-: Film Ek Remake Anek :-
Hero Movie Facts in Hindi: फिल्म एक रीमेक अनेक : दोस्तों, ‘फिल्म एक रीमेक अनेक’ सेक्शन की अगली पोस्ट लेकर हम आपके सामने फिर से हाजिर हैं. दोस्तों, वैसे तो अक्सर ये कहा जाता है कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री वाले ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्मों को रीमेक करते हैं. लेकिन ये पूरी तरह सच नहीं है.
क्योंकि शुरुआत से लेकर अभी तक बॉलीवुड में कई ऐसी बेहतरीन फिल्में बनी हैं जिन्हें साउथ इंडिया में कई भाषाओँ में रीमेक किया जा चुका है. 70s और 80s में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में साउथ में रीमेक बन चुकी हैं.
You can watch video also about Hero Movie Facts in Hindi & It’s All Remake
आज की पोस्ट में हम बॉलीवुड की ऐसी फिल्म के बारे में बात करेंगे जिसे कई भाषाओँ में रीमेक किया गया है. आज हम 80s और 90s में Bollywood सुपरस्टार रह चुके Jackie Shroff की फिल्म Hero से जुड़े Unknown Facts, Budget, Box Office Collection, Records, Awards और इस फिल्म के सभी Remake Versions के बारे में बात करेंगे. तो आइये सबसे पहले ‘हीरो’ फिल्म के बारे में बात करते हैं.
‘हीरो’ हिंदी लैंग्वेज में बनी एक Romantic-Action फिल्म थी जो 16 दिसम्बर 1983 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में Jackie Shroff और Meenakshi Sheshadri लीड रोल में नजर आये थे. बता दें, बतौर लीड एक्टर इस फिल्म से ही जैकी श्रॉफ ने अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म का डायरेक्शन बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर Subhash Ghai ने किया था.
हीरो फिल्म की बात करें तो इस फिल्म को उस समय ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. यहां तक कि पॉपुलर वेबसाइट IMDB ने भी इस फिल्म को 6.7/10 की काफी अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. फिल्म ऑडियंस को इतना पसंद आई थी कि इंडिया के कई थियेटरों में इस फिल्म ने 750 दिनों तक चलने का रिकॉर्ड भी बनाया था.
Hero Movie Facts in Hindi, Budget, Box Office Collection, Trivia, Revisit, Remake
स्टार्टिंग में फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सुभाष घई से काफी लोग खुश नहीं थे कि इतनी बड़ी फिल्म में उन्होंने एक नया एक्टर लिया है जबकि उस टाइम पर अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर और विनोद खन्ना जैसे बड़े सुपरस्टार का ज़माना था. लेकिन सुभाष घई ने किसी नहीं सुनी और जैकी श्रॉफ को ही फिल्म में कास्ट किया. उनका अंदाजा एकदम सही निकला. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हुई और इस फिल्म ने जैकी श्रॉफ के साथ-साथ मीनाक्षी शेषाद्री को भी रातों रात बड़ा स्टार बना दिया.
इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की बात करें तो इस फिल्म ने इंडिया में लगभग 6 करोड़ रूपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर करीब 12 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था. इतना ही नहीं इस फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई को आज के हिसाब से एडजस्ट किया जाए तो इस फिल्म का कुल कलेक्शन लगभग 467 करोड़ रूपये बनेगा.
इतना ही नहीं ये फिल्म साल 1983 में रिलीज़ हुई तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म भी बनी थी. उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में पहले नंबर पर Jeetendra की फिल्म Himmatwala जबकि दूसरे नंबर पर Sunny Deol की फिल्म Betaab थी.
दोस्तों, इस फिल्म की स्टोरीलाइन और स्टारकास्ट की दमदार एक्टिंग के अलावा इस फिल्म का म्यूजिक भी ऑडियंस को बेहद पसंद आया था. वैसे तो फिल्म के सभी गाने उस साल सुपरहिट हुए थे लेकिन फिल्म का गाना Tu Mera Hero Hai उस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हीरो फिल्म को ऑडियंस की तरफ से इतना जबरदस्त रिस्पोंस मिला था कि इस फिल्म को टीवी पर भी खूब पसंद किया गया. आपको बता दें, इस फिल्म में Yamaha कंपनी की Rajdoot 350 बाइक को काफी प्रोमोट किया गया था जिसके चलते उस साल इस बाइक की सेल काफी बढ़ गई थी. हालांकि जैकी श्रॉफ ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म की शूटिंग से कुछ टाइम पहले बाइक से गिरने की वजह से उनके आगे के 2 दांत टूट गए थे.
सुभाष घई ने हीरो फिल्म बनाने की प्लानिंग साल 1981 से शुरू कर दी थी और सबसे पहले उन्होंने इस फिल्म में Sanjay Dutt को बतौर लीड एक्टर के लिए चुना था लेकिन ड्रग्स मामले के चलते संजय दत्त ये फिल्म नहीं कर पाए.
