Toxic First Look: इस खास मौके पर रिलीज होगा यश की टॉक्सिक का फर्स्ट लुक

Toxic First Look: कनाडा सुपरस्टार यश अपनी पिछली फिल्मों केजीएफ और केजीएफ 2 के बाद दुनिया भर में काफी पॉपुलर हो गए हैं. यश के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन्हीं फिल्मों में से एक फिल्म है टॉक्सिक जो कि इसी साल अप्रैल के महीने में रिलीज होने वाली है. आज यानी की 6 जनवरी 2025 को फिल्म टॉक्सिक का एक फोटो जारी किया गया है.

इस तस्वीर में यश एक विंटेज कर के पास टोपी लगाकर खड़े हैं. साथ में स्मोकिंग करते हुए भी नजर आ रहे हैं. यश का लुक बेहद ही यूनिक लग रहा है और इस तस्वीर को शेयर करते हुए यश ने लिखा है “उसे फ्री कर रहा हूं”. बस इतना कह कर ही यश ने अपने फैंस के लिए एक सरप्राइज छोड़ दिया है. क्योंकि आने वाली 8 जनवरी को 10:25 पर सुबह फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया जाएगा.

Toxic First Look

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

Sky Force Trailer: पाकिस्तान में फंसे वीर पहाड़िया को वापिस लायेंगे अक्षय कुमार, देखिये स्काई फोर्स का रौंगटे खड़े करने वाला ट्रेलर

इस खासे मौके पर रिलीज़ होगा टॉक्सिक का फर्स्ट लुक

आपको बता दे 8 जनवरी 2025 को यश का जन्मदिन है और वह अपने 39वें जन्मदिन पर अपने फैंस को यह सरप्राइज देने वाले हैं. तो कहने का मतलब है कि इसी दिन यश के बर्थडे के खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्म टॉक्सिक का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी कर दिया जाएगा.

Toxic Movie Detail

यश की फिल्म टॉक्सिक के बारे में बात करें तो यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी जिसमें यश अलग ही अवतार में नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन गीतु मोहनदास कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर के तहत बनाया जा रहा है. इन सबके अलावा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म में यश के अलावा कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरेशी भी नजर आने वाली है.

Special Request

दोस्तों, यश की फिल्म टॉक्सिक को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment