Thandel Movie Plot is inspired by a True Story
Thandel: नागा चैतन्य और साई पल्लवी अपनी आने वाली फिल्म थंडेल को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह एक लव एक्शन ड्रामा फिल्म है जो कि साल 2018 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म का डायरेक्शन Chandoo Mondeti ने किया है और फिल्म को Bunny Vasu ने प्रोड्यूस किया है. चलिए फिल्म के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं.
Thandel फिल्म की कहानी
दरअसल भारतीय मछुआरों को पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था और उन्हें जेल में डाल दिया था. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि उस समय की विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज ने उन सभी भारतीयों को पाकिस्तान से निकालने के लिए दिन रात एक कर दिए थे लेकिन उनके निधन के बाद उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने सुषमा स्वराज का अधूरा काम पूरा करने की ठानी और उन 22 मछुआरों को वापसी लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
View this post on Instagram
दिखाई जाएगी ओरिजिनल फुटेज
कुछ टाइम पहले ही फिल्म के प्रोड्यूसर बनी वासु ने इस बारे में खुलासा किया है की फिल्म थंडेल के लिए उन्होंने बांसुरी स्वराज से उस समय की ओरिजिनल फुटेज इस्तेमाल करने की परमिशन ले ली है और इसके लिए सुषमा स्वराज के परिवार वाले आसानी से मान भी गए थे. फिल्म बनाने के लिए उनके साथ देने को लेकर बनी वासु ने बांसुरी स्वराज के पूरे परिवार का आभार भी व्यक्त किया है.
थंडेल के बारे में
थंडेल फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी लीड रोल में हैं. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज बना हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर सकती है.
Heartfelt gratitude to @BansuriSwaraj garu for giving us the opportunity to showcase the remarkable work of your mother, the former Central Minister Mrs. @SushmaSwaraj garu, in bringing back the fishermen who were stuck in Pakistani jails in 2017 and 2018 in our #Thandel 🙏
Your… pic.twitter.com/r9tpyg00S5
— Bunny Vas (@TheBunnyVas) January 31, 2025
Krrish 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, Rakesh Roshan ने किया चौंकाने वाला खुलासा
इस दिन होगी थंडेल रिलीज
आपको बता दें, थंडेल 7 फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी जिसे तेलुगु लैंग्वेज के साथ साथ तमिल और हिंदी लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज किया जाएगा.
थंडेल ओटीटी रिलीज
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दे कि थंडेल फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हुए हैं. थियेटर रिलीज के बाद यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी.
Special Request:
दोस्तों, थंडेल (Thandel) फिल्म से आपको कितनी उम्मीदें हैं? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.