Did you know? EP06 : Bollywood की Remake हैं Rajnikanth की ये 10 Popular फिल्में
Rajinikanth Remake Movies: दोस्तों, Film Stars की रीमेक मूवीज के अगले एपिसोड में आप सभी का फिर से वेलकम है. आज इस 6th एपिसोड में हम Tamil सुपरस्टार Rajnikanth सर की Top 10 Popular Movies के बारे में बात करने वाले हैं जो वास्तव में Bollywood फिल्मों की रीमेक हैं. आज का ये आर्टिकल काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
Rajinikanth Remake Movies पर हमने एक वीडियो भी बनाया है – देखिये वीडियो :
दोस्तों, ये आर्टिकल स्टार्ट करने से पहले आपको बता दूं कि फिल्म स्टार्स की रीमेक मूवीज पर इससे पहले मैं 5 आर्टिकल आलरेडी लिख चुका हूँ. इनमें Govinda, Akshay Kumar, Salman Khan, Ajay Devgn और Shah Rukh Khan हैं जिनकी रीमेक फिल्मों पर मैं ऑलरेडी डिटेल मैं आर्टिकल लिख चुका है. इन आर्टिकल्स का लिंक आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेगा. आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.
Rajinikanth Remake Movies: Rajinikanth’s Top 10 Popular Movies, which were remade from Bollywood Film Industry
1. Billa (1980)
लिस्ट में पहला नाम है Tamil फिल्म Billa का जोकि 1980 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में लीड रोल में Rajinikanth ही नजर आये थे. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और ये फिल्म South के कई थियेटरों में 25 हफ़्तों से भी ज्यादा चली थी. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster डिक्लेअर किया गया था.
आप में से काफी लोग जानते होंगे लेकिन जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें बता देता हूँ कि ये फिल्म 1978 में रिलीज़ हुई Amitabh Bachchan स्टारिंग Don की ऑफिसियल रीमेक थी.
बता दें, बिग बी की तरह रजनीकांत सर का स्टारडम भी इस फिल्म से काफी बढ़ गया था और ये फिल्म इनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. बाद में इस फिल्म को ‘मैं इंतकाम लूँगा’ नाम से Hindi में भी डब किया गया था.
2. Thee (1981)
दोस्तों, 1981 में Thee नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म 1975 में रिलीज़ हुई बिग बी की ही फिल्म Deewaar की रीमेक थी. हालांकि दीवार ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे लेकिन इस फिल्म को उतना अच्छा रिस्पोंस नहीं मिल पाया.
ऑडियंस ने इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया. इसी वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और FLop हो गई थी.
3. Thillu Mullu (1981)
Rajinikanth Remake Movies की लिस्ट में अगली फिल्म है Thillu Mullu जिसे रिलीज़ किया गया था 1981 में. ये Tamil लैंग्वेज में बनी एक कॉमेडी फिल्म थी जिसमे लीड रोल में नजर आये थे Rajinikanth. शायद आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 1979 में रिलीज़ हुई Bollywood की एवरग्रीन कॉमेडी फिल्म Gol Maal की ऑफिसियल रीमेक थी.
दोस्तों, वैसे तो उस दौरान रजनी सर अपने एक्शन के लिए जाने जाते थे लेकिन Thillu Mullu फिल्म से उन्होंने साबित कर दिया कि वो बड़े पर्दे पर कुछ भी कर सकते हैं. फिल्म में रजनीकांत की परफॉरमेंस ऑडियंस को बेहद पसंद आई और और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही थी.
4. Naan Mahaan Alla (1984)
1984 में Tamil फिल्म Naan Mahaan Alla रिलीज़ हुई थी. ये एक एक्शन फिल्म थी जोकि 1978 में रिलीज़ हुई Shatrughan Sinha स्टारिंग Bollywood फिल्म Vishwanath की रीमेक थी.
जहाँ Vishwanath बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी, वहीँ रजनीकांत स्टारिंग Naan Mahaan Alla ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही.
5. Maaveeran (1986)
दोस्तों, Tamil फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर Rajasekhar साहब ने Rajinikanth के लिए फिल्म Maaveeran बनाई थी जोकि 1986 में रिलीज़ की गई थी. बहुत कम लोग जानते होंगे कि ये फिल्म 1985 में रिलीज़ हुई Amitabh Bachchan स्टारिंग Bollywood फिल्म Mard की ऑफिसियल रीमेक थी.
आप सभी लोग जानते होंगे कि Mard ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. इसी के चलते रजनी सर की फिल्म Maaveeran से भी ऑडियंस को काफी उम्मीदें थीं लेकिन फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई. इसका रिजल्ट ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई.
