Welcome Trivia in Hindi | Budget | Box Office | Facts | Revisit | Sequel
17 Years of Welcome: साल 2004 में मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म वेलकम रिलीज हुई थी जिसे क्रिटिक्स की तरफ से काफी अच्छी रेटिंग मिली थी और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म कामयाब रही. इतना ही नहीं ये फिल्म टीवी पर आज भी खूब पसंद की जाती है. वैसे फिल्म को रिलीज हुए पूरे 17 साल हो चुके हैं. तो चलिए इस फिल्म के बारे में थोड़ी और बात कर लेते हैं.
17 Years of Welcome (2007)
Welcome Star Cast
वेलकम फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म आज ही के दिन 21 दिसंबर 2007 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में फिरोज खान, अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल जैसे कई सितारे नजर आये थे. फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था.
अनिल और अक्षय के बीच हुई अनबन
दरअसल फिल्म की रिलीज़ से कुछ टाइम पहले ही क्रेडिट नाम को लेकर अक्षय कुमार और अनिल कपूर के बीच अनबन हो गई थी. क्योंकि अनिल कपूर चाहते थे कि फिल्म में उनके नाम को पहले क्रेडिट दिया जाए क्योंकि वो अक्षय कुमार से सीनियर हैं. वहीँ अक्षय का कहना था कि वो फिल्म में लीड हीरो हैं इसलिए उन्हें सबसे पहले क्रेडिट देना चाहिए.
12 Years of Dabangg 2: जब 50 बॉडीगार्ड के साथ शूटिंग में पहुंचे थे सलमान खान, भीड़ हो गई बेकाबू
अनीस बज्मी ने चलाया अपना दिमाग
अक्षय कुमार और अनिल कपूर के बीच मामला सुलझ नहीं पा रहा था तभी इनके बीच डायरेक्टर अनीस बज्मी आये और उन्होंने अपना दिमाग इस्तेमाल किया. अनीस ने ना तो अक्षय को पहले क्रडिट दिया और ना ही अनिल कपूर को. उन्होंने सबसे पहले फिरोज खान का नाम दे दिया. ये बोल कर कि वो स्टार कास्ट में सबसे सीनियर हैं. ये सब करने के बाद दोनों शांत हो गए.
Welcome Budget & Box Office Collection Report
वेलकम फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बारे में बात करें तो फिल्म को लगभग 48 करोड रुपए के बजट के साथ बनाया गया था. इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70.15 करोड रुपए का कलेक्शन किया था. साथ ही फिल्म में दुनिया भर में 119.49 करोड रुपए का ग्रास बिजनेस किया था. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को सुपरहिट डिक्लेअर किया गया था.
14 Years of No Problem: बड़ी स्टार कास्ट और जबरदस्त कॉमेडी, फिर भी हुई फ्लॉप
Watch Welcome Back Movie Trailer
8 साल बाद बना सीक्वल
वेलकम की रिलीज़ के करीब 8 साल बाद इसका सीक्वल बनाया गया. लेकिन इस बार अक्षय कुमार फिल्म से बाहर हो गए. बल्कि उनकी जगह फिल्म में जॉन अब्राहम को ले लिया गया. इतना ही नहीं पिछली फिल्म में नजर आये नाना पाटेकर, अनिल कपूर और परेश रावल इस बारे भी देखे गए. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म भी कामयाब रही और इसे Semi-Hit डिक्लेअर किया गया था.
Special Request
दोस्तों, आपको वेलकम फिल्म में किसका किरदार सबसे ज्यादा पसंद आया? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.