Swarg Movie Facts and Its All 4 Remakes – Indra Bhavanam, Annadata, Izzatdar, Mehrban | Govinda | Rajesh Khanna | Juhi Chawla

-: Film Ek Remake Anek :-

Swarg Movie Facts and Its All 4 Remakes: दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड फिल्म Swarg की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो चलिए सबसे पहले फिल्म ‘Swarg’ के बारे में बात करते हैं.

Swarg हिंदी लैंग्वेज में बनी ये एक Family-Drama फिल्म थी जो 2 May 1990 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Rajesh Khanna, Govina और Juhi Chawla जैसे कई बड़े एक्टर्स नजर आये थे. इस फिल्म का डायरेक्शन Bollywood फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर David Dhawan ने किया था. आप में से जिन लोगों ने Sunil Dutt स्टारर Bollywood फिल्म Mehrban देखी है उन्हें पता होगा कि स्वर्ग फिल्म का प्लाट मेहरबान से काफी इंस्पायर्ड था. मेहरबान साल 1967 में रिलीज़ हुई थी.

इतना ही नहीं Mehrban फिल्म का कांसेप्ट भी ओरिजिनल नहीं था बल्कि ये फिल्म साल 1960 में रिलीज़ हुई Tamil फिल्म Padikkadha Medhai की ऑफिसियल रीमेक थी. दोस्तों, रीमेक की कहानी यहीं ख़त्म नहीं होती बल्कि ये तमिल फिल्म भी साल 1953 में रिलीज़ हुई Bengali फिल्म Jog Biyog की ऑफिसियल रीमेक थी.

You can watch video also

ये लोग कितना कॉपी करते हैं इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. खैर आज हम Swarg फिल्म के बारे में बात करने आये हैं तो इसी के बारे में बात करेंगे. Swarg फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को ऑडियंस ने काफी अच्छा रिस्पोंस दिया था. इसके अलावा पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 6.7/10 की रेटिंग दी हुई है.

Swarg Movie Facts and Its All 4 Remakes

दोस्तों, स्वर्ग के साथ इसी हफ्ते Anil Kapoor की फिल्म Ghar Ho To Aisa भी रिलीज़ हुई थी जिसकी वजह से स्वर्ग की कमाई पर असर देखने को मिला था. लेकिन इसके बावजूद स्वर्ग ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही.

इतना ही नहीं फिल्म में दिखाए गए राजेश खन्ना और गोविंदा के दमदार डायलॉग्स और फिल्म की जबरदस्त स्टोरी की वजह से टीवी पर आज भी इस फिल्म को काफी अच्छी टीआरपी मिलती है.

Govinda Remake Movies: हॉलीवुड और साउथ की रीमेक हैं गोविंदा की ये 10 सुपरहिट फिल्में

इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म को करीब 2 करोड़ रूपये के बजट के साथ बनाया गया था जबकि इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 6 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया था.

इसके अलावा इस फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बिज़नेस लगभग 14 करोड़ रूपये के आस पास हुआ था. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Hit डिक्लेअर किया गया था.

दोस्तों, Swarg फिल्म की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक Telugu और Bengali लैंग्वेज के अलावा Nepal और Bangladesh में भी कुल मलाकर इस फिल्म के 4 रीमेक बन चुके हैं. आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.

Swarg (1990) Movie Remade Into 4 Languages – Complete List

Indra Bhavanam (1991)

Swarg फिल्म का पहला रीमेक साल 1991 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Indra Bhavanam नाम से रिलीज़ की गई थी जिसमे लीड रोल में Krishna नजर आये थे. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी इन्होने खुद ही किया था. फिल्म में Rajesh Khanna वाला किरदार Krishnam Raju ने निभाया था जबकि Govinda वाले रोल में Krishna नजर आये थे. ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से उतना अच्छा रिप्सोंस नहीं मिल पाया.

फिल्म ऑडियंस को जुटाने में कामयाब नहीं हो पाई. इसका नतीजा ये निकला कि ये फिल्म अपना बजट भी निकाल पाई और Flop हो गई.

Vaastav Movie Facts and All 3 Remakes: Bhavani | Bhagavan Dada | Don Chera | Sanjay Dutt

Annadata (2002)

Telugu रीमेक के बाद Swarg फिल्म का दूसरा रीमेक Bengali लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Annadata नाम से रिलीज़ हुई थी जिसमे Prosenjit Chaterjee, Sreelekha Mitra और Abdur Razzak लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म में Rajesh Khanna वाले रोल में Abdur Razzak नजर आये थे जबकि Govinda वाले रोल में Prosenjit Chaterjee को देखा गया था. इस फिल्म को ओरिजिनल फिल्म Swarg की तरह ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था.

साथ ही मैक्सिमम क्रिटिक्स की तरफ से भी इस फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले थे जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिला. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को Superhit डिक्लेअर किया गया था.

Sneher Protidan (2003)

Telugu और Bengali रीमेक के बाद Swarg फिल्म का तीसरा रीमेक Bangladesh में Bengali लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Sneher Protidan नाम से साल 2003 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Ranjit Mallick, Prosenjit Chaterjee और Jisshu Sengupta जैसे कई एक्टर्स नजर आये थे.

इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से मिला जुला रिस्पोंस मिला था. इसके अलावा ये फिल्म ऑडियंस के बीच भी ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाई. कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी.

A Wednesday Movie Interesting Facts and All 3 Remakes | Unnaipol Oruvan | Eeenadu | A Common Man

Izzatdaar

इन सब के अलावा Swarg फिल्म का चौथा और आखिरी रीमेक Nepali लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Izzatdaar नाम से रिलीज़ की गई थी. फिल्म में लीड रोल में Rajesh Hamal, Biraj Bhatt और Arjun Karki नजर आये थे.

इस फिल्म की स्टोरी के साथ-साथ मैक्सिमम डायलॉग्स पूरी तरह गोविंदा स्टारर स्वर्ग से कॉपी की गई थी. इस फिल्म को भी ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था.

Special Request:

इनमे से आपने कौन-कौन सी फ़िल्में देखी हैं और इनमे से किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Swarg Movie Facts and Its All 4 Remakes – Indra Bhavanam, Annadata, Izzatdar, Mehrban | Govinda | Rajesh Khanna | Juhi Chawla”

Leave a Comment