Toxic Teaser: कन्नाडा सुपरस्टार यश आज अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं और इस जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म टॉक्सिक का फर्स्ट लुक टीजर जारी कर दिया है. टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और चारों तरफ इसकी चर्चा शुरू हो गई है. क्यों ना हो यश के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार जो कर रहे हैं.
Toxic First Look Teaser में आप देख सकते हैं कि यश एक गाड़ी से उतरते हैं. इसके बाद उन्हें एक बार में जाते हुए दिखाया गया है और बार में पोल गर्ल और बार डांसर के साथ इंटीमेट होते हुए भी दिखाया गया है. इसके साथ ही फिल्म के लिए यश का फर्स्ट लुक भी देखने को मिला है. देखा जाए तो यह यश के फैंस के लिए एक जबरदस्त ट्रीट है.
Watch Toxic Teaser – Toxic Birthday Peek
टीजर में यश ने क्रीम कलर की कॉस्ट्यूम पहनी हुई है. साथ में एक हैट भी लगाई हुई है और यश एकदम माचोमैन लग रहे हैं. वैसे भी यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी जिसमें यश को एक गैंगस्टर के तौर पर दिखाया जाएगा.
Bhooth Bangla Update: भूल भुलैया से है भूत बंगला फिल्म का कनेक्शन, जानिए
Toxic Movie Detail
यश की फिल्म टॉक्सिक के बारे में बात करें तो यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी जिसमें यश अलग ही अवतार में नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन गीतु मोहनदास कर रही हैं. इसके अलावा फिल्म को केवीएन प्रोडक्शंस के बैनर के तहत बनाया जा रहा है. इन सबके अलावा रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस फिल्म में यश के अलावा कियारा आडवाणी, नयनतारा और हुमा कुरेशी भी नजर आने वाली है. टॉक्सिक की रिलीज डेट 10 अप्रैल 2025 फाइनल की गई है.
पिछली बार केजीएफ में नजर आये थे यश
यश को पिछली बार केजीएफ चैप्टर 2 में देखा गया था और इससे पहले साल 2018 में आई केजीएफ चैप्टर 1 में नजर आए थे. कहने का मतलब है 2018 से लेकर अभी तक उनकी सिर्फ यही फ्रेंचाइजी रिलीज हुई है. सिर्फ केजीएफ और केजीएफ 2 पर उन्होंने लगभग 5 साल तक काम किया. केजीएफ फ्रेंचाइजी ऑडियंस को काफी पसंद आई और दुनिया भर में फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. इसी को देखते हुए टॉक्सिक से भी ऑडियंस और मेकर्स दोनों को काफी उम्मीदें हैं.
Special Request
दोस्तों, यश की फिल्म टॉक्सिक को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.