Jr NTR Agree to do a film with director Atlee in future
Junior NTR and Atlee Film: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म देवरा के प्रोमोशन में काफी बिजी हैं. आए दिन वह किसी न किसी प्रमोशन में नजर आते रहते हैं. हाल ही में जूनियर एनटीआर ने साउथ सिनेमा के फेमस डायरेक्टर एटली के साथ फिल्म करने के बारे में खुलासा किया था.
गौरतलब है जब से देवरा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से ऑडियंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही है. वैसे आपको बता दें जूनियर एनटीआर के अलावा इस फिल्म में सैफ अली खान भी नजर आने वाले हैं जिन्हें फिल्म में नेगेटिव रोल में दिखाया जाएगा. इनके अलावा फिल्म का डायरेक्शन कोरातला शिवा ने किया है. इन सबके अलावा फिल्म में जान्हवी कपूर भी नजर आएंगे. आपको बता दें, यह फिल्म इसी महीने 27 सितंबर 2024 को थियेटरों में दस्तक देगी.
Junior NTR and Atlee Film
हाल ही में तमिल मीडिया के साथ बातचीत करते हुए जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने पॉपुलर डायरेक्टर एटली के बारे में काफी सारी बातें की. एटली के बारे में बात करते हुए एनटीआर ने बताया कि वह एक महान डायरेक्टर है और वह उनके साथ फिल्म जरूर करना चाहेंगे.
इतना ही नहीं उन्होंने यह भी खुलासा किया कि एटली एक बार उनके साथ एक दिलचस्प कहानी भी लेकर आए थे. उस फिल्म की स्क्रिप्ट भी एटली ने जूनियर एनटीआर को सुनाई थी लेकिन दोनों के पास डेट्स की प्रॉब्लम थी जिसकी वजह से उस फिल्म पर काम नहीं हो पाया. यही वजह थी कि जूनियर एनटीआर और एटली साथ में मिलकर अभी तक कोई एक फिल्म नहीं कर पाए हैं.
Stree 2 vs Jawan: स्त्री 2 ने तोड़ दिया शाहरुख की जवान का रिकॉर्ड, बनी बॉलीवुड की नंबर 1 फिल्म
View this post on Instagram
जूनियर एनटीआर के इस बयान के बाद उनके फैंस इस न्यूज़ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर कब एटली और एनटीआर एक साथ नजर आएंगे. वैसे देखा जाए तो एक तरफ एनटीआर की फैन फॉलोइंग काफी बेहतरीन है और नॉर्थ इंडिया में भी जबरदस्त है. तो वहीँ दूसरी ओर बात करें एटली की तो तमिल फिल्में बनाने के साथ-साथ इन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म जवान भी बनाई थी जो बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सक्सेसफुल रही.
इसके बाद से एटली की फैन फॉलोइंग भी साउथ के साथ-साथ नॉर्थ इंडिया में भी काफी बढ़ गई है. अगर फ्यूचर में एनटीआर और एटली दोनों साथ में काम करते हैं तो निश्चित तौर पर वह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है.
Special Request
दोस्तों, आपके हिसाब से एनटीआर और एटली साथ में काम करते हैं तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ रूपये का बिज़नेस कर सकती है? इस बारे में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.