इसके बाद सुभाष घई ने Kumar Gaurav से बात की थी. क्योंकि फिल्म में लीड हीरो को हलकी शेव बढ़ाने की डिमांड थी, इसलिए कुमार गौरव ने इस फिल्म के लिए मना कर दिया. कुमार गौरव के मना करने के बाद सुभाष घई ने साउथ के सुपरस्टार Kamal Haasan से बात की थी लेकिन कमल हासन उस टाइम पर अपनी बाकि फिल्मों में बिजी थे इसलिए इस फिल्म के लिए वो डेट्स नहीं निकाल पा रहे थे. इसलिए सुभाष घई को यहाँ से भी खाली हाथ लौटना पड़ा.
इन सब के बाद सुभाष घई ने न्यूकमर को लेने का प्लान बनाया. तब जाकर ये रोल जैकी श्रॉफ के पास गया. दरअसल सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ की मॉडलिंग के टाइम की तस्वीर देखी थी जिसमे वो मूंछों के साथ काफी टफ नजर आ रहे थे. तभी उन्होंने जैकी को इस फिल्म के ऑडिशन के लिए बुलवाया. ऑडिशन के टाइम पर जैकी श्रॉफ क्लीन शेव के साथ आये थे. हालाँकि सुभाष घई ने जैकी को सेलेक्ट जरूर कर लिया लेकिन एक शर्त पर कि उन्हें इस रोल के लिए अपनी दाढ़ी बढ़ानी होगी.
दोस्तों, इस फिल्म में जैकी श्रॉफ को एक फ्लूट बजाते हुए दिखाया गया है. साल 2014 में जैकी श्रॉफ के बेटे Tiger Shroff ने फिल्म Heropanti से अपना फ़िल्मी डेब्यू किया था. इस फिल्म के एक गाने में टाइगर श्रॉफ को भी ठीक वैसा ही फ्लूट बजाते हुए दिखाया गया है साथ ही बैकग्राउंड में भी वही थीम म्यूजिक सुनाई देता है जोकि फिल्म हीरो में दिखाया गया था.
दोस्तों, फिल्म की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए इस फिल्म को अभी तक 3 लैंग्वेज में रीमेक किया गया जा चुका है. आइये इन सभी फिल्मों के बारे में बात करते हैं.
Hero Movie Remade Into 3 Languages – Complete List
1. Vikram (1986)
हीरो फिल्म का पहला रीमेक साल 1986 में Telugu लैंग्वेज में बनाया गया था. ये फिल्म Vikram नाम से रिलीज़ की गई थी जिसमे तेलुगु सुपरस्टार Nagarjuna लीड रोल में नजर आये थे. कमाल की बात ये है कि जैकी श्रॉफ की तरह नागार्जुन ने भी बतौर लीड एक्टर इसी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी.
ओरिजिनल फिल्म की तरह इस फिल्म को उतनी बड़ी सक्सेस तो नहीं मिल पाई लेकिन नागार्जुन की पॉपुलैरिटी रातों रात खूब बढ़ गई थी. ये फिल्म भी ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी Hit रही थी.
2. Ranadheera (1988)
साल 1988 में हीरो फिल्म का दूसरा रीमेक Kannada लैंग्वेज में बनाया गया था. इस फिल्म में लीड रोल में Ravichandran नजर आये थे और साथ ही फिल्म का डायरेक्शन भी इन्होंने खुद ही किया था. ओरिजिनल फिल्म हीरो की तरह ये फिल्म भी ऑडियंस को बेहद पसंद आई थी.
इतना ही नहीं इस फिल्म ने कर्नाटक के कई थियेटरों में 25 हफ़्तों तक लगातार चलने का रिकॉर्ड भी बनाया था. इसके अलावा बंगलौर के Kapali Theatre में लगातार 108 दिनों तक इस फिल्म के सभी शोज हाउसफुल रहे थे.
ओरिजिनल फिल्म की तरह ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. आपको बता दें, इस फिल्म को Veeran नाम से Tamil लैंग्वेज में भी डब किया गया था और तमिल में भी ये फिल्म सफल रही थी.
3. Hero (2015)
Telugu और Kannada Remake के बाद हीरो फिल्म का तीसरा रीमेक Bollywood में ही बनाया गया था. ये फिल्म Hero नाम से ही रिलीज़ हुई थी. 2015 में रिलीज़ हुई इस फिल्म से Aditya Pancholi के बेटे Sooraj Pancholi और Suniel Shetty की बेटी Athiya Shetty ने अपने करियर की शुरुआत की थी.
इस फिल्म को Salman Khan ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म को क्रिटिक्स की तरफ से ज्यादातर नेगेटिव रिव्यू मिले थे. साथ ही ऑडियंस ने भी इस फिल्म को पूरी तरह नकार दिया. नतीजा ये निकला कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और फ्लॉप हो गई.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने Hero फिल्म देखी है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? हीरो फिल्म के इन सभी रीमेक में से आपने कौन-कौन सी फ़िल्में देखी हैं और किसकी परफॉरमेंस आपको सबसे ज्यादा पसंद आई कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.