अजय देगन की आने वाली टॉप 11 फिल्में: Ajay Devgn Upcoming Movies 2023, 2024, 2025
Ajay Devgn Upcoming Movies: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Ajay Devgn बॉलीवुड के उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने अपने खुद के दम पर इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है. एक्टिंग के अलावा ये फिल्में प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी करते हैं. हाल ही में इनकी फिल्म Drishyam 2 रिलीज़ हुई थी जिसमे अजय के अलावा तब्बू, श्रिया सरन और अक्षय खन्ना भी मेन रोल में नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी Blockbuster रही.
अजय देवगन के पास ऐसे कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं जिनके दम पर ये अभी फिल्म इंडस्ट्री में और भी बड़ी पारी खेल सकते हैं. आज की पोस्ट में हम अजय देवगन की उन Top 11 Upcoming फिल्मों के बारे में बात करेंगे, जिनमे से कई फिल्मों की शूटिंग कम्पलीट हो चुकी है जबकि कुछ फिल्मों की शूटिंग अभी चल रही है. ये फिल्में 2023 से लेकर 2025 के बीच रिलीज़ होंगी. तो चलिए आज का ये सिलसिला शुरू करते हैं.
Ajay Devgn Upcoming Movies 2023-2024-2025 – Complete List
1. Bholaa
सबसे पहले बात करेंगे फिल्म भोला के बारे में जोकि इसी महीने यानी कि 30 मार्च 2023 में रिलीज़ होने वाली है. फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है और इसके टीज़र और ट्रेलर पहले ही रिलीज़ किये जा चुके हैं जिन्हें ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला है. इस फिल्म में अजय के अलावा Tabu, Sanjay Mishra, Deepak Dobriyal, Gajraj Rao और Vineet Kumar जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आने वाले हैं.
इन सब के अलावा इस फिल्म का डायरेक्शन खुद अजय देवगन ने ही किया है. फिल्म 2D और 3D के अलावा IMAX 3D फॉर्मेट भी रिलीज़ होगी. इन अभी के चलते ऑडियंस के बीच फिल्म को लेकर काफी हाइप अच्छी बनी हुई है.
आप में से काफी लोग जानते होंगे कि भोला 2019 में रिलीज़ हुई तमिल फिल्म Kaithi की ऑफिसियल रीमेक है. कैथी की बात करें तो इस फिल्म में लीड रोल में Karthi नजर आये थे फिल्म को डायरेक्ट किया था Lokesh Kanagaraj ने. कैथी को ऑडियंस की तरफ से शानदार रिस्पोंस मिला था और बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म Superhit रही थी. अब देखना ये है कि अजय देवगन भोला के साथ क्या कमाल दिखा पाते हैं?
2. Maidaan
लिस्ट में दूसरी फिल्म है Maidaan, जोकि एक Biographical Sports Drama Film है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा प्रियामणि भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आएंगी. इनके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार भी कैमियो करते नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन किया है अमित शर्मा ने और फिल्म को प्रोड्यूस किया है ज़ी स्टूडियो और बोनी कपूर ने.
मैदान फिल्म की बात करें तो ये फिल्म इंडिया के फेमस फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम जी की लाइफ पर बेस्ड है. फिल्म में 1951-1962 के बीच की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म में 1956 के समर ओलपिंक और 1962 में हुए एशियन गेम्स की भी झलक देखने को मिलेगी. इन्हीं एशियन गेम्स में इंडियन फुटबॉल टीम ने गोल्ड मेडल जीता था.
बताया जाता है उस दौरान टीम के कोच रहे सैयद अब्दुल रहीम जी कैंसर की बीमारी से पीड़ित थे. बीमार होने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और इंडिया को गोल्ड दिलाया. पहले ये फिल्म जून 2022 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन Covid-19 और पोस्ट प्रोडक्शन में देरी होने की वजह से फिल्म की रिलीज़ डिले होती गई. अब ये फिल्म इसी साल 23 जून को रिलीज़ होगी.
