2018 Movie: 2023 में 2018 नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जोकि मलयालम भाषा में बनी एक मल्टीस्टारर फिल्म थी. इस फिल्म में Kunchacko Boban, Tovino Thomas, Asif Ali, Vineeth Sreenivasan, Narain और Lal जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन Jude Anthany Joseph ने किया था. उस टाइम पर ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और अपने कंटेंट के दम पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी तगड़ी कमाई की.
2018 में आई केरल फ्लड पर है आधारित
आपमें से काफी लोग जानते होंगे कि साल 2018 में केरल में बढ़ आई थी जिसमे काफी जान और माल की हानि हुई थी. इस क्षति से उभरने के लिए वहां के लोगों को कई साल लगे. इसके अलावा बढ़ के दौरान कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना ही लोगों की मदद की और कई जानें बचाईं. मलयालम फिल्म 2018 इसी घटना पर बेस्ड थी.
South OTT Release This Week: Devara से लेकर Vettaiyan तक इस हफ्ते ओटीटी पर देखिये ये शानदार फिल्में
2018 Movie बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
ऑडियंस की तरफ से फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 176 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं फिल्म के बजट के बारे में बात करें तो फिल्म का कुल बजट महज 26 करोड़ रूपये था. इन सब के अलावा ये मलयालम भाषा में बनी टॉप 10 प्रॉफिटेबल फिल्मों में भी शामिल हुई थी. साथ ही फिल्म को उस साल कई अवॉर्ड भी दिए गए.
हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है
इस फिल्म को मलयालम लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, तेलुगु और कन्नड़ा में भी रिलीज़ किया गया था. अगर आपने ये फिल्म अभी तक नहीं देखी है तो जरूर देखें. बल्कि आपको ये फिल्म एक बार जरूर देखनी चाहिए. वैसे हिंदी वर्जन में ये फिल्म आपको Sony LIV पर मिल जाएगी.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने मलयालम फिल्म 2018 देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Packachange I’m often to blogging and i really appreciate your content. The article has actually peaks my interest. I’m going to bookmark your web site and maintain checking for brand spanking new information.