी ने भी लगाए थे आरोप

इन सब के अलावा पिछले दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने भी नवाज पर सोशल कई गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था और नवाज और उनकी मां पर शोषण करने के आरोप लगाए थे. पिछले दिनों ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो पर कुछ लोग उनके खिलाफ थे जबकि कुछ लोगों ने नवाज का सपोर्ट किया था.

घरेलू मामले में नवाज ने भी दिया था जवाब

इस पूरे मामले पर नवाज भी अपना बयान दे चुके हैं. पिछली बार उन्होंने कहा था कि आलिया उनसे काफी टाइम पहले अलग हो चुकी हैं लेकिन अब प्रॉपर्टी और बंगले पर गैरकानूनी रूप से अधिकार जमाने के लिए ये सब कर रही है. हालांकि ये मामला अभी पूरी तरह नाजुक है जो सुलझने के नाम नहीं ले रहा है. नवाजुद्दीन के फैंस यही गुजारिश कर रहे हैं कि जवाज का ये मामला जल्दी ही सुलझ जाए.

ये हैं Nawazuddin Siddiqui के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

दोस्तों, जहां निजी जिंदगी में Nawazuddin Siddiqui मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, वहीं प्रशंसकों के लिए उनकी फिल्मों की लाइन लगी हुई है. फिलहाल में उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘हड्डी’ चर्चा में है. इसके अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में भूमि पेडनेकर के साथ ‘अफवाह’ है जो जल्द रिलीज होने वाली है.

इन सब के अलावा उनकी आने वाली फिल्मों में ‘टीकू वेड्स शेरू’, ‘बोले चूड़ियां’, ‘नूरानी चेहरा’ और ‘अद्भुत’ भी शामिल हैं. इनमे से कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है जाकी कुछ कम्पलीट हो चुकी हैं. आपको बता दें, इनमे से ज्यादातर फिल्में OTT रिलीज़ हैं.

दोस्तों, Nawazuddin Siddiqui के इस पूरे मामले में आपकी क्या राय है? साथ ही इस पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment