नो एंट्री 2 की स्टार कास्ट का खुलासा और मिस्टर इंडिया 2 को भी मिला बड़े बैनर का ऑफर
No Entry 2 and Mr India 2 Update: बोनी कपूर के होम प्रोडक्शन के अंडर बनी फिल्म मैदान पिछले काफी समय से अटकी हुई थी. कई बार डिले होने के बाद अब फाइनली इसकी रिलीज़ डेट फाइनल हो चुकी है. अब ये फिल्म इस साल ईद के मौके पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारिंग बड़े मियां छोटे मियां के साथ रिलीज़ की जाएगी.
No Entry 2 and Mr India 2 Update
हाल ही में प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने अपने होम प्रोडक्शन के अंडर आने वाली फिल्मों के बारे खुलासा किया है. इन फिल्मों में जो 2 मेन फ़िल्में हैं वो हैं नो एंट्री 2 और मिस्टर इंडिया 2. ये दो बॉलीवुड की उन फिल्मों में से हैं इनका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार रही है. हालांकि कुछ लोगों ने तो उम्मीद ही छोड़ दी थी कि कभी ये फ़िल्में रिलीज़ भी होंगी.
No Entry 2 Star Cast
अब बोनी कपूर ने नो एंट्री 2 के बारे में बात करते हुए बताया है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट रेडी है और फिल्म के लिए नई स्टार कास्ट चुन ली गई है. जी हाँ, नो एंट्री में नजर आये सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान की जगह इस बार मेकर्स ने वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ को कास्ट कर लिया है. लेकिन फिल्म का डायरेक्शन इस बारे भी अनीस बज्मी ही करेंगे जिन्होंने पिछली फिल्म को भी डायरेक्ट किया था. अब देखना होगा नई स्टार कास्ट के साथ ये फिल्म ऑडियंस को कितना पसंद आती है. वैसे नो एंट्री 2 की शूटिंग इस साल के एंड में शुरू हो सकती है.
Mr India 2 Update
नो एंट्री 2 के अलावा बोनी कपूर ने मिस्टर इंडिया 2 के बारे में भी हिंट दिया है. यहाँ तक कि उन्होंने ये भी कहा है कि मिस्टर इंडिया 2 पर काम चल रहा है और ये फिल्म भी जरूर बनेगी. इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया है कि मिस्टर इंडिया 2 के लिए उनके पास कई बड़े बैनर के ऑफर भी आ रहे हैं और उन्होंने कहा है कि बजट की चिंता किये बिना वो मिस्टर इंडिया 2 बनाएं.
BMCM vs Maidaan vs Bad Boys: इस साल ईद पर होगा महासंग्राम जब टकराएंगी ये 3 बड़ी फिल्में
मैदान के बाद होगा इन दोनों फिल्मों पर फैसला
अजय देवगन स्टारिंग मैदान को भी बोनी कपूर ने ही प्रोड्यूस किया है और ये फिल्म ईद पर रिलीज़ होगी. बोनी कपूर ने बताया कि मैदान की रिलीज़ के बाद ही वो मिस्टर इंडिया 2 की फीमेल लीड के बारे में सोचेंगे और साथ ही नो एंट्री 2 पर भी काम शुरू होगा. कहने का मतलब है नो एंट्री 2 और मिस्टर इंडिया 2 दोनों फिल्मों की ऑफिसियल अनाउंसमेंट हमें इसी साल देखने को मिल जाएगी.
Special Request
दोस्तों, No Entry 2 and Mr India 2 की इस अपडेट को लेकर आपकी का राय है? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. आज की ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें, धन्यवाद.