Akshay Kumar in C Shankaran Nair Biopic For Karan Johar To Release Next Year
Akshay Kumar in C Shankaran Nair Biopic: जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अक्षय कुमार का कैरियर कुछ खास नहीं चल रहा है. उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप रहीं. वैसे देखा जाए तो अक्षय कुमार के पास कई सारी फिल्में पाइपलाइन में हैं जिनसे सभी को उम्मीद है कि इनमे से कई फिल्में चल सकती है. इन्हीं में से एक सी शंकरन नायर की बायोपिक भी है.
रिपोर्ट के मुताबिक सी शंकरन नायर की इस बायोपिक का टाइटल शंकरा फाइनल किया गया है जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन करण सिंह त्यागी करेंगे और अक्षय कुमार फिल्म में एक सीनियर वकील की भूमिका में नजर आएंगे. उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म अगले साल यानी की 2025 में रिलीज की जा सकती है.
Sapna Choudhary Biopic: बन रही है सपना चौधरी की बायोपिक, इस टाइटल के साथ ये दिग्गज करेंगे डायरेक्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सी शंकरन नायर बायोपिक में जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश सरकार के खिलाफ सी शंकरन नायर की कानूनी लड़ाई की कहानी को दिखाया जायेगा. हालांकि फिल्म का टॉपिक दमदार है और ऐसी फिल्में ऑडियंस को पसंद भी आती हैं. लेकिन ये जरूरी भी नहीं. इससे पहले अजय देवगन की फिल्म मैदान भी रिलीज हुई थी जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से अच्छा रिस्पांस जरूर मिला लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.
अक्षय कुमार एक और बायोपिक के साथ फिर से तैयार हैं. देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करती है. वैसे इस बायोपिक में अक्षय कुमार के अलावा अनन्य पांडे भी नजर आने वाली हैं. दोनों ही इस फिल्म में वकील का किरदार निभाएंगे. अक्षय कुमार को एक वरिष्ठ और सम्मानित वकील के किरदार में देखा जाएगा जबकि अनन्य पांडे को एक जूनियर वकील के किरदार में देख सकते हैं.
इस बायोपिक का प्रोडक्शन करण जौहर कर रहे हैं और ये करण जौहर के लिए बहुत बड़ा दाव है. क्योंकि अक्षय की पिछली फिल्मों की परफॉरमेंस को देखते हुए उनकी फिल्मों पर पैसा लगाना किसी रिस्क से कम नहीं है. वैसे बताया गया है कि साल 2021 में ही इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हो गई थी. धीरे-धीरे फिल्म पर काम चला और अब जाकर फिल्म की शूटिंग हो रही है बल्कि जल्दी ही शूटिंग कम्पलीट भी हो जाएगी. क्योंकि फिल्म की काफी सारी शूटिंग हो चुकी है. अब देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना अच्छा प्रदर्शन कर करती है.
Special Request
दोस्तों, क्या अक्षय कुमार की आने वाली बायोपिक शंकरा उनका करियर बचाएगी? इस बारे में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.