Pushpa Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म पुष्पा से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें

Pushpa Movie Facts In Hindi: आज की पोस्ट में हम तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के आइकॉन और स्टाइलिश स्टार Allu Arjun की फिल्म Pushpa: The Rise – Part 1 से जुड़े Interesting Facts, Budget, Box Office Collection और इस फिल्म के सभी Records के बारे में बात करेंगे.

कोरोना काल में रिलीज होने के बावजूद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई है. साउथ हो या नॉर्थ, देश के कोने-कोने में इस फिल्म को खूब पसंद किया गया. यहां तक कि ऑडियंस की भारी डिमांड के बाद इसे ओटीटी पर भी रिलीज किया गया. फिल्म की स्टोरीलाइन, एक्शन सीक्वेंस, म्यूजिक और डायलॉग सभी ऑडियंस को खूब पसंद आये.

Pushpa Movie Star Cast
Allu Arjun
Fahadh Faasil
Rashmika Mandanna

Written & Directed by Sukumar
Produced by Naveen Yerneni & Y. Ravi Shankar
Music by Devi Sri Prasad

Pushpa Movie Facts In Hindi, Budget, Box Office Collection, Trivia, Review, Revisit, Cast & Verdict, 2021 Telugu Film

1. ‘पुष्पा’ Telugu लैंग्वेज में बनी एक Action फिल्म है जो 17 दिसंबर 2021 में तेलुगू लैंग्वेज के साथ-साथ Tamil, Malyalam, Kannada और Hindi में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी. शुरुआती स्टेज में फिल्म के दो पार्ट्स रिलीज़ करने का कोई प्लान नहीं था लेकिन Baahubali सीरीज के तर्ज पर फिल्म की स्टोरी बड़ी होने की वजह से इसे 2 अलग अलग पार्ट्स में रिलीज़ करने का फैसला लिया गया.

इस फिल्म का दूसरा पार्ट Pushpa 2: The Rule अगले साल यानि कि 2024 में 15 अगस्त को रिलीज़ किया जायेगा. सेकंड पार्ट वहीं से शुरू होगा जहां पहला पार्ट खत्म हुआ था.

You can watch video also about Pushpa Movie Facts in Hindi

2. इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में Allu Arjun के अलावा Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil और Sunil जैसे कई टेलेंटेड एक्टर्स देखने को मिले. दोस्तों, Fahadh Fasil फिल्म में SP Bhanwar Singh Shekhawat के रोल में नजर आये हैं. ये एक मलयालम एक्टर हैं और पुष्पा से इन्होने अपना तेलुगू डेब्यू किया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक फहाद से पहले इस रोल के लिए Vijay Sethupathi, Vikram, Bobby Simha, Madhavan और Arya के नाम भी कंसीडर किये गए थे लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये सभी इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए.

इन सब के अलावा आप सभी जानते होंगे कि अल्लू अर्जुन की हिंदी डब फिल्मों में अक्सर Sanket Mhatre अपनी आवाज देते आ रहे हैं लेकिन इस बार मेकर्स ने कुछ नया ट्राई किया और हिंदी वर्जन के लिए बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर Shreyas Talpade को साइन किया.

हालांकि शुरुआत में ऑडियंस को लगा की श्रेयस की आवाज अल्लू अर्जुन पर सूट नहीं होगी लेकिन फिल्म देखने के बाद सभी हैरान रह गए. क्योंकि श्रेयस तलपड़े की आवाज पुष्पा के करैक्टर के लिए दमदार साबित हुई.

इस फिल्म के एक गाने में Samantha स्पेशल अपीयरेंस में नजर आई थीं. बताया जाता है कि पहले उन्होंने इस आइटम नंबर के लिए मना कर दिया था लेकिन बाद में अल्लू अर्जुन के कहने पर वो इसके लिए मान गईं. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया है कि इसके लिए Samantha ने मेकर्स से 5 करोड़ रूपये की बड़ी फीस ली थी.

दोस्तों, फिल्म में Jagadeesh Prathap Bandari ने पुष्पा के बेस्ट फ्रेंड केशव का रोल प्ले किया है. एक इंटरव्यू में Jagadeesh ने बताया था कि पुष्पा में अल्लू अर्जुन के साथ काम करने के लिए वो इतने एक्साइटेड थे कि इसके लिए उन्हें छोटे बड़े करीब 15 प्रोजेक्ट्स से हाथ धोना पड़ा था.

