Top 10 Bollywood Movies with Same Name but Different Story 2

-: Title Ek Film Anek :-

Bollywood Movies with Same Name but Different Story 2: एक जैसे टाइटल के साथ बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अभी तक कई फिल्में बन चुकी हैं. बस फर्क रहा तो इनकी स्टोरीलाइन, स्टार कास्ट या फिर टॉपिक का. लेकिन इनमे से कुछ फिल्में सक्सेसफुल रही तो कुछ फिल्मों को ऑडियंस ने नकार दिया. आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड की उन्ही टॉप 10 फिल्मों के बारे में बात करेंगे जिनके टाइटल को लेकर कई फिल्में बनी लेकिन इनकी स्टोरीलाइन अलग थी.

दोस्तों, ये इस सीरीज का दूसरा पार्ट है. अगर आपने अभी तक पहला पार्ट नहीं देखा है तो जरूर देखें. लिंक आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेगा. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.

You can watch video also

Bollywood Movies with Same Name but Different Story 2

Suhaag

सबसे पहले बात करेंगे फिल्म सुहाग के बारे में जोकि रिलीज़ हुई थी 1979 में. फिल्म में अमिताभ बच्चन और शशि कपूर लीड रोल में थे और फिल्म का डायरेक्शन किया था मनमोहन देसाई साहब ने. फिल्म को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही. इतना ही नहीं ये फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

इसके बाद 1994 में कुक्कू कोहली ने सुहाग नाम से एक फिल्म बनाई जिसमे अक्षय कुमार और अजय देवगन को देखा गया था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों में भी शामिल हुई.

Karz

अगली फिल्म है क़र्ज़. बॉलीवुड में क़र्ज़ टाइटल के साथ टोटल 3 फिल्में बन चुकी हैं. इनमे से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी 1980 में जिसमे ऋषि कपूर मेन रोल में थे. सुभाष घई साहब के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म काफी अच्छी रही और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.

इसके बाद साल 2002 में भी क़र्ज़ नाम से ही एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसमे सनी देओल और सुनील शेट्टी को देखा गया था. ये फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब नहीं हो पाई.

इसके बाद 2008 में भी कर्ज आई जिसमे हिमेश रेशमिया को लीड रोल में देखा गया था. ये ऋषि कपूर स्टारिंग कर्ज की ही ऑफिसियल रीमेक थी. ऑडियंस को ये फिल्म बिलकुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी नाकामयाब रही. हालांकि फिल्म के गाने उस साल काफी पॉपुलर हुए थे.

Top 10 Bollywood Movies with Same Name but Different Story

Talaash

अब बात करेंगे फिल्म तलाश के बारे में. बॉलीवुड में तलाश नाम से अभी तक 3 फिल्में बन चुकी हैं. इनमे से सबसे पहले साल 1969 में तलाश रिलीज़ हुई थी जिसमे राजेंद्र कुमर और शर्मीला टैगोर लीड रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं और बॉक्स ऑफिस पर भी ज्यादा कामयाब नहीं हो पाई.

2003 में भी एक फिल्म तलाश रिलीज़ हुई थी जिसका डायरेक्शन सुनील दर्शन ने किया था. फिल्म में अक्षय कुमार को लीड रोल में देखा गया था. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को कुछ खास रिस्पोंस नहीं मिल पाया और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सक्सेसफुल नहीं हो पाई.

इसके अलावा तलाश टाइटल के साथ आमिर खान भी एक फिल्म में नजर आये थे. ये फिल्म 2012 में आई थी जिसे रीमा कागती ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर और रानी मुखर्जी भी नजर आई थीं. ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही.

Sooryavanshi

अगला टाइटल है सूर्यवंशी. सबसे पहले 1992 में सूर्यवंशी नाम से एक फिल्म आई थी जिसमे सलमान खान लीड रोल में थे. ये फिल्म पुनर्जन्म पर बेस्ड थी लेकिन ऑडियंस नहीं जुटा पाई और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल नहीं हुई.

इसके बाद साल 2021 में भी सूर्यवंशी नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी. ये एक्शन पैक फिल्म थी जिसमे अक्षय कुमार लीड रोल में थे जबकि अजय देवगन और रणवीर सिंह ने कैमियो किया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही.

