GOAT Movie Review in Hindi: 2-2 विजय भी हुए फेल, वही घिसा पिटा कंटेंट, इंटरवल में ही भागे लोग

Thalapathy Vijay’s The Greatest of All Time Full Movie Review in Hindi

GOAT Movie Review in Hindi: तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की एक्शन थ्रिलर फिल्म GOAT – द ग्रेटेस्ट का ऑल टाइम आज सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का ऑडियंस काफी टाइम से इंतजार कर रही थी. आज टीचर्स डे के मौके पर यह फिल्म रिलीज हुई है. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ऑडियंस के बीच इस फिल्म को लेकर काफी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोट तमिल भाषा के साथ-तेलुगु में भी रिलीज़ की गई है. हिंदी में इस फिल्म को लेकर अभी कंफ्यूजन चल रहा है. एक पॉलिसी के चलते नार्थ इंडिया में ये फिल्म रिलीज़ नहीं की गई है. आज जब यह फिल्म रिलीज हो चुकी है तो आईए जानते हैं आखिर कैसी है थलापति विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट आफ ऑल टाइम.

गोट फिल्म की कहानी – GOAT Movie Storyline in Hindi

सबसे पहले इस फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में थोड़ी चर्चा कर लेते हैं. विजय ने फिल्म में डबल रोल निभाया है. एक करैक्टर में यह फादर बने हैं तो दूसरे में इन्हें इनके बेटे के रोल में देखा गया है. फिल्म का मेन कैरेक्टर गांधी है और उसके बेटे का नाम जीवन है और विजय ने फिल्म में यह दोनों ही रोल निभाए हैं.

गांधी स्पेशल एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड का मेंबर है जो कि केन्या में एक मिशन को पूरा करता है. कई सालों बाद बैंक ऑफ़ में एक मिशन पर रहते हुए गांधी को अपने बेटे जीवन की मौत के बारे में पता चलता है. लेकिन बाद में उसे आश्चर्य तब होता है जब उसे पता चलता है कि उसका बेटा जिंदा है. दोनों मिलते हैं और साथ में वापस घर लौटते हैं.

घर लौटने के बाद SATS सदस्यों से जुड़ी अजीबोगरीब घटनाएं घटने लगती है और इसी के चलते गांधी सच्चाई को सबके सामने में लाने में लग जाता है. अब इस पूरे मामले में इसके पीछे का असली रहस्य क्या है? दोनों बाप बेटे मिलकर क्या गुल खिलाते हैं और कैसे इन सब मामलों से निपटते हैं? इन सबके बारे में जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी पड़ेगी.

Vijay The GOAT Trailer in Hindi

GOAT Advance Booking Report: पहले ही दिन बंपर कमाई करेगी विजय की फिल्म गोट, तोड़ सकती है कई बड़े रिकॉर्ड्स

स्टार कास्ट की परफॉरमेंस

गोट फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो विजय के अलावा फिल्म में मीनाक्षी चौधरी, जयराम, स्नेहा, लैला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, अजमल अमीर, मनोबाला, वैभव, प्रेमगी, अजय राज और अरविंद आकाश जैसे और भी कई सितारे नजर आये हैं. लगभग सभी ने अपनी-अपनी जगह बेहतर काम किया है. विजय हमेशा से ही एनर्जेटिक नजर आये हैं. साथ ही उनके स्टंट्स तो बेहद ही कमाल लगे हैं.

GOAT Movie Review in Hindi

वैसे देखा जाए तो ये एक एंटरटेनिंग फिल्म जरूर है. लेकिन इसमें कई चीजें ऐसी हैं जो इसे कमजोर बनाती हैं. सबसे पहले तो इस फिल्म की लेंथ जोकि करीब 3 घंटे और 3 मिनट की है. वर्तमान का समय देखा जाए तो ये काफी ज्यादा है जिसकी वजह से लोग इसे इंटरवल में ही छोड़कर जा सकते हैं.

GOAT Advance Booking Report

Akshay Kumar in C Shankaran Nair Biopic: क्या अक्षय का करियर बचाएगी शंकरा? करण जौहर ने खेला बड़ा दाव

दूसरा है इस फिल्म का फर्स्ट हाफ. फर्स्ट हाफ कई जगह बोरिंग फील करवाएगा और कहानी काफी स्लो आगे बढ़ती है. हालांकि फिल्म का सेकंड हाफ काफी बेहतर है. एक्शन सीक्वेंस, थ्रिल, सस्पेंस और खासकर फिल्म का क्लाइमैक्स काफी दमदार है. ओवरऑल देखा जाए तो फिल्म की कहानी इतनी भी यूनिक नहीं है कि ऑडियंस एंड तक अपनी सीट पर जमी रहे. सोशल मीडिया पर भी फिल्म के रिव्यू आने लगे हैं और काफी लोगों ने इसे वही घिसी पिटी स्टोरी बताया है.

अगर आप विजय के डाई हार्ट फैन हैं तो फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी. लेकिन अच्छी कहानी, स्क्रिप्ट और लॉजिक ढूँढने के लिए जाओगे तो ये आपको निराश करेगी. फिल्म में कई जगह Wow मोमेंट्स भी हैं लेकिन उनसे का नहीं चलेगा. खैर, फिल्मी फ्राइडे की तरफ से GOAT- The Greatest of All Time को मिलते हैं 3/5 स्टार. आप इसे एक बार फॅमिली के साथ जरूर देख सकते हैं.

वैसे भी फिल्म का बजट करीब 300-400 करोड़ रूपये के बीच है. इसलिए फिल्म को सुपरहिट होने के लिए 600 करोड़ रूपये से भी ऊपर की कमाई करनी होगी. खैर, विजय के लिए ये कोई बड़ी बात नहीं है. अगर सिनेमाघरों में फिल्म एक हफ्ते भी टिक जाती है तो ये आंकडा आसानी से पार हो जायेगा.

Special Request

दोस्तों, अगर आपने विजय की फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ़ ऑल टाइम देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “GOAT Movie Review in Hindi: 2-2 विजय भी हुए फेल, वही घिसा पिटा कंटेंट, इंटरवल में ही भागे लोग”

Leave a Comment