Watch Full Video about Ajay Devgn Upcoming Movies
3. Auron Mein Kahan Dum Tha
Ajay Devgn Upcoming Movies की लिस्ट में अगला नाम आता है फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha का जोकि एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी और सबसे बड़ी खास बात ये ही कि इस फिल्म का साउंडट्रैक और कोई नहीं बल्कि दिग्गज म्यूजिक कंपोजर M. M. Keeravani तैयार कर रहे हैं. आप लोग अच्छे से जानते होंगे कि हाल ही में RRR के गाने Naatu Naatu ने दुनियाभर की कई बड़ी फिल्मों को पछाड़कर ओरिजिनल सोंग की केटेगरी में ऑस्कर जीता था जिसका म्यूजिक M. M. Keeravani साहब ने ही कंपोज़ किया था.
बात करें फिल्म Auron Mein Kahan Dum Tha की तो इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं Neeraj Pandey जो इससे पहले ‘ए वेडनसडे’, ‘स्पेशल 26’ और ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ जैसी कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्म में अजय देवगन के साथ तब्बू भी मेन रोल में नजर आयेंगी. इनके अलावा जिम्मी शेरगिल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं.
फिल्म की शूटिंग चल रही है और रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म इसी साल रिलीज़ हो सकती है. हालांकि अभी तक इसकी रिलीज़ डेट को लेकर कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन इतना जरूर है कि अजय और तब्बू की जोड़ी हमेशा से ही ऑडियंस को पसंद आई है. इसी वजह से फैंस अजय देवगन और तब्बू की जोड़ी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
4. Singham Again
दोस्तों, अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में अगली फिल्म है सिंघम अगेन जोकि सिंघम फ्रेचाइजी की तीसरी फिल्म होगी. फिल्म का डायरेक्शन Rohit Shetty करेंगे लेकिन बाकि स्टार कास्ट को लेकर अभी कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि बाजीराव सिंघम के साथ इस बार दीपिका पदुकोन नजर आने वाली हैं.
सिंघम अगेन की रिलीज़ को लेकर मेकर्स ने पहले ही अनाउंसमेंट कर चुके हैं. जी हाँ, सिंघम अगेन की रिलीज़ डेट दिवाली वीकेंड यानी कि 1 नवम्बर 2024 फाइनल की गई है. सिंघम अगेन के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की कहानी ठीक वहां से शुरू होगी जहाँ अक्षय कुमार स्टारिंग Sooryavanshi की कहानी ख़त्म हुई थी.
जिन लोगों ने सूर्यवंशी देखी है तो उन्हें मालूम होगा कि फिल्म में जैकी श्रॉफ को बचा लिया गया था. इसलिए सिंघम अगेन में Jackie Shroff को मेन विलेन के रोल में देखा जाएगा. इतना नहीं जिस तरह रोहित शेट्टी ने सूर्यवंशी में सिंघम और सिम्बा की एंट्री दिखाई थी उसी तरह सिंघम अगेन में भी हमें सिम्बा और सूर्यवंशी एक साथ नजर आ सकते हैं.
5. Raid 2
अगली फिल्म की बात करें तो वो है रेड 2. रिपोर्ट्स के मुताबिक अजय देवगन और कुमार मंगत पाठक ने फिल्म रेड 2 के लिए हाथ मिलाया है. ये साल 2018 में रिलीज़ हुई फिल्म रेड का सीक्वल होगी. रेड ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.
बताया जा रहा है कि रेड 2 में कानपुर के फेमस परफ्यूम बिजनेसमैन पीयूष जैन की कहानी दिखाई जाएगी जो कुछ टाइम पहले ही न्यूज़ में आए थे. पीयूष जैन के ठिकानों पर उस टाइम ईडी ने छापेमारी की थी जिसमे उन्हें करोड़ों रूपये मिले थे. बताया गया है कि इस रेड में लगभग 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो के आस पास चांदी बरामद हुई थी.
रेड 2 के बारे में और ज्यादा जानकारी नही है लेकिन इतना जरूर है कि इस फिल्म पर भी काम चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म भी अगले साल रिलीज़ की जा सकती है.
6. Phir Golmaal
Ajay Devgn Upcoming Movies में अगली फिल्म Golmaal फ्रेंचाइजी की पांचवीं फिल्म गोलमाल 5 है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म ‘फिर गोलमाल’ के नाम से बनाई जा रही है. फिल्म का डायरेक्शन हर बार की तरह Rohit Shetty ही करेंगे. फिल्म में अजय देवगन के अलावा करीना कपूर, अरशद वारसी, कुनाल खेमू, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े नजर आयेंगे.
