Thandel Movie Details in Hindi: नागा चैतन्य और साई पल्लवी अपनी आने वाली फिल्म थंडेल (तंडेल) को लेकर काफी चर्चा में हैं. यह एक लव एक्शन ड्रामा फिल्म है जो कि साल 2018 में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म का डायरेक्शन Chandoo Mondeti ने किया है और फिल्म को Bunny Vasu ने प्रोड्यूस किया है. चलिए फिल्म के बारे में थोड़ी बात कर लेते हैं.
अब देखना होगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है? खैर ये तो इसकी रिलीज़ के बाद ही बता चलेगा लेकिन आज की इस पोस्ट में हम इस फिल्म से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि स्टारकास्ट, फिल्म का बजट, इसका ट्रेलर, प्लाट और ओटीटी रिलीज़ जैसी तमाम जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे.
Thandel Movie Details in Hindi
थंडेल के बारे में
गौरतलब है कि थंडेल फिल्म का डायरेक्शन Chandoo Mondeti ने किया है जो इससे पहले Premam, Karthikeya, Savyasachi, Bloody Mary और Karthikeya 2 जैसी फिल्में भी बना चुके हैं. थंडेल फिल्म में नागा चैतन्य के अलावा साई पल्लवी लीड रोल में हैं. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी अच्छा क्रेज बना हुआ है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई कर सकती है.
Thandel Movie Plot
दरअसल भारतीय मछुआरों को पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया था और उन्हें जेल में डाल दिया था. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि उस समय की विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज ने उन सभी भारतीयों को पाकिस्तान से निकालने के लिए दिन रात एक कर दिए थे लेकिन उनके निधन के बाद उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने सुषमा स्वराज का अधूरा काम पूरा करने की ठानी और उन 22 मछुआरों को वापसी लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
View this post on Instagram
दिखाई जाएगी ओरिजिनल फुटेज
कुछ टाइम पहले ही फिल्म के प्रोड्यूसर बनी वासु ने इस बारे में खुलासा किया है की फिल्म थंडेल के लिए उन्होंने बांसुरी स्वराज से उस समय की ओरिजिनल फुटेज इस्तेमाल करने की परमिशन ले ली है और इसके लिए सुषमा स्वराज के परिवार वाले आसानी से मान भी गए थे. फिल्म बनाने के लिए उनके साथ देने को लेकर बनी वासु ने बांसुरी स्वराज के पूरे परिवार का आभार भी व्यक्त किया है.
Krrish 4 को लेकर आया बड़ा अपडेट, Rakesh Roshan ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Thandel Movie Release Date
आपको बता दें, थंडेल 7 फरवरी 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी जिसे तेलुगु लैंग्वेज के साथ साथ तमिल और हिंदी लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज किया जाएगा.
Thandel Movie Budget
आपको बता दें नागा चैतन्य स्टारिंग थंडेल का बजट 75 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है. वैसे फिल्म में भगवान शिव का एक डांस सीक्वेंस है जिसे बनाने में ही सिर्फ 4 करोड़ रूपये की लागत आई है. खैर, जिस हिसाब से फिल्म के लिए ऑडियंस का क्रेज दिख रहा है, उस हिसाब से लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर सकती है.
View this post on Instagram
Thandel OTT Release
विकिपीडिया के मुताबिक नागा चैतन्य की फिल्म थंडेल के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए हैं. बताया जा रहा है कि नेटफ्लिक्स ने यह डील थंडेल के मेकर्स से करीब 40 करोड रुपए में की है. हालांकि अभी तक थंडेल की ओटीटी रिलीज डेट को लेकर कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इतना जरूर है कि यह फिल्म थिएटर से उतरने के बाद हमें नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगी.
बाकी फिल्म कितनी अच्छी होती है और कितने दिनों तक थियेटरों में टिकी रहती है? इसके बाद ही इसकी ओटीटी रिलीज़ का खुलासा किया जायेगा.
वैसे इस फिल्म से ऑडियंस के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. देखा जाए तो फिल्म में वो सब कुछ नजर आ रहा है जोकि आज की ऑडियंस देखना पसंद करती है. एक्शन के साथ-साथ अगर फिल्म की कहानी अच्छी है और स्टारकास्ट की परफॉरमेंस में दम रहा तो निश्चित तौर पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.
Special Request:
दोस्तों, आपके हिसाब से थंडेल बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर सकती है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.