Allu Arjun Pushpa Movie Facts In Hindi Movie scene
Image Source: news18

3. इस फिल्म का डायरेक्शन तेलुगू फिल्मों के जाने माने और टेलेंटेड डायरेक्टर Sukumar ने किया है जो इससे पहले साउथ में कई बड़ी फिल्में बना चुके हैं. यहां तक कि अल्लू अर्जुन के साथ ये सुकुमार की तीसरी फिल्म है.

इससे पहले ये अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म Arya और Arya 2 भी बना चुके हैं जिनमे से आर्या बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster रही थी. अब इन दोनों की जोड़ी Pushpa को लेकर करीब 12 साल बाद एक साथ नजर आई है.

इसके अलावा फिल्म का म्यूजिक Devi Sri Prasad ने कंपोज़ किया था जो इससे पहले भी सुकुमार की कई फिल्मों में अपना म्यूजिक देते आ रहे हैं.

4. Pushpa को क्रिटिक्स की तरफ से मिक्स रिव्यू मिले थे. बॉलीवुड की तरफ से कुछ क्रिटिक्स ने इस फिल्म को नेगेटिव रिव्यू भी दिए थे लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म की कमाई पर कोई असर देखने को नहीं मिला बल्कि अल्लू अर्जुन की परफॉरमेंस ऑडियंस को इतना पसंद आई कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स बना डाले.

इसके अलावा IMDB रेटिंग की बात करें तो IMDB ने इस फिल्म को 7.6/10 की जबरदस्त रेटिंग दी हुई है. फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े इस प्रकार हैं:

Pushpa Movie Budget : 150 करोड़ रूपये Approx
Pushpa Movie Box Office Collection (India) : 267 करोड़ रूपये
Pushpa Movie Box Office Collection (Worldwide) : 365 करोड़ रूपये

Allu Arjun Pushpa Movie Facts In Hindi schooting
Image Source: indiatimes

5. दोस्तों, पुष्पा फिल्म के साथ-साथ हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म Spider-Man: No Way Home भी रिलीज़ हुई थी. इतना ही नहीं इसके ठीक एक हफ्ते बाद बॉलीवुड फिल्म 83 भी रिलीज़ हुई थी जिसे मोस्टली पॉजिटिव रिव्यू मिले थे. लेकिन अल्लू अर्जुन के स्टारडम और उनकी दमदार परफॉरमेंस के चलते पुष्पा फिल्म ने पूरे इंडिया में काफी अच्छी कमाई की.

पुष्पा के बॉक्स ऑफिस रिकार्ड्स की बात करें तो ये Allu Arjun के करियर की Highest Grosser Film बनी थी. साथ ही ये साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Indian Film भी बन गई है. वैसे अल्लू अर्जुन की हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों पर हम डिटेल में एक आर्टिकल लिख चुके हैं, अगर आप चाहें तो इसे देख सकते हैं.

मैक्सिमम सभी लैंग्वेज में फिल्म Superhit हुई थी लेकिन हिंदी वर्जन में इसे Blockbuster डिक्लेअर किया गया था. इन सब को देखते हुए इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर ऑडियंस के बीच काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है और इसकी काफी शूटिंग कम्पलीट भी हो चुकी है.

उम्मीद की जा रही है कि Pushpa 2: The Rule भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकार्ड्स कायम कर सकती है.

6. Rangasthalam की जबरदस्त सक्सेस के बाद डायरेक्टर Sukumar तेलुगू सुपरस्टार Mahesh Babu को लेकर लाल चंदन की तस्करी पर बेस्ड एक फिल्म बनाने वाले थे और इसकी स्क्रिप्ट भी उन्होंने महेश बाबू को सुनाई थी.

हालांकि इससे पहले सुकुमार महेश बाबू के साथ फिल्म Ek Ka Dum भी बना चुके थे लेकिन हां करने के कुछ टाइम बाद महेश बाबू इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए.

इसके बाद सुकुमार ने अल्लू अर्जुन से कांटेक्ट किया. अल्लू अर्जुन को स्क्रिप्ट काफी पसंद आई और उन्होंने इस फिल्म के लिए तुरंत हां कर दी. अब देखकर लगता है कि पुष्पा का करैक्टर सिर्फ और सिर्फ अल्लू अर्जुन के लिए ही लिखा गया था.

Allu Arjun Pushpa Movie Facts In Hindi shooting pics
Image Source: twitter

7. दोस्तों, पुष्पा की मैक्सिमम शूटिंग आंध्र प्रदेश के मारेदुमिली जंगल में की गई है. ऐसे में फिल्म की पूरी टीम को जंगल ले जाया जाता था. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम को जंगल ले जाने के लिए रोजाना 300 गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता था.

फिल्म के कई सीन में चंदन के बड़े-बड़े गठ्ठर दिखाए गए हैं ऐसे सीन्स के लिए लगभग 1500 लोगों को इकट्ठा किया गया था. इतना ही नहीं शूटिंग के लिए रोजाना लगभग 500 से भी ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ती थी.

इतना ही नहीं चंदन के तस्करी के ट्रांसपोर्ट वाले सीन्स को शूट करने में मेकर्स को काफी दिक्कत आ रही थी. क्योंकि जंगल का रास्ता काफी ख़राब था. इसी वजह से शूटिंग के लिए उन्हें कई जगह कच्ची सड़के बनानी पड़ी.

फिल्म के कुछ क्रू मेंबर्स ने इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि फिल्म की कुछ शूटिंग केरल के जंगलों में भी की गई थी. एक बार चंदन के आर्टिफिशियल गठ्ठर लेकर जाते हुए लोकल पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया था. टीम ने समझाया कि वह शूटिंग के लिए इस आर्टिफीसियल चंदन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तब जाकर उन्हें छोड़ा गया.

8. Allu Arjun को ‘पुष्पा’ बनाने के लिए कई घंटों का समय लगता था. बताया जाता है कि अल्लू अर्जुन के मेकअप में करीब दो घंटे का समय लगता था. इतना ही नहीं शूटिंग होने के बाद इस मेकअप को हटाने के लिए भी लगभग आधा घंटा लग जाता था.

9. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इस फिल्म को हिंदी लैंग्वेज में डब भी किया गया था. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पुष्पा फिल्म के हिंदी डबिंग के राइट्स करीब 17 करोड़ रूपये खरीदे गए थे.

Allu Arjun Pushpa Movie Facts In Hindi dubbed
Image Source: koimoi

शुरुआत में न्यूज़ थी कि हिंदी वर्जन में इस फिल्म को Karan Johar अपनी कंपनी Dharma Productions के अंडर डिस्ट्रीब्यूट करेंगे लेकिन कुछ अननोन रीज़न की वजह से ये प्रोजेक्ट इनके हाथ से चला गया और बाद में इसे Goldmines Telefilms वालों ने हथिया लिया.

10. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Bollywood में अक्सर साउथ इंडियन फिल्मों को लेकर पॉलिटिक्स चलती रहती है. पुष्पा को लेकर भी काफी पॉलिटिक्स हुई थी लेकिन इसके आगे कोई कामयाब नहीं हो पाया.

हालांकि पिछले साल रिलीज़ हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo की हिंदी रिलीज़ भी बॉलीवुड की घटिया पॉलिटिक्स के चलते ही रोक दी गई है. क्योंकि पुष्पा की जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए गोल्डमाइंस वालों ने Ala Vaikunthapurramuloo को भी हिंदी वर्जन में थियेटरों में रिलीज़ करने का फैसला किया था.

क्योंकि इस फिल्म के हिंदी रीमेक के राइट्स T-Series के ओनर Bhushan Kumar के पास थे और इसके लिए उन्होंने Kartik Aryan को साइन किया हुआ था. अपनी फिल्म को प्रोटेक्ट करने के लिए मेकर्स ने गोल्डमाइंस वालों के साथ हाथ मिला लिया और Ala Vaikunthapurramuloo को थियेटरों में रिलीज़ नहीं करने दिया. हालांकि बाद में ये फिल्म डायरेक्ट टीवी पर दिखाई गई थी. लेकिन इन सब का कोई फायदा नहीं हुआ क्योंकि शहजादा बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी.

Pushpa 2 Teaser on Allu Arjun’s Birthday

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन की मच अवेटेड फिल्मों में से एक पुष्पा 2 का टीज़र इन्ही के जन्मदिन के मौके पर यानि कि 8 अप्रैल में रिलीज़ किया जायेगा. सभी फैंस इस टीज़र का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखना होगा कि क्या पुष्पा की तरह पुष्पा 2 भी ऑडियंस को उतना पसंद आती है या फिर नहीं?

Special Request:

दोस्तों, पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन की परफॉरमेंस को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे. साथ ही इसके सेकंड को पार्ट को लेकर आप कितने एक्साइटेड हैं? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें. ये जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

1 thought on “Pushpa Movie Facts In Hindi: Allu Arjun की फिल्म पुष्पा से जुड़ी 10 अनसुनी और रोचक बातें”

Leave a Comment