टॉप 10 इंडियन सुपरस्टार जो कभी विलेन नहीं बने
Indian Actors Who Never Played Negative Role: दोस्तों, फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने हमेशा ही अपने हीरो वाले अंदाज से ऑडियंस का दिल जीता है. इनके अलावा कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं जो फिल्म में हीरो के अलावा विलेन के रोल भी कर चुके हैं. लेकिन क्या आप उन स्टार्स के बारे में जानते हैं जिन्होंने अपने करियर में विलेन का रोल नहीं किया है?
जी हाँ, आज की इस पोस्ट में हम इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के उन्ही टॉप 10 स्टार्स के बारे में बात करेंगे जो फिल्मों में अभी तक विलेन के रोल में नहीं देखे गए हैं.
Top 10 Indian Actors Who Never Played Negative Role in Movies
1. Salman Khan
सबसे पहले बात करेंगे बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान के बारे में जो बॉलीवुड में पिछले करीब 30 सालों से काम कर रहे हैं. अपने पूरे करियर में इन्होने एक्शन से लेकर कॉमेडी तक कई तरह की फिल्में की हैं और अभी तक कई ब्लॉकबास्टर फिल्में दे चुके हैं.
आप में से शायद काफी लोग ये बात जानते होंगे कि सलमान खान हमेशा से ही नेगेटिव रोल के लिए मना करते हुए आ रहे हैं. अपने पूरे करियर में अभी तक सलमान खान को विलेन के तौर पर नहीं देखा गया है. हालांकि अभी तक इन्हें ऐसे कई रोल ऑफर हए हैं जिनमे इन्हें विलेन के तौर पर देखा जाना था लेकिन ये सभी के लिए मना करते आ रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजीगर और धूम फ्रेंचाइजी की फिल्म के लिए ये पहले ही मना कर चुके हैं. वैसे सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनकी आने वाली फिल्मों में Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan और Tiger 3 शामिल हैं. ये दोनों फिल्में इसी साल रिलीज़ होनी हैं.
You can watch video also about Top 10 Indian Actors Who Never Played Negative Role in Their Career
2. Sunny Deol
लिस्ट में अगला नाम है 90s के एक्शन सुपरस्टार Sunny Deol का जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. सनी देओल ने 1983 में रिलीज़ हुई फिल्म Betaab से फिल्मो में डेब्यू किया था. इसके बाद इन्होने ढेर सारी फिल्में कीं लेकिन किसी भी फिल्म में इन्हें विलेन के रोल में नहीं देखा गया है. हालांकि कुछ फिल्मों में इनका ग्रे-शेड वाला किरदार जरूर देखने को मिला था. लेकिन इन्होने अपने करियर में फुल लेंथ वाला नेगेटिव रोल नहीं किया है.
इनकी पिछली रिलीज़ R. Balki की फिल्म Chup थी जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो इन फिल्मो में Gadar 2, Baap, Soorya और Apne 2 शामिल हैं. ये सभी फिल्में 2023 से लेकर 2024 के बीच रिलीज़ की जाएँगी.
3. Mahesh Babu
दोस्तों, Indian Actors Who Never Played Negative Role की लिस्ट में अब बात करेंगे Telugu सुपरस्टार Mahesh Babu के बारे में. महेश बाबु ने अपने करियर में एक्शन से लेकर कॉमेडी तक सभी तरह की फिल्में की हैं. एक्टिंग के अलावा ये फिल्में प्रोड्यूस भी करते हैं. महेश बाबु भी उन्ही स्टार्स में से एक हैं जो हमेशा ही पॉजिटिव रोल करने के लिए जाने जाते हैं.
महेश बाबु ने अभी तक करीब 27 फिल्में की हैं लेकिन किसी भी फिल्म में इन्हें विलेन के रोल में नहीं देखा गया है. महेश बाबु को आखिरी बार पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म Sarkaru Vaari Paata में देखा गया था. इनकी आने वाली फिल्मों में Trivikram Srinivas के डायरेक्शन में बन रही एक अनटाइटल फिल्म है जो 13 जनवरी 2024 में रिलीज़ होगी.
4. Shahid Kapoor
लिस्ट में Shahid Kapoor का नाम भी शामिल है जिन्होंने अभी तक किसी भी फिल्म में विलेन का किरदार नहीं निभाया है. वैसे शाहिद ने 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म Ishq Vishk से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ये अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं. लेकिन बड़े पर्दे पर इन्हें विलेन के तौर पर नहीं देखा गया है.
शाहिद कपूर की पिछली फिल्म Jersey थी जोकि 2022 में रिलीज़ हुई थी. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म तेलुगु सुपरस्टार Nani की फिल्म Jersey की ही ऑफिसियल रीमेक थी. शाहिद कपूर को हाल ही में वेब सीरीज Farzi में भी देखा गया था. इसके अलावा इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनकी आने वाली फिल्मों में एक अली अब्बास ज़फर की फिल्म ‘Bloody Daddy’ है जिसकी शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है. इसके अलावा एक फिल्म Bull नाम से भी बन रही है.
5. Allu Arjun
अब बात करेंगे अल्लू अर्जुन के बारे में जो पिछले कई सालों से सिर्फ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी नहीं बल्कि नार्थ इंडिया में भी काफी पॉपुलर रहे हैं. इन्होने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की हैं और सभी में इन्हें पॉजिटिव रोल्स में ही देखा गया है लेकिन अभी तक ये किसी भी फिल्म में विलेन के तौर पर नजर नहीं आये हैं. इन्हें आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2021 में रिलीज़ हुई फिल्म पुष्पा में देखा गया था.
अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्मों में पुष्पा 2 शामिल है जो अगले साल यानी कि 2024 में रिलीज़ की जाएगी. इसके अलावा इनकी अपकमिंग फिल्मो में एक अनटाइटल फिल्म है जिसे संदीप रेड्डी वांगा डायरेक्ट करेंगे. ये फिल्म साल 2025 में रिलीज़ होगी.
6. Prabhas
अब नाम आता है प्रभास का जो एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली के बाद ग्लोबल स्टार बन गए. प्रभास ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की लेकिन किसी भी फिल्म में इन्हें विलेन के रोल में नहीं देखा गया है. लेकिन इनकी आने वाली फिल्म Salaar में इन्हें ग्रे-शेड्स टाइप करैक्टर में जरूर देखा जायेगा.
सालार के अलावा प्रभास की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो इनमे Adipurush, Project K और Spirit शामिल हैं जो 2023 और 2024 के बीच रिलीज़ की जाएँगी. इनके अलावा डायरेक्टर प्रोड्यूसर मारुती के साथ भी इनकी एक अनटाइटल फिल्म है जोकि एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म होगी और ये फिल्म 2024 में रिलीज़ होगी.
7. Varun Dhawan
दोस्तों, Indian Actors Who Never Played Negative Role की लिस्ट में अब बात करेंगे Varun Dhawan के बारे में जोकि अपने करियर में मैक्सिमम कॉमेडी रोल्स ही करते आ रहे हैं. हालांकि कुछ फिल्मों में इन्हें रोमांस करते हुए भी देखा जा चुका है. लेकिन अभी अक इन्होने किसी भी फिल्म में विलेन का रोल प्ले नहीं किया है.
वरुण धवन को पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म Bhediya में देखा गया था. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म थी जिसमे इनके साथ कृति सेनन भी नजर आई थीं. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. इनकी आने वाली फिल्मों में Bawaal शामिल है जोकि एक रोमांटिक-पीरियड-एक्शन फिल्म है. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं नितेश तिवारी और ये फिल्म इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ की जाएगी.
8. Ram Charan
दोस्तों, इस लिस्ट में Ram Charan का नाम भी शामिल है जिन्होंने अभी तक किसी भी फिल्म में विलेन का किरदार नहीं निभाया है. वैसे शाहिद ने 2007 में रिलीज़ हुई फिल्म Chirutha से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ये अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं. लेकिन बड़े पर्दे पर इन्हें विलेन के तौर पर नहीं देखा गया है.
राम चरण की पिछली फिल्म Acharya और RRR थी जोकि 2022 में रिलीज़ हुई थी. इनके अलावा इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनकी आने वाली फिल्मों में डायरेक्टर Shankar की एक अनटाइटल फिल्म है जिसकी शूटिंग अभी चल रही है. ये एक पोलिटिकल एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसमे राम चरण के अलावा Kiara Advani और S. J. Suryah भी नजर आने वाले हैं. ये फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल और हिंदी वर्जन में भी एक ही साथ रिलीज़ की जाएगी.
9. Ranbir Kapoor
अब बात करेंगे रणबीर कपूर के बारे में जिन्हें कुछ टाइम पहले ही रिलीज़ हुई फिल्म Tu Jhoothi Main Makkaar में देखा गया था. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही. इन्होने अपने करियर में कई बड़ी फिल्में की हैं और सभी में इन्हें पॉजिटिव रोल्स में ही देखा गया है लेकिन अभी तक ये किसी भी फिल्म में विलेन के तौर पर नजर नहीं आये हैं.
रणबीर कपूर की आने वाली फिल्मों में Animal शामिल है जिसे Arjun Reddy और Kabir Singh फिल्म के डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga बना रहे हैं. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है और ये फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा Rashmika Mandanna, Anil Kapoor और Bobby Deol भी नजर आने वाले हैं.
10. Ayushmann Khurrana
लिस्ट में 10वां और आखिरी नाम है Ayushmann Khurrana का जिन्होंने अभी तक किसी भी फिल्म में विलेन का किरदार नहीं निभाया है. वैसे आयुष्मान को बड़े पर्दे पर अभी तक ज्यादातर कॉमेडी रोल्स ही करते देखा गया है. इसके अलावा इन्होने एक्शन फिल्मे भी की लेकिन इन्हें सक्सेस नहीं मिल पाई.
वैसे आयुष्मान ने 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म Vicky Donor से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद ये अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में कर चुके हैं. लेकिन बड़े पर्दे पर इन्हें विलेन के तौर पर नहीं देखा गया है.
आयुष्मान खुराना की पिछली फिल्म An Action Hero थी जोकि 2022 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और Flop हो गई. इसके अलावा इनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इनकी आने वाली फिल्मों में Dream Girl 2 है जिसकी काफी शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है. ये फिल्म 7 जुलाई 2023 में रिलीज़ की जाएगी.
Special Request:
दोस्तों, Indian Actors Who Never Played Negative Role की लिस्ट में से आप किस एक्टर को बड़े पर्दे पर विलेन के तौर पर देखना पसंद करेंगे? कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.