Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review In Hindi : Star Cast, Review, Box Office, Remake Detail
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review In Hindi: दोस्तों, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान‘ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हालांकि फिल्म को लेकर उनके फैंस के बीच पिछले काफी समय से जबरदस्त क्रेज रहा है लेकिन रिलीज़ के तुरंत बाद ही पब्लिक के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं और मैक्सिमम लोगों की उम्मीदों पर ये फिल्म खरी नहीं उतर पाई है.
पहले ही दिन ख़राब शुरुआत
ट्रेड जानकारों की मानें तो पहले ही दिन फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी कम थी इसी वजह से पहले दिन का कलेक्शन भी काफी कम नजर आ रहा है. कई ट्रेड जानकारों का मानना है कि फिल्म पहले दिन 14-17 करोड़ रूपये के आस पास का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि पिछले 15 दिनों में रिलीज़ हुई कई फिल्मों में से कुछ फिल्में अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई हैं. इनमे से भोला, दसरा और गुमराह जैसी फिल्में शामिल हैं.
पहले वीकेंड में हो सकती है अच्छी कमाई
वैसे आप सभी जानते हैं कि रमजान ख़त्म हो रहे हैं और शनिवार को ईद भी है. सलमान के फैंस ईद पर हमेशा ही उनकी फिल्मों का इंतजार करते हैं. ऐसे में ईद की छुट्टी का फायदा मेकर्स को मिल सकता है. साथ ही शनिवार की एडवांस बुकिंग भी काफी अच्छी बताई जा रही है. इसलिए ट्रेड जानकारों के मुताबिक शनिवार को फिल्म बम्पर कमाई कर सकती है. इसके अलावा अगले दिन रविवार है और इस दिन के लिए भी फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरों पर है. इसलिए पहले वीकेंड में फिल्म से शानदार कमाई की उम्मीद रख सकते हैं.
वैसे एक समय था जब सलमान की कोई भी फिल्म पहले दिन आसानी से 20 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती थी. लेकिन कोरोना का बाद से फिल्म इंडस्ट्री में ये ट्रेंड लगातार बदलता ही जा रहा है. अब ऑडियंस ओरिजिनल स्टोरीलाइन को ज्यादा महत्व दे रही है जबकि रीमेक फिल्मों को नजर अंदाज कर रही है.
इस तमिल फिल्म की रीमेक है ‘किसी का भाई किसी की जान’
आपको बता दें, सलमान खान स्टारिंग किसी का भाई किसी की जान 2014 में रिलीज़ हुई तमिल सुपरस्टार Ajith Kumar की फिल्म Veeram की ऑफिसियल रीमेक है. अगर बात करें फिल्म वीरम की तो ये फिल्म ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही थी. इसी के चलते इस फिल्म के अभी तक कई भाषाओँ में रीमेक बनाए जा चुके हैं.
View this post on Instagram
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Star Cast
Salman Khan के अलावा फिल्म में Venkatesh, Pooja Hegde, Jagapathi Babu, Bhumika Chawla, Raghav Juyal, Jassie Gill, Siddharth Nigam, Shehnaaz Gill और Palak Tiwari जैसे कई सितारे नजर आये हैं. इन सब के अलावा फिल्म में Satish Kaushik भी नजर आएंगे और ये इनके देहांत के बाद रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है इसके अलावा सतीश कौशिक अपकमिंग फिल्म Emergency में भी नजर आएंगे.
फरहद सामजी ने किया है डायरेक्शन
फिल्म किसी का भाई किसी की जान की बात करें तो फिल्म का डायरेक्शन फरहद सामजी ने किया है जो इससे पहले बॉलीवुड में हौसफुल 4 और बच्चन पांडे भी बना चुके हैं. आपको बता दें, बॉक्स ऑफिस पर ये दोनों ही फिल्में कुछ खास कमाई नहीं कर पाई, फिर भी मेकर्स ने फरहाद सामजी पर भरोसा किया और इतना बड़ा प्रोजेक्ट उनके हाथ में दिया. लेकिन देखना ये है कि क्या ऑडियंस फिल्म को उतना प्यार देती है या नहीं?
बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद एंटरटेन नहीं कर पाती फिल्म की कहानी
वैसे तो आप में से काफी लोग अजित कुमार की तमिल फिल्म वीरम देख चुके होंगे क्योंकि ये फिल्म पहले ही हिंदी में डब हो चुकी है और काफी टाइम तक यूट्यूब पर भी अवेलेबल रही है. इसी वजह से फिल्म से ऑडियंस यही उम्मीद रखती है कि मेकर्स कुछ नया दिखाने की कोशिश करेंगे. लेकिन किसी का भाई किसी की जान उन सभी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती. वैसे सलमान खान के स्टारडम की वजह से फिल्म अपना बजट निकालने में जरूर कामयाब हो सकती है लेकिन ओरिजिनल फिल्म के मुकाबले बॉक्स ऑफिस पर उतनी अच्छी कमाई करना काफी मुश्किल लग रहा है.
4500 से भी ज्यादा स्क्रीन पर हुई है रिलीज़
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान स्टारिंग ‘किसी का भाई किसी की जान’ पूरे देशभर में 4500 से भी अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है. लेकिन ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ करने का मतलब ये नहीं फिल्म सक्सेसफुल जरूर होगी. क्योंकि फिल्म की सफलता में उसका कंटेंट काफी मायने रखता है. फिल्म में सलमान खान के स्वैग के अलावा ऑडियंस को कुछ भी नजर नहीं आता जिसकी वजह से मेकर्स को समस्या आ सकती है.
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review In Hindi by Filmi FryDay
Filmi FryDay की तरफ से Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को मिलते हैं 3/5 स्टार.
दोस्तों, अगर आपने Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review In Hindi पर ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, amazing blog structure! How long have you ever been running a blog for?
you make blogging look easy. The full look of your web site is great,
let alone the content material! You can see similar here
ecommerce