10 Worst Bollywood Sequels of All Time
10 Worst Bollywood Sequels Ever Made: फिल्म इंडस्ट्री में सीक्वल बनाने का सिलसिला काफी पुराना है. जब भी कोई फिल्म सक्सेसफुल होती है तो मेकर्स उसका सीक्वल बनाने का रास्ता कहीं ना कहीं से ढूंढ ही लेते हैं. लेकिन कई बार ये मेकर्स के लिए फायदा का सौदा होता है लेकिन कई बार ये फिल्में फ्लॉप भी हो जाती हैं. ऐसा कई बार हुआ है जब मेकर्स की सीक्वल बनाने की प्लानिंग फेल हो गई.
आज की इस पोस्ट में हम बॉलीवुड के उन्ही टॉप 10 सीक्वल्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें ऑडियंस ने पूरी तरह से नकार दिया और ये मेकर्स के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ. आज का ये आर्टिकल काफी इंटरेस्टिंग होने वाला है. इसलिए इसे पूरा पढ़ें.
You can watch video also
10 Worst Bollywood Sequels Ever Made
Nigahen: Nagina Part II (1989)
1986 में बॉलीवुड फिल्म नगीना रिलीज़ हुई थी जिसमे ऋषि कपूर और श्रीदेवी लीड रोल में थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही. इसी के चलते करीब 3 साल बाद यानि कि 1989 में निगाहें नाम से इस फिल्म का सीक्वल बनाया गया.
इस बार श्रीदेवी के साथ सनी देओल नजर आये थे. लेकिन क्या जरूरत थी नगीना का सीक्वल बनाने की. निगाहें ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब नहीं हो पाई.
Hathyar (2002)
महेश मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी और संजय दत्त स्टारिंग वास्तव दोनों के करियर की बेस्ट फिल्मो में से एक थी जिसे ऑडियंस ने खूब प्यार दिया. यही वो फिल्म थी जिससे संजय दत्त कर करियर रातों रात आसमान छू गया. बॉक्स ऑफिस पर तो ये फिल्म कामयाब रही ही थी साथ ही बाद में इसे कल्ट का स्टेटस भी दिया गया.
हालांकि इस फिल्म का एंड काफी अच्छा था और ऑडियंस को पसंद भी आया लेकिन फिर भी मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाया. 2002 में हथयार नाम से इसका सीक्वल रिलीज़ हुआ जिसकी कहानी वहीँ से शुरू हुई थी जहाँ इसका वास्तव फिल्म का एंड होता है. लेकिन हथयार ऑडियंस को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर भी नाकामयाब रही. खैर देखा जाए तो वास्तव एक ऐसी क्लासिक फिल्म है जिसके रीमेक या फिर सीक्वल शायद ही कभी बेहतर बन पाए.
Teri Meherbaniyan Movie Facts In Hindi: तेरी मेहरबानियां से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें
Double Dhamaal (2011)
दोस्तों, धमाल बॉलीवुड की उन बेहतरीन कॉमेडी फिल्मों में से एक है जिसे जितनी बार भी देखो मन नहीं भरता. आज भी जब ये फिल्म टीवी पर आती है तो चैनल वालों को काफी अच्छी टीआरपी मिलती है. धमाल की जबरदस्त पॉपुलैरिटी को देखते हुए अभी तक इसके 2 सीक्वल बनाए जा चुके हैं.
लेकिन किसी में भी धमाल जैसी क्वालिटी देखने को नहीं मिली. इसका सेकंड पार्ट डबल धमाल तो काफी बोरिंग था जिसे ऑडियंस ने नकार दिया. कहने को तो स्टार कास्ट सेम थी लेकिन फिर भी ये अपना जादू नहीं चला पाई.
Jism 2 (2012)
2012 में सनी लियोनी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म थी जिस्म 2. बिग बॉस में एंट्री करते ही सनी को इस फिल्म का ऑफर मिल गया था और तभी से फिल्म की हाइप ऑडियंस के बीच काफी अच्छी थी लेकिन जब ये फिल्म रिलीज़ हुई तो फिल्म में ऐसा कुछ नहीं था जिससे कि इसके बारे में बात की जाये. वैसे ये फिल्म 2003 में आई जॉन अब्राहम और बिपाशा बासु की फिल्म जिस्म का सीक्वल थी.
एक तरफ तो जहाँ जिस्म फिल्म में स्टोरीलाइन, म्यूजिक और स्टार कास्ट की एक्टिंग सब कुछ बेहतरीन था लेकिन वहीं दूसरी तरफ जिस्म 2 में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला. सनी लियोनी की एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी और इसका म्यूजिक सब कुछ एकदम घटिया था.
