Nitesh Tiwari Ramayan Release Date Locked
Nitesh Tiwari Ramayan Release Date: जब से रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल रिलीज हुई है तभी से ऑडियंस के बीच उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी क्रेज बना हुआ है. इन्ही में से एक फिल्म है रामायण. ये एक बड़ा प्रोजेक्ट है जिस पर काफी टाइम से काम चल रहा है. रामायण को नितेश तिवारी डायरेक्ट कर रहे हैं. रामायण दो पार्ट्स में अलग-अलग समय पर रिलीज की जाएगी.
रामायण की शूटिंग पिछले काफी टाइम से चल रही है. फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम के किरदार में नजर आएंगे. इनके अलावा सीता माता के रोल के लिए साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी को लिया गया है. शूटिंग के दौरान सेट से इन दोनों की तस्वीरें काफी टाइम पहले वायरल हो चुकी हैं. इसके बाद से लोगों के बीच फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया था.
Bhool Bhulaiyaa 3 के सेट पर हुई थीं कई अजीबो गरीब घटनाएँ, कार्तिक के साथ भी हुआ था कुछ ऐसा
अभी तक इस फिल्म के बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं मिल पाई थी और ना ही कोई पोस्टर या फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया था लेकिन अब रामायण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है. रामायण के प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने रामायण के दोनों पार्ट्स को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है और साथ में रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी है.
दिवाली 2026-2027 होगी रणबीर कपूर के नाम
View this post on Instagram
Kanguva: बड़े बजट में बनी है सूर्या और बॉबी की कंगुवा, ब्लॉकबस्टर होने के लिए करनी होगी ताबड़तोड़ कमाई
इस पोस्ट में अमित मल्होत्रा ने रामायण के दोनों पार्ट्स की रिलीज़ डेट को लार्क घोषणा कर दी है. आपको बता दें की रामायण का पहला पार्ट दिवाली 2026 के मौके पर रिलीज किया जाएगा और इसके ठीक 1 साल बाद यानी की 2027 की दिवाली पर इसका दूसरा पार्ट रिलीज होगा. ये रणबीर और उनके फैंस के लिए काफी अच्छी खबर है.
Ramayan Star Cast
रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा बाकी कास्ट के बारे में बात करें तो लक्ष्मण के किरदार में टीवी स्टार रवि दुबे को देखा जा सकता है. इनके अलावा रावण का किरदार केजीएफ स्टार यश निभाएंगे. इन सब के अलावा कुछ टाइम पहले अंदर की ख़बरें आई थीं जिनमे बताया गया था कि हनुमान के किरदार के लिए सनी देओल से बात की गई है और वो इसके लिए मान गए हैं.
वहीँ अगर बात करें शूर्पणखा वाले रोल की तो इस रोल के लिए रकुलप्रीत सिंह का नाम सामने आया है. इनके अलावा इसमें लारा दत्ता का नाम भी सामने आ रहा है जोकि केकई के रोल में नजर आ सकती हैं.
Special Request
दोस्तों, नितेश तिवारी की रामायण की स्टार कास्ट को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.