इन्हें भी देखें :
Interesting Facts about Gol Maal Movie and Its All Remake
Interesting Facts about Deewaar Movie and Its All Remake
Interesting Facts about Drishyam Movie and Its All Remake
6. Mr. Bharath (1986)
Rajinikanth Remake Movies की लिस्ट में अगली रीमेक है Mr. Bharath जोकि रिलीज़ हुई थी 1986 में. फिल्म में लीड रोल में नजर आये थे Rajnikanth और Sathyaraj. दोस्तों, इस फिल्म का प्लाट भी ओरिजिनल नहीं था. आप में से काफी कम लोग ये बात जानते होंगे कि ये फिल्म 1978 में रिलीज़ हुई Yash Chopra के डायरेक्शन में बनी फिल्म Trishul की रीमेक थी. त्रिशूल में Amitabh Bachchan, Shashi Kapoor और Sanjeev Kumar जैसे कई बड़े सितारे नजर आये थे.
Trishul को ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी Superhit रही थी. साथ ही Muqaddar Ka Sikandar के बाद ये उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी. इसके अलावा बात करें रजनीकांत स्टारिंग Mr. Bharath की तो इस फिल्म को भी ऑडियंस ने खूब प्यार दिया और बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी Hit रही थी.
7. Viduthalai (1986)
इन सब के अलावा साल 1986 में Sivaji Ganesan, Rajinikanth और Vishnuvardhan स्टारिंग Viduthalai रिलीज़ हुई थी. शायद आपको नहीं मालूम होगा लेकिन ये फिल्म 1980 में रिलीज़ हुई Firoz Khan और Vinod Khanna स्टारिंग Hindi फिल्म Qurbani की ऑफिसियल रीमेक थी.
आपकी जानकारी के लिए बाते दें कि क़ुरबानी फिल्म का डायरेक्शन और प्रोडक्शन का काम खुद Firoz Khan ने ही किया था. हालांकि Qurbani की स्टोरी भी ओरिजिनल नहीं थी. बल्कि इसका कुछ प्लाट 1972 में रिलीज़ हुई Italian Action Crime फिल्म The Master Touch से इंस्पायर्ड था.
हालांकि Qurbani उस टाइम पर बड़ी Blockbuster साबित हुई जिसने उस टाइम कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाये थे. इतना ही नहीं इस फिल्म का नाम Bollywood की कल्ट फिल्मों के बीच भी लिया जाता है. लेकिन रजनी सर की फिल्म Viduthalai ऑडियंस को जुटाने में नाकामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह Flop साबित हुई.
8. Velaikkaran (1987)
दोस्तों, अब बात करेंगे 1987 में रिलीज़ हुई Action-Comedy फिल्म Velaikkaran के बारे में. इस फिल्म में Rajnikanth के साथ Sarath Babu भी मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी. इतना ही नहीं इस फिल्म ने उस साल कई अवॉर्ड भी जीते थे.
आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि Velaikkaran 1982 में रिलीज़ हुई Bollywood फिल्म Namak Halaal की ऑफिसियल रीमेक थी. नमक हलाल में Amitabh Bachchan और Shashi Kapoor लीड रोल में थे और फिल्म का डायरेक्शन किया था Prakash Mehra साहब ने.
Namak Halaal को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया था. जबकि रजनी सर की फिल्म Velaikkaran को भी ऑडियंस ने खूब प्यार दिया था और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.
9. Dharmathin Thalaivan (1988)
1988 में Tamil फिल्म Dharmathin Thalaivan रिलीज़ की गई थी. फिल्म में लीड रोल में Rajnikanth और Prabhu नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन किया था Tamil सिनेमा के जाने माने डायरेक्शन S.P. Muthuraman ने.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Dharmathin Thalaivan 1978 में रिलीज़ हुई Bollywood फिल्म Kasme Vaade की रीमेक थी. Kasme Vaade की बात करें तो इस फिल्म में Amitabh Bachchan लीड रोल में नजर आये थे.
Kasme Vaade ऑडियंस के बीच काफी पसंद की गई थी जिसे बॉक्स ऑफिस पर Semi-Hit डिक्लेअर किया था. इसके अलावा बात करें रजनी सर की फिल्म Dharmathin Thalaivan की तो ये फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई और बॉक्स ऑफिस पर Flop हो गई.
10. Panakkaran (1990)
दोस्तों, Rajinikanth Remake Movies की इस लिस्ट में 10वीं और आखिरी फिल्म है Panakkaran जो साल 1990 में रिलीज़ की गई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन किया था South फिल्मों के One of the Finest डायरेक्टर P. Vasu साहब ने और फिल्म में Rajinikanth और Gautami लीड रोल में नजर आये थे.
आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि Panakkaran का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म 1981 में रिलीज़ हुई Bollywood फिल्म Laawaris की ऑफिसियल रीमेक थी. Laawaris की बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन किया था Prakash Mehra साहब ने और फिल्म में लीड रोल में नजर आये थे Amitabh Bachchan.
दोस्तों, बात करें इन दोनों फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की तो जहाँ Laawaris बॉक्स ऑफिस पर Superhit रही थीं वहीँ Rajnikanth स्टारिंग Panakkaran को भी ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म Blockbuster रही थी.
Special Request:
इनमे से आपने कौन-कौन सी फिल्में देखी हैं और किस फिल्म में इनकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. साथ ही Rajinikanth Remake Movies पर लिखा गया ये आर्टिकल पसंद आया हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.