Top 10 Most Successful Hindi Remake of South Indian Movies
Yamla Pagla Deewana 2 (2013)
दोस्तों, 2013 में धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल स्टारिंग यमला पगला दीवाना रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर नहीं थी कि इसके सीक्वल की जरूरत पड़े. फिर भी मेकर्स ने इसका एक नहीं बल्कि 2 सीक्वल बना डाले और इसका नतीजा सभी जानते हैं.
यमला पगला दीवाना का सीक्वल यमला पगला दीवाना 2 और यमला पगला दीवाना फिर से दोनों ही फिल्में बकवास निकली और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब नहीं हो पाईं.
Once Upon a Time in Mumbaai Dobara (2013)
अजय देवगन और इमरान हाशमी स्टारिंग वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई काफी अच्छी फिल्म थी जिसे ऑडियंस की तरफ से भी काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. अब जब ये फिल्म पॉपुलर हो गई तो मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाया लेकिन इस बार स्टार कास्ट में बदलाव किये.
वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा में अक्षय कुमार और इमरान खान को लिया गया लेकिन जरूरी नहीं कि पहला पार्ट अच्छा है तो दूसरा भी बेहतर होगा. ये फिल्म ऑडियंस को पसंद नहीं और बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब रही.
Top 10 Upcoming Bollywood Remake of South Indian Movies 2024-2025 Complete List
Murder 3 (2013)
2013 में मर्डर सीरीज की तीसरी फिल्म मर्डर 3 रिलीज़ हुई थी जोकि स्पेनिश फिल्म The Hidden Face की ऑफिसियल रिमेक थी. फिल्म में रणदीप हुडा, अदिति राव हैदरी और सारा लोरेन लीड रोल में थे लेकिन फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट की परफॉरमेंस दोनों ही ऑडियंस को पसंद नहीं आईं और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई.
खैर मर्डर सीरीज की शरूआत हुई थी 2004 में जब इसकी पहली फिल्म मर्डर रिलीज़ हुई जिसमे इमरान हाशमी और मल्लिका शेहरावत मेन रोल में थे. इसके बाद इसका सीक्वल मर्डर 2 आई और ये फिल्म भी ठीक ठाक थी जिसे ऑडियंस की तरफ से काफी अच्छा रिस्पोंस मिला लेकिन मर्डर 3 पिछली दोनों फिल्मों के हिसाब से ऑडियंस नहीं जुटा पाई.
Great Grand Masti (2016)
दोस्तों, इंद्र कुमार के डायरेक्शन में बनी मस्ती सीरीज आपको अच्छे से याद होगी. इस सीरीज की पहली फिल्म साल 2004 में आई थी जोकि अपनी स्टोरीलाइन और म्यूजिक की वजह से सक्सेसफुल रही. इसके बाद इसका सेकंड पार्ट ग्रैंड मस्ती बनाया गया उसे भी ऑडियंस ने काफी हद तक पचा लिया लेकिन इस फ्रेंचाइजी के तीसरे पार्ट ग्रेट ग्रैंड मस्ती ने ऑडियंस को सिर्फ और सिर्फ बोर किया.
क्योंकि ना तो फिल्म की स्टोरीलाइन अच्छी थी और एक कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद इसने दर्शकों को हंसाने की बजाय रुलाने का काम किया. बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब नहीं हो पाई.
Top 10 Bollywood Movies Based On Reincarnation: पुनर्जन्म पर आधारित टॉप 10 बॉलीवुड फिल्में
Race 3 (2018)
अब बात करेंगे मल्टीस्टारर फिल्म रेस 3 के बारे में. अनाउंसमेंट के टाइम पर इस फिल्म की ऑडियंस के बीच हाइप जोरों पर थीं. लेकिन अफ़सोस फिल्म ऑडियंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई. सलमान के फैंस उनकी वजह से ये फिल्म देखने जरूर गए जिसकी वजह से फिल्म सिर्फ अपना बजट निकालने में ही कामयाब रही.
वहीँ दूसरी ओर बात करें इस सीरीज की पिछली फिल्मों की तो रेस और रेस 2 में सैफ अली खान मेन रोल में थे जबकि हर बार विलेन को बदला गया था और ये दोनों ही फिल्में ऑडियंस को बेहद पसंद आई थीं.
Student of the Year 2 (2019)
लिस्ट में आखिरी फिल्म है स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 जोकि रिलीज़ हुई थी 2019 में और इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आये थे. आप में से काफी लोग जानते होंगे कि ये फिल्म साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर का सीक्वल थी. जहाँ स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी मिली.
वहीँ इसके सीक्वल स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 को थियेटरों में ऑडियंस ही नहीं मिल पाई और जाहिर सी बात है कि बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म नाकामयाब रही. वैसे जरूरी नहीं कि पहला पार्ट सक्सेसफुल था तो दूसरा पार्ट भी हिट होगा. अब मेकर्स को ये बात कौन समझाए.
Special Request
दोस्तों, लिस्ट में से आप कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा घटिया लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.