Vidaamuyarchi Movie Details in Hindi: Wiki, Trailer, Cast, Release Date, Budget, Story, Remake & Much More

Vidaamuyarchi Movie Details in Hindi: साल 2024 तमिल फिल्म इंडस्ट्री के लिए कुछ खास अच्छा नहीं रहा. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि साल 2025 में ऐसी फिल्में आयेंगी जोकि पिछले साल की भरपाई कर सकें. इसी रेस में अजित कुमार की मच अवेटेड फिल्म विदामुयार्ची का नाम भी शामिल है जोकि इसी हफ्ते रिलीज़ होने जा रही है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है? खैर ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही बता चलेगा लेकिन आज की इस पोस्ट में हम इस फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि स्टारकास्ट, फिल्म का बजट, इसका ट्रेलर और ओटीटी रिलीज़ जैसी तमाम जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे.

Vidaamuyarchi OTT Release

Vidaamuyarchi Movie Details in Hindi

विदामुयार्ची के बारे में

गौरतलब है कि विदामुयार्ची फिल्म का डायरेक्शन Magizh Thirumeni ने किया है जो इससे पहले Thadam, Kalaga Thalaivan और Meaghamann जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. विदामुयार्ची फिल्म में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा और रेजिना कैसेंड्रा जैसे और भी कई सितारे नजर आने वाले हैं.

SSMB29 में John Abraham की धमाकेदार एंट्री, Mahesh Babu और Priyanka Chopra के साथ आयेंगे नजर

इस हॉलीवुड फिल्म से इंस्पायर्ड होगी विदामुयार्ची

इन सब के अलावा आपको ये भी बता दें कि विदामुयार्ची का कांसेप्ट ओरिजिनल नहीं है बल्कि बताया गया है कि ये फिल्म साल 1997 में रिलीज़ हुई हॉलीवुड फिल्म ब्रेकडाउन (Breakdown) से इंस्पायर्ड होगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lyca Productions (@lycaproductions)

Vidaamuyarchi Movie Release Date

विदामुयार्ची की रिलीज़ डेट के बारे में बात करें तो पहले इस फिल्म की रिलीज़ पोंगल 2025 फाइनल की गई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज़ में देरी हुई और इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ानी पड़ी. लेकिन अब ये फिल्म 6 फरवरी 2025 को रिलीज़ की जाएगी जिसकी एडवांस बुकिंग जोरों पर चल रही है.

Kannappa Prabhas Look: रूद्र अवतार में नजर आये प्रभास, फैंस बोल रहे ‘ब्लॉकबस्टर’

Vidaamuyarchi Movie Budget

आपको बता दें अजित कुमार स्टारिंग विदामुयार्ची का बजट 225 से 330 करोड़ के बीच बताया जा रहा है और जिस हिसाब से फिल्म के लिए ऑडियंस का क्रेज दिख रहा है, उस हिसाब से लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Lyca Productions (@lycaproductions)

Vidaamuyarchi OTT Release

विकिपीडिया के मुताबिक अजित कुमार की फिल्म विदामुयार्ची के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने यह डील विदामुयार्ची के मेकर्स से करीब 100 करोड रुपए में की है. हालांकि अभी तक विदामुयार्ची की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्म थिएटर से उतरने के बाद हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.

बाकी फिल्म कितनी अच्छी होती है और कितने दिनों तक थियेटरों में टिकी रहती है? इसके बाद ही इसकी ओटीटी रिलीज़ का खुलासा किया जायेगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि थियेटरों में ये फिल्म अभी सिर्फ तमिल लैंग्वेज में ही रिलीज़ की जा रही है. नेटफ्लिक्स पर इसे तमिल भाषा के साथ-साथ तेलुगु, हिंदी, मलयालम और कन्नाडा में भी रिलीज़ किया जायेगा.

वैसे इस फिल्म से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. देखा जाए तो फिल्म में वो सब कुछ नजर आ रहा है जोकि आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है. एक्शन के साथ-साथ अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और स्टारकास्ट की परफॉरमेंस में दम रहा तो निश्चित तौर पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.

Special Request:

दोस्तों, आपके हिसाब से विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment