10 Years of Bajrangi Bhaijaan: सलमान खान (Salman Khan) इन दोनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ (Batle of Galwan) को लेकर काफी बिजी हैं जोकि अगले साल रिलीज होनी है. सलमान खान के साथ-साथ ऑडियंस को भी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं और ऐसा लग रहा है कि यह फिल्म सलमान खान की पिछली सभी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
10 Years of Bajrangi Bhaijaan
सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्म
वैसे आप में से काफी लोग जानते होंगे कि सलमान खान की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (Bajrangi Bhaijaan) है. बजरंगी भाईजान साल 2015 में ईद के मौके पर रिलीज की गई थी. इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान (Kabir Khan) ने किया था. फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर (Kareena Kapoor) नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और हर्षाली मल्होत्रा (Harshali Malhotra) जैसे कई सितारे नजर आए थे.
ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर रही बजरंगी भाईजान
बजरंगी भाईजान ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही. इस फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ही 320 करोड रुपए से ज्यादा का नेट कलेक्शन किया था. इस फिल्म के वर्ल्डवाइड बिज़नेस के बारे में बात करें तो फिर मैं दुनिया भर में 970 करोड़ रूपये से भी ऊपर का कारोबार किया था. इन सब के अलावा फिल्म को उस साल ढेर सारे अवॉर्ड्स भी दिए गये थे.
क्या ‘बैटल ऑफ गलवान’ तोड़ पायेगी बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड?
बजरंगी भाईजान को रिलीज हुए पूरे 10 साल हो चुके हैं और अभी तक सलमान खान की कोई भी फिल्म इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई है. हालांकि अगले साल रिलीजहोने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाती है? यह तो समय ही बताएगा लेकिन इस फिल्म से सभी को उम्मीदें तो बहुत हैं.
बैटल ऑफ गलवान के बारे में
बैटल ऑफ़ गलवान फिल्म के बारे में बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्वा लाखिया कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है और इस फिल्म में सलमान खान के अलावा अंकुर भाटिया और चित्रांगदा सिंह भी मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल जनवरी या फिर जून के महीने में रिलीज की जा सकती है.
Special Request:
दोस्तों, Salman Khan की आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान से आपको कितनी उम्मीदें हैं? क्या ये बजरंगी भाईजान का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.