-: Title Ek Film Anek :-
Bollywood Movies with Same Name but Different Story: एक जैसे टाइटल के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक कई फिल्में बन चुकी हैं. बस फर्क रहा तो इनकी स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट या फिर टॉपिक का. लेकिन इनमे से कुछ फिल्में सक्सेसफुल रही तो कुछ फिल्मों को ऑडियंस ने नकार दिया. आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनके टाइटल को लेकर कई फिल्में बनी लेकिन इनकी स्टोरीलाइन अलग थी.
You can watch video also
Top 10 Bollywood Movies with Same Name but Different Story
Dilwale
सबसे पहले बात करेंगे फिल्म दिलवाले के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 1994 में. फिल्म में अजय देवगन और सुनील शेट्टी मेन रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.
इसके बाद 2015 में रोहित शेट्टी ने दिलवाले नाम से एक फिल्म बनाई जिसमे शाहरुख खान और वरुण धवन को देखा गया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई.
Aankhen
अगली फिल्म है आँखें. बॉलीवुड में आँखें टाइटल के साथ टोटल 4 फिल्में बन चुकी हैं. इनमे से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी 1950 में जिसमे भारत भूषण मेन रोल में थे. फिल्म काफी अच्छी रही और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.
इसके बाद साल 1968 में भी आखें नाम से ही एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसमे धर्मेंद्र लीड रोल में नजर आये थे. ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और उस साल की मोस्ट प्रॉफिटेबल फिल्म भी बनी.
इसके बाद 1993 में भी आँखें आई जिसमे गोविंदा और चंकी पांडे को देखा गया. फिल्म में गोविंदा डबल रोल में नजर आये थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी मिली और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी.
2002 में भी आँखें टाइटल के साथ एक फिल्म रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, अर्जुन रामपाल और अमिताभ बच्चन को देखा गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई लेकिन बाद में इसे टीवी पर खूब पसंद किया गया और आज भी ये लोगों की फेवरेट फिल्मों में से एक है.
Golmaal
अब बात करेंगे फिल्म गोलमाल के बारे में. बॉलीवुड में गोलमाल नाम से अभी तक 2 फिल्में बन चुकी हैं. इनमे से सबसे पहले साल 1979 में गोलमाल रिलीज़ हुई थी जिसमे अमोल पालेकर लीड रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को इतना पसंद आई कि बाद में इसे कल्ट का स्टेटस सभी दिया गया. ऑडियंस आज भी इस फिल्म को देखना पसंद करती है.
2006 में भी कॉमेडी फिल्म गोलमाल रिलीज़ हुई थी जिसका डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था. फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, तुषार कपूर और शरमन जोशी मेन रोल में थे. ऑडियंस के बीच ये फिल्म काफी पॉपुलर हुई और इसी वजह से अभी तक इसके 3 सीक्वल भी बनाए जा चुके हैं जिनके बारे में डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. वैसे इस सीरीज का चौथा सीक्वल भी पाइपलाइन में है जो इसी साल रिलीज़ किया जा सकता है.
Hera Pheri
अगला टाइटल है हेरा फेरी. सबसे पहले 1976 में हेरा फेरी नाम से एक फिल्म आई थी जिसमे विनोद खन्ना और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे. फिल्म को डायरेक्ट किया था प्रकाश मेहरा साहब ने. ऑडियंस को फिल्म काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.
इसके बाद साल 2000 में भी हेरा फेरी नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी. ये भी एक कॉमेडी फिल्म थी लेकिन स्टोरीलाइन काफी अलग थी. फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल मेन रोल में थे. हेरा फेरी 1989 में आई मलयालम फिल्म राम जी राव स्पीकिंग की ऑफिसियल रीमेक थी और हेरा फेरी के अलावा भी इस फिल्म के कई रीमेक बन चुके हैं जिनके बारे में हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं. एक बार जरूर देखें.
बात करें फिल्म हेरा फेरी को तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कामयाब तो नहीं हो पाई लेकिन बाद में टीवी पर इसे इतना पसंद किया गया कि इसे कल्ट का स्टेटस दिया गया.
Baadshah
अब बात करेंगे बादशाह नाम की फिल्म को बारे में. सबसे पहले 1964 में बादशाह नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसमे दारा सिंह लीड रोल में थे. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं.
दूसरी फिल्म की बात करें तो 1999 में एक और बादशाह आई थी. इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे और इस फिल्म का कुछ प्लाट और काफी सीन्स हॉलीवुड फिल्म Nick of Time, Rush Hour और Mr. Nice Guy से कॉपी किये गए थे. बादशाह बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई लेकिन बाद में इसे टीवी पर काफी पसंद किया गया.
Dosti
बॉलीवुड में दोस्ती नाम से भी अभी तक दो फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. पहली फिल्म 1964 में आई थी जिसमे सुशील कुमार सोम्या और सुधीर कुमार सावंत लीड रोल में थे. ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को शानदार रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही. फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी. इतना ही नहीं फिल्म को उस साल 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे.
2005 में भी एक फिल्म दोस्ती आई थी जिसमे अक्षय कुमार और बॉबी देओल को देखा गया था. लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई.
Agent Vinod
अगली फिल्म है एजेंट विनोद. सबसे पहले 1977 में एजेंट विनोद नाम से एक फिल्म आई थी. इस फिल्म में महेंद्र संधु लीड रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.
इसके बाद साल 2012 में भी इसी टाइटल के साथ एक फिल्म रिलीज़ की गई जिसमे सैफ अली खान को मेन रोल में देखा गया था. फिल्म में एक्शन सीक्वेंस काफी अच्छे थे लेकिन स्क्रीनप्ले और राइटिंग के चलते ऑडियंस ने फिल्म को रिजेक्ट कर दिया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल नहीं हो पाई.
Deewaar
दोस्तों, 1975 में दीवार नाम से क्लासिक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसे दुनियाभर में खूब पसंद किया गया. यश चोपड़ा साहब के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर मेन रोल में थे. ऑडियंस को फिल्म खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकार्ड्स कायम किये. इसके अलावा फिल्म को उस साल 7 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी दिए गए थे.
फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके कई भाषाओँ में रीमेक भी बन चुके हैं और इसके बारे में डिटेल में एक आर्टिकल लिखा जा चुका है. इंटरेस्टेड हैं तो एक बार जरूर चेकआउट करें.
इसके अलावा दूसरी दीवार 2004 में रिलीज़ की गई थी और मजे की बात ये है कि इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन को ही देखा गया था. हालांकि पिछली फिल्म से इसका कोई कनेक्शन नहीं था. वैसे फिल्म में बिग बी के अलावा अक्षय खन्ना और संजय दत्त भी नजर आये थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई.
Baaghi
इस लिस्ट में अगला टाइटल है बागी. इसमें पहली फिल्म 1990 में आई थी. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.
इसके बाद साल 2000 में भी बागी नाम से एक फिल्म आई थी जिसमे संजय दत्त को देखा गया था. ये फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी नाकामयाब रही.
टाइगर श्रॉफ स्टारिंग बागी भी आप सभी ने जरूर देखी होगी. ये फिल्म 2016 में आई थी जोकि तेलुगु फिल्म वर्षम की ऑफिसियल रीमेक थी और वर्षम के सभी रीमेक पर भी डिटेल में एक आर्टिकल आपको हमारी वेबसाइट में मिल जायेगा. एक बार जरूर देखें. वैसे बात करें टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी की तो ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इतना ही नहीं इस फिल्म की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इसके 2 सीक्वल भी बनाए जा चुके हैं.
Kshanam Movie Remake – Interesting Facts about Kshanam Movie & It’s all 3 Remake
Dostana
लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है फिल्म दोस्ताना का. दोस्ताना नाम से बॉलीवुड में पहली फिल्म 1980 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा मेन रोल में थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही और उस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी.
दोस्तों, 2008 में दोस्ताना नाम से एक फिल्म रिलीज़ की गई थी जिसमे अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और प्रियंका चोपड़ा मेन रोल में थे. फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन के अंडर बनाया गया था जिसे ऑडियंस की तरफ से ठीक ठाक रिस्पोंस मिला. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अपना बजट निकालने में कामयाब रही थी.
Special Request
दोस्तों, इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.