नानी की अभी तक की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस देखने के लिए हो जाइए तैयार
Dasara Movie Review in Hindi: दोस्तों, एक समय था जब लोग साउथ इंडियन फिल्मों का टीवी पर आने का इंतजार करते थे. लेकिन अब साउथ की लगभग हर बड़ी फिल्म PAN India रिलीज़ होकर देश की कई भाषाओँ में रिलीज़ की जाती है. पिछले सालों में बाहुबली, पुष्पा, केजीएफ और ररर के साथ-साथ अभी तक कई कई ऐसी फिल्में रिलीज़ हुई जिन्होंने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया था.
अब साउथ की एक और फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है जिसका नाम है दसरा. फिल्म में लीड रोल में नानी नजर आ रहे हैं और इनकी परफॉरमेंस ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है. अब जब लोग साउथ की कई बेहतरीन फिल्में देख चुके हैं, इसलिए ऑडियंस को आने वाली सभी फिल्मों से उम्मीदें कुछ ज्यादा ही होती हैं.
Dasara Star Cast
दसरा फिल्म की बात करें तो फिल्म में नेचुलर स्टार नानी लीड रोल में हैं. इनके अलावा फिल्म में कीर्ति सुरेश को बतौर लीड एक्ट्रेस देखा गया है. साथ ही Dheekshith Shetty, Shine Tom Chacko, Samuthirakani और Sai Kumar जैसे भी कई बड़े सितारे फिल्म में नजर आये हैं. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन किया है Srikanth Odela ने.
View this post on Instagram
Dasara Storyline
दसरा फिल्म के बारे में बात करें तो ‘दसरा’ शब्द का असली मतलब है दशहरा.फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो फिल्म में एक ऐसे गांव की कहानी दिखाई गई है जहां के लोग खूब शराब पीते हैं. वहां के लोग कोयले की खान में काम करते हैं, इसी वजह से वो शराब पीना जरूरी समझते हैं.
इसी गांव में तीन दोस्त रहते हैं, जिनके नाम धरनी यानी कि नानी, सूरी यानि कि धीक्षित शेट्टी, वेनेला यानि कीर्थी सुरेश. ये तीनों काफी अच्छे दोस्त हैं और इनके बीच लव ट्रायंगल का तड़का दिखाया गया है.
इसी बीच गांव में दो ग्रुप के बीच पॉलिटिक्स चल रही है जिसमे ये तीनों किसी तरह फंस जाते हैं. इसी वजह से ही इन तीनों की जिंदगी में उथल पुथल मच जाती है. फिल्म की कहानी इन तीनों दोस्तों और गांव वालों के बीच ही घूमती है.
Dasara Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
वैसे तो ये बाकी साउथ फिल्मों की तरह एक टिपिकल साउथ इंडियन फिल्म जरूर है. लेकिन कई जगह फिल्म में ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जो ऑडियंस के रौंगटे खड़े कर देते हैं. नानी का पहनावा और लुक देखने में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा जैसा जरूर लगता है लेकिन फिल्म उससे बिलकुल अलग है.
फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी रोचक है लेकिन सेकंड हाफ थोडा बोर करता है. क्योंकि फिल्म की लम्बाई थोड़ी ज्यादा लगती है. अगर फिल्म की लम्बाई 15-20 कम भी होती तो और भी अच्छा हो सकता था. क्योंकि आज के इस दौर में ऑडियंस आखिर तक बांधकर रखना बेहद ही मुश्किल काम है.
इसके अलावा अगर आप फिल्म लास्ट देखने का मन बनाते हैं तो ये आपके लिए फायदेमंद भी रहता है क्योंकि इसका क्लाइमैक्स जबरदस्त तरीके से फिल्माया गया है. थियेटरों से निकलने के बाद ऑडियंस को ये क्लाइमेक्स काफी समय तक याद रहने वाला है. इन सब के अलावा अगर आप जबरदस्त एक्शन और मार धाड़ पसंद करते हैं तो ये फिल्म आपके लिए एकदम परफेक्ट है.
Star Cast Performance
नानी तो अपनी एक्टिंग में हमेशा ही माहिर रहते हैं, इसलिए उन्हें नेचुरल स्टार भी कहा जाता है. फिल्म में हर सीन में उन्होंने अपना 100 परसेंट दिया है और ऐसा भी कहा सकता है ये नानी की अभी तक की सबसे बेहतरीन परफॉरमेंस रही है. इनके अलावा कीर्ति सुरेश हमेशा की तरह इस फिल्म में भी शानदार दिखी हैं.
इन दोनों के अलावा बाकी कलाकारों ने भी फिल्म में शानदार काम किया है. साथ ही फिल्म के डायरेक्शन में भी कोई कमी नजर नहीं आती. जिस हिसाब से ये श्रीकांत ओडेला की पहली फिल्म है उस हिसाब से ऐसा फिल्म देखकर नजर नहीं आता.
Filmi FryDay की तरफ से इस फिल्म को मिलते हैं 3.5/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Dasara देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, आपको Dasara Movie Review in Hindi पर ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.