Bhola Shankar Movie Review in Hindi: हिट होने के लिए वेदालम का नाम ही काफी नहीं, 8 साल पुरानी स्टोरी के अलावा नया कुछ नहीं
Bhola Shankar Movie Review in Hindi: दोस्तों, पिछले एक दशक से सभी देख रहे हैं कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में रीमेक फिल्मों का चलन कुछ ज्यादा ही हो गया है. अभी तक कई फिल्में रीमेक बनी जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसा कमाया लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं जो बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट निकालने में भी कामयाब नहीं हो पाईं. बल्कि पिछले कुछ समय से ऑडियंस का टेस्ट भी बदल रहा है, इसलिए अधिकांश रीमेक फिल्में सफल नहीं हो पा रही हैं.
Bhola Shankar Movie Review in Hindi
खैर आज की इस पोस्ट में हम हालिया रिलीज़ Bhola Shankar के बारे में बात करेंगे. भोला शंकर हाल ही में 11 अगस्त को रिलीज़ हुई है. हालांकि ये एक तेलुगु फिल्म है लेकिन इसके साथ ही कई और भाषाओँ की फिल्में भी सिनेमाघरों में टिकी हुई हैं.
इनमे से एक तमिल फिल्म Jailer है जोकि 10 अगस्त को रिलीज़ हुई है जिसमे रजनीकांत लीड रोल में हैं. जबकि हिंदी बेल्ट में Gadar 2 और OMG 2 रिलीज़ हुई हैं. साथ ही 11 अगस्त को ही एक हॉलीवुड फिल्म Heart of Stone भी रिलीज़ हुई है जोकि सिनेमाघरों में नहीं बल्कि OTT प्लेटफ़ॉर्म Netflix पर रिलीज़ हुई है.
Bhola Shankar Movie Star Cast
भोला शंकर फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो फिल्म में चिरंजीवी ने शंकर टैक्सी ड्राईवर का रोल प्ले किया है. इनके अलावा फिल्म में कीर्ति सुरेश इनकी बहन के रोल में नजर आई हैं. साथ ही तमन्ना ने फिल्म में अधिवक्ता लस्या का किरदार निभाया है. बात करें फिल्म के डायरेक्शन की तो फिल्म का डायरेक्शन Meher Ramesh ने किया है.
2015 की इस तमिल फिल्म का है रीमेक
आप में से काफी लोग जानते होंगे लेकिन जो नहीं जानते हैं उन्हें बता देते हैं कि चिरंजीवी स्टारिंग भोला शंकर साल 2015 में रिलीज़ हुई तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म वेदालम का ऑफिसियल रीमेक है. इसलिए फिल्म देखते हुए इसकी कहानी का अंदाजा लगाना मुश्किल काम नहीं है.
Bhola Shankar Storyline
भोला शंकर फिल्म की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो जिन्होंने फिल्म वेदालम देखी है उन्हें पता है कि फिल्म की कहानी क्या होने वाली है. इसलिए इसका स्पोइलर देने में भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. वैसे फिर भी इसके बारे में बात करें तो इसकी कहने की शुरुआत होती है महिला तस्करी से. शंकर (चिरंजीवी) अपनी बहन महा (कीर्ति सुरेश) के साथ कोलकाता रहने के लिए आता है.
इसी दौरान अपना जीवन चलाने और अपनी बहन की पढ़ाई पूरी करने के लिए शंकर एक टैक्सी ड्राईवर का काम करने लग जाता है. लेकिन पुलिस वालों की मदद करने के लिए एक बार वो बुरी तरह फंस जाता है. अब शंकर का एक अतीत है जिसके बारे में वो किसी को बताना नहीं चाहता लेकिन ना चाहते हुए भी वो सामने आ ही जाता है. उसे अपने परिवार को भी बचाना है, साथ में इन सब से अलग रखना है. ऐसे में वो कैसे इन सभी समस्याओं का सामना करता है और कैसे इन सबसे बाहर निकलता है. यही सब फिल्म में दिखाया गया है.
View this post on Instagram
Star Cast की परफॉरमेंस
एक्टिंग के मामले में देखा अजय तो फिल्म में चिरंजीवी अपनी जगह फिट दिखाई देते हैं और तमन्ना भी अपनी जगह सही हैं. लेकिन कीर्ति सुरेश को काफी कम स्कीन स्पेस दिया गया है जबकि वो एक सुलझी हुई एक्ट्रेस हैं. एक्टिंग के लिहाज से देखा अजय तो सभी ने काफी अच्छा काम किया है लेकिन फिल्म की स्टोरी और स्क्रीनप्ले को लेकर कई नेगेटिव पॉइंट निकलकर सामने आते हैं.
Bhola Shankar Plus Points
फिल्म के नेगेटिव पॉइंट बताने से पहले इसके कुछ पॉजिटिव पॉइंट के बारे में बात कर लेते हैं. फिल्म का प्लस पॉइंट सिर्फ और सिर्फ चिरंजीवी ही हैं. उनकी डायलॉग डिलीवरी, एक्शन हो या फिर डांस सभी में उन्हें महारत हासिल है और थियेटरों में सीटियाँ और तालियाँ बजवाने के लिए इतना काफी है. इसके अलावा फिल्म का प्लस पॉइंट हमें नजर नहीं आता.
Bhola Shankar Negative Points
अब बात करेंगे भोला शंकर फिल्म के कुछ नेगेटिव पॉइंट के बारे में. क्योंकि ये 2015 में आई वेदालम की रीमेक है इसलिए इस फिल्म से सभी को ये उम्मीदें थीं कि उन्हें फिल्म में कुछ तो नया देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं हुआ. फिल्म में लगभग सभी सीन कॉपी किये गए हैं. इसके अलावा वेदालम आज से करीब 8 साल पुरानी है, इसलिए भोला शंकर को थोड़ा अपग्रेड करने के बाद दिखाना चाहिए था.
आपने देखा होगा कि फिल्म वेदालम के लिए अजित कुमार ने काफी मेहनत की थी. खासकर अपने लुक के लिए उन्होंने काफी टाइम स्पेंड किया था. क्योंकि अलग-अलग टाइम लाइन के लिए उन्होंने अलग-अलग लुक्स अपनाए थे. जबकि वहीँ दूसरी ओर चिरंजीवी ने इन सब चीजों में ज्यादा मेहनत नहीं की है.
फिल्म में कई सीन्स ऐसे है जो हूबहू अजित कुमार की फिल्म वेदालम से कॉपी किये गए हैं. साथ ही स्टोरी एक जैसी होने की वजह से ऑडियंस को देखते हुए पता होता है कि आगे क्या होने वाला है. इन सब के अलावा फिल्म का म्यूजिक भी कुछ खास नहीं है. फिल्म के डायरेक्टर और राइटर ने इन सब पर सही ढंग से काम नहीं किया है. ओरिजिनल ब्लॉकबस्टर थी तो सभी इसके भरोसे ही रहे हैं.
बाकि स्टार्स की तरह अगर चिरंजीवी को भी आगे काम करना है तो रीमेक फिल्मों से परहेज करना होगा. क्योंकि इससे पहले भी वो कई रीमेक कर चुके हैं. इन फिल्मों में कैदी नंबर 150 और गॉडफादर जैसी फिल्में शामिल हैं. एक टाइम था जब चिरंजीवी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड कायम करती थीं. हालाँकि उनकी फैन फॉलोइंग अभी भी काफी है लेकिन अगर ऐसा ही रहा तो इनका करियर भी कब ख़त्म हो जाये कहा नहीं जा सकता.
Bhola Shankar Movie Review in Hindi by Filmi FryDay
फ़िल्मी फ्राईडे की तरफ से भोला शंकर को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. अगर आप फ्री हैं और आपके पास कुछ देखने के लिए नहीं है तो आप इसे टाइम पास के लिए देख सकते हैं. हालांकि ये फिल्म हिंदी में डब नहीं हुई है.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Bhola Shankar देख ली है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. दोस्तों, ये पोस्ट पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Hhiiiiii
Hiiii