इन सब के अलावा रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि इस बार गोलमाल फर्स्ट में नजर आये शरमन जोशी भी नजर आने वाले हैं. आपको बता दें, फर्स्ट पार्ट के बाद से शरमन जोशी को गोलमाल फ्रेंचाइजी से बाहर कर दिया था. लेकिन इस बार उन्हें सीरीज में वापिस ले लिया गया है.
दोस्तों, जिन लोगों ने रणवीर सिंह स्टारिंग सिम्बा देखी है उन्हें मालूम होगा कि सिम्बा फिल्म के गाने ‘आँख मारे’ में गोलमाल फिल्म की स्टार कास्ट को दिखाया गया था और इसी गाने के लास्ट में गोलमाल 5 के बारे में हिंट भी दिया था. इस फिल्म पर भी काम जारी है और उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 2024 के लास्ट में या फिर 2025 के शुरुआत में रिलीज़ की जा सकती है.
7. Son of Sardaar 2
अगली फिल्म है सन ऑफ सरदार 2 जोकि 2012 में रिलीज़ हुई एक्शन-कॉमेडी फिल्म सन ऑफ़ सरदार का सीक्वल होगी. सन ऑफ़ सरदार की बात करें तो इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आये थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर Hit रही थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अजय देवगन ने इसके सिक्वल पर काम करना शुरू कर दिया है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सन ऑफ़ सरदार 2 की स्टोरी पहली वाली फिल्म से बिलकुल अलग होगी और इसलिए फिल्म से संजय दत्त का पत्ता साफ़ हो गया है. इसके अलावा फिल्म का डायरेक्शन ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी धीर ही करेंगे.
कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि सन ऑफ़ सरदार 2 में अजय देवगन के अपोजिट सनी देओल नजर आयेंगे. फिल्म में दोनों की कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं कुछ रिपोर्ट्स में सन ऑफ़ सरदार 2 को लेकर ये भी ख़बरें है कि इस फिल्म की कहानी सारागढ़ी की लड़ाई के आस पास दिखाई जाएगी. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म 2025 में बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती है.
8. Raajneeti 2
दोस्तों, अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में राजनीति 2 का नाम भी शामिल है. ये साल 2010 में रिलीज़ हुई राजनीति का सीक्वल होगी जिसकी स्क्रिप्ट पर लगभग काम ख़त्म हो चुका है. राजनीति फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का डायरेक्शन प्रकाश झा ने किया था और फिल्म में अजय देवगन, नाना पाटेकर, मनोज बाजपेयी, रणबीर कपूर, अर्जुन रामपाल और कटरीना कैफ जैसे कई सितारे नजर आय थे. फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी सक्सेसफुल रही थी.
पिछले काफी टाइम से इस फिल्म के सीक्वल को लेकर ख़बरें आती रहती हैं. लेकिन अभी तक कोई भी ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. हालांकि प्रकाश झा ने अपने कई इंटरव्यू में इसका जिक्र किया है कि राजनीति 2 पाइपलाइन में है और इसकी स्क्रिप्ट बनकर तैयार है. लेकिन वो इस स्क्रिप्ट से पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं. इसलिए स्क्रिप्ट पर और काम करना चाहते हैं.
इन सब के अलावा फिलहाल वो MX Player की सीरीज Aashram Season 4 में भी बिजी हैं. उम्मीद की जा रही है कि आश्रम सीजन 4 की शूटिंग के बाद राजनीति 2 पर काम शुरू हो सकता है और इस फिल्म के रिलीज़ होने के चांस भी 2025 में ही नजर आ रहे हैं.
