Master Movie Facts in Hindi: आज की पोस्ट में हम तमिल सुपरस्टार Joseph Vijay की फिल्म ‘Master’ से जुड़े Unknown Facts, Budget, Box Office Collection और सभी Records के बारे में बात करेंगे.
Master Movie Star Cast
Vijay
Vijay Sethupathi
Malavika Mohanan
Screenplay, Written & Directed by Lokesh Kanagaraj
Produced by Xavier Britto
Music by Anirudh Ravichander
Master Movie Facts In Hindi, Budget, Box Office Collection, Interesting Trivia, Review, Revisit, Cast & Verdict, 2021 Tamil Film
1. ‘मास्टर’ Tamil लैंग्वेज में बनी एक Action-Thriller फिल्म थी जो 13 जनवरी 2021 में रिलीज़ हुई थी. बता दें, पहले इस फिल्म की रिलीज़ डेट 9 अप्रैल 2020 फाइनल की गई थी लेकिन COVID-19 Pandemic के चलते बाकि फिल्मों की तरह इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी आगे बढ़ा दी गई थी.
दिसंबर 2020 में मेकर्स ने अनाउंसमेंट की थी कि ये फिल्म 13 जनवरी में रिलीज़ की जाएगी. इसके बाद इस फिल्म को Tamil लैंग्वेज के साथ-साथ Telugu, Kannada और Malayalam लैंग्वेज में भी एक ही साथ रिलीज़ किया गया.
इसके अलावा विजय के North Indians फैंस की तरफ से आ रही भारी डिमांड को देखते हुए मेकर्स को ये फिल्म हिंदी में भी डब करनी पड़ी जिसके बाद 14 जनवरी 2021 को ये फिल्म Vijay The Master नाम से हिंदी में भी रिलीज़ की गई.
2. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Vijay और Vijay Sethupathi लीड कास्ट में नजर आये थे. जहां विजय सेतुपति ने फिल्म में भवानी नाम के एक गैंगस्टर का रोल प्ले किया है जबकि विजय Professor JD के रोल में नजर आये हैं और ये विजय सर के करियर की पहली ऐसी फिल्म है जिसमे वो एक प्रोफेसर के रोल में नजर आये हैं.
बता दें, ये विजय के करियर की 64वीं फिल्म थी. इसलिए शुरुआत में इस फिल्म का Tentative टाइटल Thalapathy 64 रखा गया था. मेकर्स ने इस फिल्म के फाइनल टाइटल की अनाउंसमेंट 31 दिसंबर 2019 में की थी.
You can watch video also about Master Movie Facts in Hindi
3. फिल्म का डायरेक्शन Lokesh Kanagaraj ने किया था जिन्होंने मास्टर से पहले Karthi के साथ फिल्म Kaithi भी बनाई थी. इसके अलावा फिल्म के प्रोडक्शन की बात करें तो इस फिल्म को Xavier Britto ने प्रोड्यूस किया था जो रिश्ते में विजय के अंकल लगते हैं.
आपको बता दें, सिर्फ मास्टर ही नहीं बल्कि Xavier Britto विजय के लिए 1993 में Sendhoorapandi और 1994 में Rasigan भी प्रोड्यूस कर चुके हैं. इन दोनों फिल्मों का डायरेक्शन विजय के फादर S. A. Chandrasekhar ने किया था.
बात करें मास्टर फिल्म के म्यूजिक की तो इस फिल्म का म्यूजिक Anirudh Ravichander ने कंपोज़ किया था. फिल्म में कुल मिलाकर 8 गाने थे. वैसे तो फिल्म के सभी गाने काफी पसंद किये गए थे लेकिन फिल्म का गाना Vaathi Coming अपने जबरदस्त म्यूजिक और बीट की वजह से सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था.
