Vanvaas Box Office Collection Day 1: बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें से एक बॉलीवुड फिल्म वनवास है. दूसरी हॉलीवुड की एनिमेशन फिल्म मुफासा द लायन किंग और तीसरी कन्नाडा सुपरस्टार उपेंद्र की फिल्म यूआई (UI The Moive) है. इतनी सारी फिल्में रिलीज़ होने के अलावा अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 अभी भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है और काफी अच्छी कमाई भी कर रही है.
देखा जाए तो इन सभी फिल्मों में से वनवास इकलौती ऐसी फिल्म है जिसकी हाइप ऑडियंस के बीच काफी कम है. लेकिन फिर भी मेकर्स ने इस फिल्म को इतनी बड़ी फिल्मों के साथ रिलीज़ करने की हिम्मत दिखाई है. यही वजह है कि फिल्म पहले दिन ही ऑडियंस जुटाने में नाकामयाब रही है. आइये फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में बात करते हैं.
Vanvaas Movie Review in Hindi: बेहतरीन फिल्म लेकिन इन 3 बड़ी फिल्मों के बीच टिक पाना मुश्किल
Vanvaas Box Office Collection Day 1
पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक वनवास ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 73 लाख रुपए की कमाई की है और यह आंकड़ा बेहद ही आश्चर्यजनक है. हालांकि फिल्म को चारों तरफ से काफी अच्छे रिव्यूज मिले थे लेकिन जैसा कि हमने बताया कि बाकी फिल्मों की वजह से यह फिल्म ऑडियंस नहीं जुटा पा रही है. लेकिन हो सकता है लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई पर थोड़ा असर देखने को मिले.
यह तो कुछ भी नहीं एक तरफ तो पुष्पा 2 है और दूसरी तरफ मुसाफा द लायन किंग दोनों ही फिल्में वनवास को आगे निकलने नहीं दे रही हैं और इसके अलावा क्रिसमस के दिन वरुण धवन की मच अवेटेड फिल्म बेबी जॉन भी रिलीज हो रही है. इसलिए साफ जाहिर है की वनवास का हाल बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा होने वाला है.
View this post on Instagram
UI Movie Review in Hindi: 2040 में कैसा होगा हमारा भविष्य? पहले ही सावधान कर रहे हैं उपेंद्र
गौरतलब है कि वनवास फिल्म में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा मेन रोल में हैं. फिल्म का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है जो इससे पहले ग़दर और ग़दर 2 जैसी कई बड़ी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में बना चुके हैं. लेकिन वनवास जैसी फिल्मों के लिए ऑडियंस जुटाना इस समय में काफी मुश्किल है. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में वनवास के कलेक्शन में कुछ बढौतरी होती है या फिर नहीं?
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा की फिल्म वनवास देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.