Akhanda 2: साल 2021 में नंदमुरी बालाकृष्णा (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म अखंडा रिलीज हुई थी. फिल्म ऑडियंस को इतना पसंद आई कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए थे. अब इस फिल्म के डायरेक्टर बोयापति और लीड हीरो बालाकृष्णा मिलकर इस फिल्म के सीक्वल यानी कि अखंडा 2 (Akhanda 2) की तैयारी में लग गए हैं जिसकी अनाउंसमेंट पहले ही की जा चुकी है.
Aadhi Pinisetty To Play Antagonist Opposite Nandamuri Balakrishna in ‘Akhanda 2’
View this post on Instagram
Badass Ravi Kumar कर रही है जमकर कमाई, तोड़ चुकी है कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स
अखंडा 2 में नजर आएगा ये विलेन
अब इस फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल अखंडा फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई प्रज्ञा अब अखंडा 2 में नजर नहीं आयेंगी. उनकी जगह इस बार संयुक्ता को मौका दिया गया है. इनके अलावा फिल्म में नेगेटिव रोल में बालाकृष्णा (Nandamuri Balakrishna) के अपोजिट आदि पिनिशेट्टी (Aadhi Pinisetty) को देखा जाएगा.
आपको बता दें, आदि पिनिशेट्टी इससे पहले अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सरायनोडू’ (Sarrainodu) में निगेटिव किरदार निभा चुके हैं जो ऑडियंस को काफी पसंद आया था.
View this post on Instagram
अखंडा 2 के बारे में
अखंडा 2 (Akhanda 2) के बारे में बात करें तो यह फिल्म 25 सितंबर 2025 में रिलीज होने वाली है. अखंडा को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज की जाएगी जिसे तेलुगु लैंग्वेज के अलावा हिंदी, तमिल, कनाडा और मलयालम लैंग्वेज के साथ-साथ इंग्लिश भाषा में भी रिलीज किया जाएगा.
अखंडा फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. यही वजह है कि इस फिल्म की पापुलैरिटी को देखते हुए इसके सीक्वल यानी की अखंडा 2 (Akhanda 2) से भी सभी को काफी उम्मीदें हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.
Special Request:
दोस्तों, नन्दमुरी बालाकृष्णा (Nandamuri Balakrishna) की फिल्म अखंडा 2 (Akhanda 2) को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.