आपको बता दें, फिल्म की रिलीज़ के बाद Vaathi Coming गाने पर देशभर से कई डांस विडियो भी वायरल हुए थे. इनमे इंडियन क्रिकेटर R. Ashwin, Kuldeep Yadav और Hardik Pandya का भी एक डांस विडियो वायरल हुआ था. उस दौरान इंडिया और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में टेस्ट सीरीज चल रही थी, तभी ये विडियो वायरल हुआ था.
इन सब के अलावा शिल्पा शेट्टी और जैमी लीवर के अलावा भी कई सेलेब्रिटी ने Vaathi Coming Challenge पर विडियो अपलोड किये थे.
4. फिल्म की स्टोरीलाइन की बात करें तो फिल्म की स्टोरी शुरू होती है वहां से जहां कुछ गुंडे भवानी नाम के एक छोटे बच्चे की फैमिली को मार देते हैं और भवानी को फर्जी मामलों में फंसाकर रिफॉर्मेशन होम भेज देते हैं. यहां पर भवानी के साथ काफी बुरा बर्ताव होता है. उसे खाना नहीं दिया जाता और रोजाना उसे खूब पीटा जाता है.
एक दिन भवानी वहां से भागने में कामयाब हो जाता है. इसके बाद वो क्राइम की दुनिया में कदम रखता है और रिफॉर्मेशन होम में रहने वाले बच्चों का गलत इस्तेमाल कर उनका फायदा उठाता है.
इन सब के बीच चेन्नई का एक कॉलेज प्रोफेसर है जिसका नाम JD है. JD दिन रात शराब के नशे में डूबा रहता है लेकिन बाकि अच्छे कामों के चलते वहां के स्टूडेंट उसे बहुत प्यार करते हैं. कॉलेज स्टाफ उसे कॉलेज से निकालने की खूब कोशिश करता है लेकिन कामयाब नहीं हो पाता.
इसी बीच कुछ ऐसी सिचुएशन आती है जिसके बाद JD को 3 महीनों के लिए भवानी के गढ़ यानी रिफॉर्मेंशन होम भेज दिया जाता है. शुरुआत में JD सोचता है कि वो 3 महीने टाइम पास करेगा और फिर से वापिस चला जायेगा लेकिन तभी वहां भवानी दो बच्चों को मरवा देता है जिसके बाद JD भवानी से बदला लेने और वहां के बच्चों को सही रास्ते पर लाने का फैसला कर लेता है.
इन सब मामलों में JD को कौन-कौन सी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है और कैसे वो अपना मिशन पूरा कर पाता है? इसके लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
5. Master को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. कुछ लोगों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी कुछ लोगों ने इस फिल्म की बड़ी लेंथ को लेकर सवाल उठाये थे. जबकि जोसेफ विजय और विजय सेतुपति की परफॉरमेंस क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों को काफी पसंद आई थी.
कुछ नेगेटिव रिव्यू के बावजूद Thalapathy के फैंस ने फिल्म को भरपूर प्यार दिया जिसके चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसके अलावा IMDB रेटिंग की बात करें तो IMDB ने इस फिल्म को 7.3/10 की अच्छी खासी रेटिंग दी हुई है. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:
Master Movie Budget : 135 करोड़ रूपये
Master Movie Box Office Collection (Worldwide) : 260+ करोड़ रूपये
6. जैसा कि आप सभी जानते हैं की दुनियाभर में कोरोना वायरस की प्रॉब्लम के चलते लोग अपने घरों से निकलने में डर रहे थे लेकिन विजय की फिल्म मास्टर को देखने के लिए उनके फैंस ने ये जोखिम उठाया जिसके चलते ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हुई.
आपको बता दें, तमिल, तेलुगू और मलयालम लैंग्वेज में ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही लेकिन कन्नड़ और हिंदी लैंग्वेज में इस फिल्म को सक्सेस नहीं मिल पाई. हालांकि कोरोना वायरस की खतरनाक सिचुएशन के बावजूद इस फिल्म ने पहले 3 दिनों में ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ और सिर्फ 9 दिनों में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था.
इतना ही नहीं मास्टर सिर्फ तमिलनाडु बॉक्स ऑफिस पर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली विजय की लगातार चौथी फिल्म भी बनी थी. क्योंकि इससे पहले विजय की फिल्म Mersal, Sarkar और Bigil ने भी ये कारनामा किया था. इतना ही नहीं Deadline Hollywood की रिपोर्ट के मुताबिक अपनी रिलीज़ के टाइम Master दुनियाभर के कई देशों में बॉक्स ऑफिस के मामले में नंबर 1 पोजीशन पर भी रही थी.
इन सब के अलावा आपकी जानकारी के लिए ये भी बता दें, United Arab Emirates में विजय की फिल्म मास्टर ने 1.4 मिलियन डॉलर का बिज़नेस किया था जिसके बाद वहां के बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Wonder Woman 1984 और Tenet जैसी सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़कर मास्टर United Arab Emirates में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.
7. जैसा कि हमने बताया कि फिल्म में जोसेफ विजय और विजय सेतुपति मेन रोल में नजर आये हैं. बता दें, ये दोनों तमिल फिल्म इंडस्ट्री में काफी टाइम से एक्टिव हैं इसके बावजूद मास्टर से पहले ये दोनों किसी भी फिल्म में एक साथ नजर नहीं आये. फिल्म मास्टर में इन दोनों को पहली बार एक साथ देखा गया था.
बता दें, विजय सेतुपति से पहले इस फिल्म में विलेन के रोल के लिए Nani, Arjun Sarja और Madhavan से बात भी की गई थी लेकिन कुछ रीज़न की वजह से बात आगे नहीं बढ़ पाई और बाद में ये रोल विजय सेतुपति के पास चला गया.
इनके अलावा फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए Malavika Mohanan से पहले Kiara Advani, Raashi Khanna और Rashmika Mandanna से भी बात चल रही थी. लेकिन कुछ कारणों की वजह से ये तीनों ही इस फिल्म से बाहर हो गईं. बाद में ये रोल Malavika Mohanan की झोली में आ गिरा.
8. मास्टर फिल्म का टीज़र 14 नवंबर 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया गया था. टीज़र ने रिलीज़ होते ही इन्टरनेट पर तहलका मचा दिया था. बता दें, इस टीज़र को 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 2.5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले थे जिसके बाद ये साउथ फिल्म इंडस्ट्री का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला फिल्म टीज़र बन गया था.
हालांकि साल 2021 में Kannada सुपरस्टार Yash की फिल्म K.G.F. : Chapter 2 ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिसे महज 24 घंटे में ही 78 मिलियन व्यूज और 4.2 मिलियन लाइक्स मिल गए थे.
9. दोस्तों, मास्टर की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए इस फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स Endemol Shine India ने खरीदे हुए हैं. ये कंपनी Cine1 Studios और Seven Screen Studios के साथ मिलकर मास्टर के हिंदी रीमेक पर काम कर रहे हैं, जिसकी स्टारकास्ट को लेकर हमें जल्दी ही कोई न्यूज़ मिल सकती है.
10. Vijay स्टारिंग मास्टर तमिल लैंग्वेज के अलावा तेलुगु, कन्नड़ा और मलयालम लैंग्वेज में भी डब की गई थी. इतना ही नहीं फिल्म की पॉपुलैरिटी और इसकी पब्लिक डिमांड पर इसे हिंदी में भी डब किया गया और हिंदी ऑडियंस की तरफ से भी इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पोंस मिला था. फिलहाल विजय अपनी फिल्म लियो को लेकर चर्चा में हैं जोकि बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कमाई कर रही है.
Special Request
दोस्तों, आज की पोस्ट Master Movie Facts in Hindi पर आप क्या कहना चाहेंगे? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.
Wow, fantastic weblog structure! How lengthy have you ever been blogging for?
you made blogging look easy. The whole glance of your website is great, let alone the content!
You can see similar: ecommerce and here sklep online