9. Naam
दोस्तों, आप में से काफी लोगों को नहीं मालूम होगा लेकिन अजय देवगन की एक फिल्म पिछले करीब 18 साल से पेंडिंग पड़ी है. इस फिल्म का टाइटल ‘नाम’ है जिसे अनीस बज्मी डायरेक्ट करने वाले हैं. ये एक Psychological-Action-Thriller फिल्म होगी जिसमे हीरो अपनी याददाश्त खो देता है और अपनी असली पहचान खोजने के लिए दिन रात एक कर देता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की काफी शूटिंग स्विट्जरलैंड और मुंबई में हो चुकी है लेकिन अचानक से इस फिल्म पर काम रुक गया था. पिछले साल फिल्म से जुड़े कई मेंबर्स और कई ट्रेड एनालिस्ट ने इस बारे में बताया था कि ये फिल्म बंद नहीं हुई है. फिलहाल फिल्म पर काम बंद है लेकिन जैसे ही अनीस बज्मी और अजय देवगन बाकि प्रोजेक्ट्स पूरे करते हैं, इस फिल्म पर तुरंत काम स्टार्ट किया जायेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं, अनीस बज्मी और अजय देवगन इससे पहले 3 बार साथ में काम कर चुके हैं. इन फिल्मों में ‘हलचल’, ‘प्यार तो होना ही था’ और ‘दीवानगी’ शामिल है. ये तीनों ही फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई थी. इसलिए अपकमिंग फिल्म ‘नाम’ से भी हम अच्छी खासी उम्मीद रख सकते हैं.
10. Chanakya
दोस्तों, Ajay Devgn Upcoming Movies की लिस्ट में हमने शुरुआत में बताया था कि अजय देवगन की अपकमिंग फिल्मों में एक फिल्म ‘औरों में कहाँ दम था’ है जिसे नीरज पांडे बना रहे हैं. इस फिल्म के अलावा नीरज पांडे के पास एक और बड़ा प्रोजेक्ट है जिसे वो अजय देवगन के साथ ही मिलकर बना रहें हैं. इस फिल्म का नाम चाणक्य बताया जा रहा है जिसकी कहानी भारतीय इतिहास के महान राजनीतिक विचारक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री और शाही सलाहकार चाणक्य पर बेस्ड होगी.
हालांकि चाणक्य को लेकर कोई ऑफिसियल जानकारी अवेलेबल नहीं है लेकिन एक बार अक्षय कुमार स्टारिंग ‘पृथ्वीराज’ की रिलीज से कुछ टाइम पहले फिल्म के डायरेक्टर चंद्र प्रकाश द्विवेदी ने फिल्म ‘चाणक्य’ को लेकर खुलासा किया था कि नीरज पांडे ने उनसे फिल्म को लेकर डिस्कस किया था और दोनों के डिस्कशन के बाद ये कन्क्लूजन निकला था कि चाणक्य को 2 पार्ट में बनाया जाएगा जिसके एक पार्ट का डायरेक्शन नीरज पांडे करेंगे और दूसरे पार्ट को चंद्रप्रकाश द्विवेदी बनायेंगे.
हमारे पास भी फिलहाल इतनी ही जानकारी अवेलेबल है लेकिन इतना जरूर है कि अजय देवगन अगले 2-3 सालों तक के लिए बिजी हैं इसलिए इस फिल्म पर काम शुरू होने में थोड़ा और टाइम लग सकता है.
11. Satsang
दोस्तों, अजय देवन की आने वाली फिल्मों में एक फिल्म ‘सत्संग’ भी है जिसकी चर्चा पिछले कई सालों से हो रही है. लेकिन इस फिल्म को लेकर मेकर्स कोई फाइनल जवाब नहीं दे रहे हैं. दरअसल पिछले कई सालों से ये न्यूज़ सामने आती रही है कि प्रकाश झा अपने फेवरेट एक्टर अजय देवगन के साथ मिलकर सत्संग नाम की एक फिल्म बना रहे हैं लेकिन इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिसियल न्यूज़ नहीं मिल पाई.
हालांकि डायरेक्टर प्रकाश झा से पूछने पर उन्होंने इसके लिए मना नहीं किया लेकिन पूरी तरह क्लियर जवाब भी नहीं दिया है. लेकिन उनकी टीम से कई बार ये बात सामने आई है फिल्म पाइपलाइन में है और कभी भी इसकी ऑफिसियल अनाउंसमेंट हो सकती है. इतना ही नहीं फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर अजय देवगन के साथ दो एक्ट्रेसेस का नाम सामने आया है. फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस कटरीना कैफ या फिर अमृता राव नजर आ सकती हैं.
Special Request:
दोस्तों, Ajay Devgn Upcoming Movies की लिस्ट में से आपको कौन सी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.