Top 10 Bollywood Actors Who Played Negative Roles | Bollywood Heroes Turned Villains

Sultan

अब बात करेंगे सुलतान नाम की फिल्मों को बारे में. सबसे पहले 2000 में सुल्तान नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसमे मिथुन दा लीड रोल में थे. फिल्म में धर्मेंद्र भी कैमियो करते नजर आये थे. वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये साल 1999 में रिलीज़ हुई नंद्मुरी बालकृष्णा स्टारिंग तेलुगु फिल्म सुल्तान की ही रीमेक थी. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब नहीं हो पाई.

दूसरी फिल्म की बात करें तो 2016 में एक और सुल्तान आई थी. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे और फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफ़र ने किया था. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म को जबरदस्त कामयाबी मिली. इतना ही नहीं ये फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई आमिर खान स्टारिंग दंगल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी.

Hulchul

दोस्तों, बॉलीवुड में हलचल नाम से भी अभी तक 4 फिल्में रिलीज़ हो चुकी हैं. पहली फिल्म 1951 में आई थी जिसमे दिलीप कुमार मेन रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी सफल रही.

1971 में भी एक फिल्म हलचल आई थी जिसमे O. P. Ralhan लीड रोल में थे. लेकिन ये फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

हलचल नाम से तीसरी फिल्म 1995 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा काजोल और विनोद खन्ना को भी देखा गया था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

2004 में भी हलचल नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी जिसे प्रियदर्शन साहब ने डायरेक्ट किया था. ये एक मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म थी जिसमे अक्षय खन्ना, करीना कपूर, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, परेश रावल, अरशद वारसी और अमरीश पूरी जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.

Top 10 Most Successful Actor-Director Jodis in Bollywood | 10 Best Actor-Director Duos of Bollywood

Farz

अगली फिल्म है फ़र्ज़. सबसे पहले 1967 में फ़र्ज़ नाम से एक फिल्म आई थी. इस फिल्म में जितेंद्र लीड रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी जबरदस्त कामयाब रही.

इसके बाद साल 2001 में भी इसी टाइटल के साथ एक फिल्म रिलीज़ की गई जिसमे सनी देओल मेन रोल में थे. ऑडियंस की तरफ से फिल्म को मिला जुला रिस्पोंस मिला था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.

Kurbaan

दोस्तों, 1991 में कुर्बान नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में सलमान खान लीड रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

इसके अलावा दूसरी कुर्बान 2009 में आई थी. इस फिल्म में सैफ अली खान और करीना कपूर को देखा गया था. फिल्म की रिलीज़ के टाइम काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई.

10 Male Actors Superhit Jodi in Bollywood 2: Bollywood की 10 Superhit जोड़ियां जो सबकी फेवरेट हैं

Shaandaar

इस लिस्ट में अगला टाइटल है शानदार. इसमें पहली फिल्म 1974 में आई थी. इस फिल्म में संजीव कुमार, शर्मीला टैगोर और विनोद मेहरा मेन रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.

इसके बाद साल 1990 में भी शानदार नाम से एक फिल्म आई थी जिसमे मिथुन चक्रवर्ती को लीड रोल में देखा गया था. फिल्म में इनके साथ मिनाक्षी सेशाद्री और जूही चावला भी थीं. फिल्म ऑडियंस को कुछ खास पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

शाहिद कपूर और आलिया भट्ट स्टारिंग शानदार भी आप में से काफी लोगों ने देखी होगी. ये फिल्म 2015 में आई थी. विकास बहल के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू का सामना करना पड़ा. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई.

Mr. X

लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है फिल्म Mr. X का. Mr. X नाम से बॉलीवुड में पहली फिल्म 1957 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में अशोक कुमार मेन रोल में थे. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े अवेलेबल नहीं हैं.

दोस्तों, 1984 में भी Mr. X नाम से एक फिल्म रिलीज़ की गई थी जिसमे अमोल पालेकर लीड रोल में थे. इस फिल्म के बारे में भी ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Mr. X टाइटल के साथ बॉलीवुड में आखिरी फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में इमरान हाश्मी को लीड रोल में देखा गया था. फिल्म को मैक्सिमम नेगेटिव रिव्यू का सामना करना पड़ा और ऑडियंस ने भी फिल्म को पूरी तरह से नकार दिया. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म बुरी तरह से पिट गई.

Special Request

दोस्तों, इनमे से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment