Hera Pheri Re-Release: हेरा फेरी होगी दोबारा रिलीज? फिरोज नाडियाडवाला का बड़ा खुलासा

Hera Pheri Re-Release: आज से करीब 25 साल पहले यानी की 31 मार्च 2000 में फिल्म ‘हेरा फेरी’ (Heri Pheri) रिलीज हुई थी जिसे उस समय ऑडियंस की तरफ से उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया. साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई. लेकिन धीरे-धीरे इस फिल्म की पापुलैरिटी इतनी बढ़ी कि बाद में इसे टीवी पर खूब पसंद किया गया. इतना ही नहीं बाद में इसे कल्ट का स्टेटस भी दिया गया.

बन चुका है सीक्वल

साल 2006 में इस फिल्म का सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी’ (Phir Hera Pheri) भी रिलीज हुई थी. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही थी. तब से लेकर अभी तक इस फिल्म के अगले सीक्वल को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं लेकिन अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई थी. लेकिन पिछले दिनों इसके अगले सीव्कल को लेकर अपडेट सामने आया था.

Top 15 Upcoming Sequels in 2024-25 hera pheri 3

Manichitrathazhu Movie Facts and Remake in Hindi | Apthamitra | Chandramukhi | Rajmohol | Bhool Bhulaiyaa

Hera Pheri Re-Release Update

हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इस फिल्म की रि-रिलीज और इसके सीक्वल के बारे में हिंट दिया है. सबसे पहले तो जब फिरोज नाडियाडवाला से ‘हेरा फेरी’ की रि-रिलीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में कहा कि “यह मेरे अकेले का फैसला नहीं है. मैं कागजों में मालिक जरूर हूं, लेकिन इसका फैसला अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी पर भी निर्भर करता है. सभी से सलाह लेने के बाद ही इसके बारे में फैसला लिया जायेगा.”

बॉलीवुड में रि-रिलीज का चलन

आपको बता दें कि बॉलीवुड में पुरानी फिल्मों को दोबारा से रिलीज करने का चलन जोरों पर है. ऐसे में पिछले दिनों रिलीज हुई कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही. इन फिल्मों में ‘सनम तेरी कसम’ और ‘तुम्बाड’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं. ऐसे में अगर कल्ट फिल्म ‘हेरा फेरी’ भी दोबारा रिलीज की जाती है तो उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती है.

Akshay Kumar Upcoming Movies 2023-2024-2025 hera pheri 3

हेरा फेरी के अगले सीक्वल के बारे में बात करें तो कई रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फिल्म के अगले सीक्वल पर काम जारी है और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी को अपने उन्ही किरदारों में देखा जाएगा.

Special Request:

दोस्तों, हेरा फेरी अगर दोबारा रिलीज होती तो आपके हिसाब से ये फिल्म कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment