Pushpa 2 Day 12 Collection: तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों अपनी फिल्म पुष्पा 2 की जबरदस्त सक्सेस का आनंद ले रहे हैं. फिल्म को रिलीज हुए लगभग 13 दिन हो चुके हैं और अभी तक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर, कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. फिल्म तेलुगु लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, हिंदी, मलयालम और कनाडा लैंग्वेज में भी रिलीज की गई है और सभी भाषाओं में यह फिल्म जमकर कमाई कर रही है. इतना ही नहीं कई मामलों में यह फिल्म भारतीय सिनेमा की नंबर वन फिल्म भी बन चुकी है.
Pushpa 2 Day 12 Collection
खैर बात करें इस फिल्म के 12वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक पुष्पा 2 ने अपने 12वें दिनों में हिंदी वर्जन में 572 करोड रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा फिल्म ने 12वें दिन 20.5 करोड़ रुपए की कमाई की है और इसके साथ ही फिल्म ने स्त्री 2, बाहुबली 2 और सुल्तान जैसी कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. वैसे स्त्री 2 ने 12वें दिन 18.5 करोड रुपए, बाहुबली 2 ने हिंदी वर्जन में 15.75 करोड रुपए और सुल्तान ने 15.18 करोड रुपए की कमाई की थी.
Pushpa Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म पुष्पा से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें
12वें दिन पठान से पीछे रही पुष्पा 2
#Pushpa2 India Net Collection
Day 12: 26.95 Cr
Total: 929.05 Cr
India Gross: 1109.2 Cr
Details: https://t.co/CDDlj6fa21— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) December 17, 2024
इन तीनों फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद पुष्पा 2 12वें दिन के कलेक्शन के मामले में शाहरुख खान की फिल्म पठान से पीछे रह गई है. अगर शाहरुख खान की फिल्म पठान के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने 12वें दिन 27.5 करोड रुपए का नेट कलेक्शन किया था. इस हिसाब से पुष्पा 2 और पठान के 12वें दिन के कलेक्शन में लगभग 7 करोड रुपए का अंतर है.
Kartik Aaryan Upcoming Movies 2025-2026: कार्तिक आर्यन की आने वाली टॉप फिल्में
Pushpa 2 Total Box Office Collection
इन सब के अलावा पुष्पा 2 के टोटल कलेक्शन के बारे में बात करें तो 12वें दिन तक पुष्पा 2 ने सभी भाषाओं को मिलाकर 929 करोड रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है. साथ ही दुनिया भर में फिल्म का टोटल बिजनेस 1109 करोड रुपए के आसपास हो चुका है.
गौरतलब है कि पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के अलावा, रश्मिका मंदना, फहाद फाजिल, जगपति बाबु, प्रकाश राज और सुनील के अलावा कई बड़े सितारे नजर आये हैं. इन सब के अलावा फिल्म का डायरेक्शन सुकुमार ने ही किया है. इन सब के अलावा फिल्म के एक आइटम सोंग में श्रीलीला भी नजर आने वाली हैं.
Special Request
दोस्तों, पुष्पा और पुष्पा 2 में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा अच्छी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.