12 Years of Dabangg 2: जब 50 बॉडीगार्ड के साथ शूटिंग में पहुंचे थे सलमान खान, भीड़ हो गई बेकाबू

Dabangg 2 Trivia in Hindi | Budget | Box Office | Facts | Records | Awards

12 Years of Dabangg 2: साल 2012 में एक्शन-कॉमेडी फिल्म दबंग 2 रिलीज हुई थी जिसे ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. आपको बता दें यह दबंग फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म थी जिसे सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. फिल्म को रिलीज हुए पूरे 12 साल हो चुके हैं. क्योंकि फिल्म आज ही के दिन 21 दिसंबर 2012 में रिलीज हुई थी. आइए इस फिल्म से अनसुनी बातों के बारे में बात करते हैं.

12 Years of Dabangg 2

Top 10 Salman Khan Highest Grossing Movies of All Time dabangg 2

20 Years of Musafir: सनी देओल क्यों हुए बाहर, जानिए किस फिल्म की रीमेक थी मुसाफिर

सेट पर ले जाने पड़े 50 बॉडीगार्ड

दरअसल फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग होनी थी और सलमान खान को सेट पर पहुंचना था लेकिन उस दिन संडे था. यही वजह थी कि जब लोगों को पता चला कि सलमान खान सेट पर आने वाले हैं तो वहां पर बहुत सारी भीड़ जमा हो गई. इसी वजह से सलमान खान 50 बॉडीगार्ड के साथ सेट पर पहुंचे थे.

शूटिंग के टाइम काफी भीड़ जमा हो गई थी और जब भीड़ बेकाबू हुई तो सलमान खान के को-एक्टर निकेतन धीर और बाकी स्टार्स ने भीड़ को हटाने में सलमान खान और टीम की काफी मदद की. बताया जाता है बड़ी मुश्किल से क्लाइमैक्स सीन की शूटिंग हो पाई थी.

Interesting Facts about Dabangg Movie and It’s All Sequel, dabangg 2

14 Years of No Problem: बड़ी स्टार कास्ट और जबरदस्त कॉमेडी, फिर भी हुई फ्लॉप

Dabangg 2 Star Cast

इस फिल्म में Salman Khan के साथ-साथ Sonakshi Sinha और Arbaaz Khan के अलावा Prakash Raj और Vinod Khanna भी नजर आये थे. हालांकि इस बार फिल्म का डायरेक्शन सलमान के भाई Arbaaz Khan ने खुद ही किया था. प्रकाश राज साहब ने इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले किया था.

Dabangg 2 Budget & Box Office Collection Report

दबंग 2 की IMDB रेटिंग की बात करें तो वैसे तो इस फिल्म को IMDB की तरफ से सिर्फ 4.8/10 की ही रेटिंग मिली हुई है. लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से इस फिल्म को काफी अच्छे रिव्यू मिले थे. इसके अलावा ऑडियंस की तरफ से इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पोंस मिला था. यही वजह थी कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर Blockbuster हो गई.

Top 10 Bollywood Actors in Police Officer Role salman khan dabangg

18 Years of Dhoom 2: धूम 2 में सुशांत सिंह राजपूत थे, क्या आपने नोटिस किया?

इस फिल्म का कुल बजट था करीब 50 करोड़ रूपये जबकि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे 155 करोड़ रूपये. इसके अलावा फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 255 करोड़ रूपये का बिज़नेस किया था.

Dabangg 2 Records & Awards

इतना ही नहीं दबंग 2 साल 2012 में रिलीज़ हुई सलमान की ही ब्लॉकबस्टर फिल्म एक था टाइगर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. दोस्तों, बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर होने के साथ-साथ ये फिल्म उस साल कई अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रही. इस फिल्म को उस साल 35 नॉमिनेशन में से 11 अवॉर्ड दिए गए थे.

Special Request

दोस्तों, आपको धूम सीरीज की कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें? जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment