Thandel Movie Review in Hindi: पाकिस्तान में फंसे Naga Chaitanya की प्रेम कहानी क्या होगी पूरी? जानने के लिए देखिये तंडेल

Thandel Movie Review in Hindi: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की मच अवेटेड फिल्म तंडेल आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वैसे तो ये एक तेलुगु फिल्म है लेकिन तेलुगु भाषा के साथ-साथ इसे तमिल और हिंदी में भी रिलीज़ किया गया है. खैर, जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर क्रेज काफी अच्छा देखने को मिल रहा है.

तंडेल फिल्म से सभी को काफी उम्मीदें हैं तो क्या फिल्म उन सभी उम्मीदों पर खरी उतर पाई है या नहीं? आइये तंडेल फिल्म के बारे में डिटेल में चर्चा करते हैं.

Thandel Movie Details in Hindi

Thandel Movie Storyline in Hindi – तंडेल फिल्म की कहानी

तंडेल फिल्म की स्टोरीलाइन पर थोड़ी रोशनी डालें तो ये एक सच्ची घटना पर आधारित है जोकि पहले आँध्रप्रदेश में घटित हो चुकी है. फिल्म में श्रीकाकुलम के रहने वाले एक साहसी और निडर मछुआरा राजू यानी कि नागा चैतन्य और सत्या यानी कि साई पल्लवी की लव स्टोरी दिखाई गई है. दोनों एक दूसरे के बेहद करीब है और दोनों ही एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं. लेकिन इनकी जिंदगी में एक नया मोड़ तब आता है जब राजू को उन सभी मछुआरों के बीच तंडेल यानी कि लीडर की उपाधि से सम्मानित कर दिया जाता है.

राजू के लीडर बनने के बाद सत्या को चिंता होने लगती है और वह राजू से मछली पकड़ना छोड़ देने के लिए कहती है लेकिन राजू नहीं मानता और समुद्र में चला जाता है. इसी दौरान अनजाने में राजू और उसका ग्रुप पानी के साथ बहते हुए पाकिस्तान में एंट्री कर जाते हैं.

अब पाकिस्तान में इन लोगों को पकड़ लिया जाता है और जेल में डाल दिया जाता है. अब क्या राजू और उसके लोग वहां से निकाल पाएंगे? क्या राजू की लव स्टोरी पूरी होगी? या फिर अधूरी रह जाएगी? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

Thandel

Vidaamuyarchi Movie Review in Hindi: हॉलीवुड की कल्ट फिल्म की एवरेज रीमेक है Ajith Kumar की विदामुयार्ची

Thandel Movie Review in Hindi

Thandel Movie Plus Points – तंडेल फिल्म के प्लस पॉइंट्स

तंडेल फिल्म के प्लस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है इस फिल्म की लव स्टोरी. राजू और सत्या की प्रेम कहानी काफी बेहतरीन और सादगी के साथ दिखाई गई है. लव स्टोरी के साथ-साथ फिल्म में देशभक्ति वाला एंगल भी जोड़ा गया है जो कि कई जगह फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से फिट बैठता है.

नागा चैतन्य की यह अभी तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस कही जा सकती है. इनके साथ-साथ साई पल्लवी हमेशा की तरह इस फिल्म में भी शानदार लगी हैं. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री बेहद ही कमाल की रही है.

फिल्म का म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है और ऐसा कह सकते हैं कि यह देवी श्री प्रसाद की बेहतरीन कंपोजिशन में से एक है. फिल्म के गाने काफी अच्छे हैं और स्क्रिप्ट पर बिल्कुल परफेक्ट साबित होते हैं. साथ ही फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी जबरदस्त है जो लगभग हर सीन में परफेक्ट साबित होता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chay Akkineni (@chayakkineni)

Badass Ravi Kumar Movie Review in Hindi: एक्शन नहीं कॉमेडी कहिये जनाब, दिमाग घर रखकर जाइये और टेंशन फ्री हो जाइए

Thandel Movie Negative Points – तंडेल फिल्म के माइनस पॉइंट्स

फिल्म के माइनस पॉइंट्स के बारे में बात करें तो इसके नेगेटिव पॉइंट्स कुछ ज्यादा नहीं हैं. इनके बारे में बात ना की जाये तो बेहतर होगा. लेकिन फिर भी अगर बारीकी से देखा जाये तो इसमें पाकिस्तान के जेल वाले सीन थोड़े लंबे खींचे गए हैं और इतने ज्यादा बेहतर तरीके से नहीं दिखाए गए जितना की देशभक्ति के एंगल से दिखाना चाहिए. इसके साथ ही राजू और सत्या की लव स्टोरी भी कहीं खो कर रह जाती है. कई जगह फिल्म लीक से हट जाती है तो दर्शक यह फैसला नहीं कर पाते की ये एक लव स्टोरी है या फिर देशभक्ति वाली फिल्म है.

अजित कुमार की फिल्म भी देगी कड़ी टक्कर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते गुरुवार यानि कि 6 फरवरी 2025 में विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi) भी रिलीज़ हुई है. Vidaamuyarchi वैसे तो एक तमिल फिल्म है लेकिन इसे तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया गया है. तेलुगु में ये Pattudala टाइटल के साथ रिलीज किया गया है. इसलिए तंडेल और विदामुयार्ची के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

Vidaamuyarchi Movie Details in Hindi

Final Verdict – फाइनल वर्डिक्ट

ओवरऑल देखा जाए तो ये एक फॅमिली एंटरटेनर फिल्म है जिसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं. बेहतरीन लव स्टोरी के साथ-साथ देशभक्ति का मिश्रण भी है. तो अगर आप सिर्फ लव स्टोरी देखने जा रहे हैं तो ये बात ध्यान में रखें. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से तंडेल फिल्म को मिलते हैं 3/5 स्टार.

Thandel Movie Budget

आपको बता दें नागा चैतन्य स्टारिंग थंडेल का बजट 75 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है. वैसे फिल्म में भगवान शिव का एक डांस सीक्वेंस है जिसे बनाने में ही सिर्फ 4 करोड़ रूपये की लागत आई है. खैर, जिस हिसाब से फिल्म के लिए ऑडियंस का क्रेज दिख रहा है, उस हिसाब से लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.

Thandel OTT Release

विकिपीडिया के मुताबिक नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने यह डील थंडेल के मेकर्स से करीब 40 करोड रुपए में की है. हालांकि अभी तक थंडेल की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्म थिएटर से उतरने के बाद हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) की फिल्म तंडेल (Thandel) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment