Devara Movie Review in Hindi: OTT पर आने का इंतजार ना करें, बाप और बेटे के रोल में छा गए एनटीआर

Junior NTR, Saif Ali Khan & Jahnvi Kapoor’s Devara – Part 1 Full Movie Review in Hindi

Devara Movie Review in Hindi: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा-पार्ट 1 आज यानी कि 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तभी से इस फिल्म का ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही थी. अब वह इंतजार खत्म हो चुका है और आप अब यह फिल्म सिनेमाघरों में देख सकते हैं.

थिएटरों में फिल्म के लिए भीड़ देखकर साफ नजर आ रहा है कि फिल्म ने रिलीज होते ही धमाका कर दिया है. देवरा में जूनियर एनटीआर की परफॉर्मेंस ऑडियंस को काफी पसंद आ रही है तो आईए देखते हैं कि आखिर कैसी है जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा?

Junior NTR Saif Ali khan jahnvi kapoor Devara Trailer Out Now

देवरा फिल्म की कहानी – Devara Movie Storyline in Hindi

सबसे पहले देवरा फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में थोड़ी रोशनी डालते हैं. देवरा फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इस फिल्म में 1980 और 1990 के दशक के बीच की कहानी दिखाई गई है. जूनियर एनटीआर ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया है जिसमें वह बाप और बेटे दोनों के किरदारों में नजर आए हैं. इनके अलावा सैफ अली खान ने फिल्म में भैरा की भूमिका निभाई है जो की एक नेगेटिव किरदार में हैं. साथ ही जूनियर एनटीआर के अपोजिट जान्हवी कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई हैं.

देवरा एक निडर और साहसी इंसान की कहानी है जो कि हमेशा अपने लोगों की रक्षा करता है और इसके लिए वह कुछ भी करने को तैयार रहता है यहां तक की अपने लोगों की रक्षा करने के लिए वह अपनी जान की बाजी भी लगा देता है. वहीँ दूसरी ओर भैरा आदमी जब देवरा के लोगों पर हमला कर करता है तो इस वजह से देवरा उन सब को इस कदर मारता है कि वहां के समुद्र का पानी पूरी तरह से खून से लाल हो जाता है. वैसे आप लोगों ने फिल्म के ट्रेलर में भी देखा होगा कि इस फिल्म समुद्र के बीच की ही कहानी दिखाई गई है.

इसके अलावा वहीं दूसरी तरफ फिल्म में देवरा का बेटा वरदा है जो की बेहद ही डरपोक दिखाया है जहां उसका पिता साहसी है, वहीं दूसरी तरफ उसका बेटा डरपोक तो है ही साथ में वह लड़ाई झगड़े से भी काफी दूर रहता है. अब इसी बीच में ऐसा क्या होता है कि देवरा के बेटा को अपने लोगों के लिए खुद को बदलना पड़ता है और वो ये सब कैसे करता है? यह सब जानने के लिए आपको ये पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी.

junior ntr in devara part 1

Top 10 Junior NTR Highest Grossing Movies of All Time | जूनियर एनटीआर के करियर की 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में

कैसी है फिल्म देवरा?

देवरा फिल्म का डायरेक्शन कोरातला सिवा ने किया है जो करीब 8 साल पहले एनटीआर के साथ फिल्म जनता गैराज भी बना चुके हैं जनता गैराज एक ऐसी फूल टू एक्शन फिल्म थी जो ऑडियंस को काफी पसंद आई थी और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही थी. अब 8 साल बाद कोरातला और एनटीआर जूनियर दोनों ऑडियंस को पूरी तरह एंट्री करने के लिए हाजिर हैं.

देवरा फिल्म के प्लस पॉइंट

फिल्म के बारे में बात करें तो देवरा फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी अच्छा है और एंटरटेनिंग भी है. फर्स्ट हाफ में काफी सारे एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे और फिल्म कहीं पर भी बोरिंग नजर नहीं आती. इतना ही नहीं फिल्म का क्लाइमेक्स भी काफी दमदार है और इसे देखकर आप हैरान भी होंगे साथ में आपको मजा भी आएगा.

जाहिर सी बात है कि फिल्म की जान, जूनियर एनटीआर हैं जिन्होंने फिल्म में डबल रोल निभाया है लेकिन सैफ अली खान भी कुछ कम नहीं हैं. कई सीन में तो सैफ अली खान, जूनियर एनटीआर पर हावी रहे हैं लेकिन क्लाइमैक्स आते आते सारी वाहवाही एनटीआर ने ही लूटी है.

Janatha Garage Movie Interesting Facts In Hindi: तेलुगु फिल्म जनता गैराज से जुड़ी 12 अनसुनी और रोचक बातें

देवरा फिल्म के माइनस पॉइंट्स

फिल्म के माइनस पॉइंट की बात करें तो फिल्म में जानवी कपूर का किरदार केवल नाम मात्र के लिए रखा गया है. ऐसा लगता है कि अगर जानवी कपूर इसमें ना होती तो भी कोई फर्क नहीं पड़ने वाला था बल्कि और भी अच्छा होता. अब क्योंकि यह देवरा फिल्म का फर्स्ट पार्ट है, इसलिए फर्स्ट पार्ट के खत्म होते-होते आपके मन में कई सवाल खड़े हो जाते हैं और जाहिर सी बात है कि यह इन सवालों के जवाब आपको इस फिल्म के दूसरे पार्ट में मिल जाएंगे.

फिल्म की लेंथ करीब 3 घटने है जोकि थोड़ी लंबी है. इसे थोड़ा सा छोटा किया जा सकता था. यही वजह है कि काफी लोगों को इसका सेकंड हाफ बोर कर सकता है. साथ ही जाह्नवी कपूर भी इस फिल्म का एक नेगेटिव पॉइंट हैं. एक तरफ तो एनटीआर और सैफ अली खान हैं जो मंझे हुए कलाकार हैं और दमदार परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत लेते हैं. वहीँ दूसरी तरफ जानवी कपूर है जिनकी एक्टिंग देखकर आपको हंसी आएगी.

Devara Movie Review in Hindi by Filmi FryDay

बाकी फिल्म का डायरेक्शन स्टोरी लाइन साथ ही इसका वीएफएक्स और इसके अलावा इस फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक एकदम टॉप लेवल का है. यह सब देखकर हम कह सकते हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई करने वाली हैं.

वैसे फिल्मी फ्राइडे की तरफ से देवरा फिल्म को मिलते हैं 3.5/5 स्टार. वैसे आप इस फिल्म को पूरी फैमिली के साथ देख सकते हैं. इसके अलावा अगर आप एनटीआर जूनियर के फैंस हैं तो निश्चित तौर पर यह फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी.

Special Request

दोस्तों, बाकी आप बताइए अगर आपने एनटीआर की फिल्म देवरा पार्ट वन देख ली है तो बताइए आपको यह फिल्म कैसी लगी? कमेंट में अपनी राय जरूर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment