Badass Ravi Kumar Movie Review in Hindi: एक्शन नहीं कॉमेडी कहिये जनाब, दिमाग घर रखकर जाइये और टेंशन फ्री हो जाइए

Badass Ravi Kumar Movie Review in Hindi: जिस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे आखिरकार वह फिल्म थिएटरों में रिलीज हो चुकी है. जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर यहां तक की प्रोड्यूसर भी बन चुके हिमेश रेशमियां की फिल्म बैडएस रवि कुमार के बारे में जो कि आज यानी की 7 फरवरी 2025 को थियेटरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा कीर्ति कुल्हाड़ी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा, सिमोना, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और संजय मिश्रा जैसे कई बेहतरीन सितारे नजर आए हैं.

Badass Ravi Kumar Movie Storyline in Hindi – बैडएस रवि कुमार फिल्म की कहानी

बैडएस रवि कुमार फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इस फिल्म की कहानी 80 के दशक दौर की की है. फिल्म में एक सीक्रेट रील है जिसमें इंडिया के बारे में बेहद ही महत्वपूर्ण जानकारी है और पड़ोसी देश इसे हासिल करना चाहता है. यही वजह है कि इसे रोकने के लिए रवि कुमार यानी कि हिमेश रेशमियां सामने आते हैं. हिमेश रेशमिया ने फिल्म में एक बैडएस पुलिस वाले का किरदार निभाया है. रवि कुमार देश के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है.

इसी दौरान फिल्म में कई टर्न और ट्विस्ट भी देखने को मिलते हैं जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. रवि कुमार को इस मिशन में क्या-क्या परेशानी होती है और इसके लिए वह क्या-क्या करता है? यह सब जानने के लिए आपको यह पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी. खैर जो भी हो ये फिल्म बनाने के लिए हिमेश रेशमियां की तारीफ तो बनती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

Vidaamuyarchi Movie Review in Hindi: हॉलीवुड की कल्ट फिल्म की एवरेज रीमेक है Ajith Kumar की विदामुयार्ची

Badass Ravi Kumar Movie Review in Hindi

देखा जाए तो हिमेश रेशमियां बेशक एक टैलेंटेड व्यक्ति हैं. इससे पहले आपने इनके म्यूजिक डायरेक्शन में काफी सारे गाने देखे और सुने होंगे और बतौर सिंगर भी यह दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं. कई फिल्मों में एक्टिंग कर चुके हैं और इस फिल्म में भी इन्होंने ऑलराउंडर के तौर पर काम किया है. जी हां फिल्म के प्रोड्यूसर, म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर, स्क्रीनप्ले राइटर और लिरिक्स राइटर भी हिमेश रेशमिया ही है और साथ में फिल्म के लीड हीरो भी.

जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है. खासकर फिल्म के डायलॉग ऑडियंस को काफी पसंद आ रहे हैं. हालांकि ये थोड़े फनी जरूर लगते हैं लेकिन आपको भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाले हैं.

फिल्म में प्रभु देवा ने कार्लोस पेड्रो पैंथर का रोल निभाया है जो की फिल्म में विलेन बने हैं. प्रभु देवा का किरदार थोड़ा क्यूट सा लगता है. इनके अलावा कीर्ति कुल्हाड़ी, सनी लियोन और बाकी सितारों ने भी काफी अच्छा काम किया है. संजय मिश्रा और जॉनी लीवर की कॉमेडी आपको जरूर हंसाएगी.

फिल्म का म्यूजिक अच्छा है और गाने भी ठीक ठाक हैं. साथ ही BGM भी कई जगह फिट बैठता है. हालांकि कई जगह सीरियस रोल में भी ऐसे डायलॉग्स डाले गए हैं कि आपको हंसी आ जाएगी. हो ना हो ये डायरेक्टर ने जान बूझ कर किया हो. लेकिन इतना जरूर है कि एक्शन के नाम पे ये एक कॉमेडी फिल्म की तरह लगेगी. इतना ही नहीं फिल्म की लेंथ भी थोड़ी ज्यादा है जोकि करीब 2 घंटे 20 मिनट की है. इसलिए इसे झेलना थोड़ा मुश्किल काम भी हो सकता है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

Thandel Movie Details in Hindi: Wiki, Trailer, Cast, Plot, Release Date, Budget, Story & Much More

फाइनल वर्डिक्ट

अब इस फिल्म के फाइनल वर्डिक्ट की बात करें तो देखा जाए तो फिल्म उतनी भी बुरी नहीं है फिल्में आपको एक्शन के साथ-साथ कॉमेडी भी देखने मिलेगी यहां तक की सीरियस डायलॉग में भी आप हंसते पर मजबूर हो जाएंगेतो ऑस्टिन देखा जाए तो यह फिल्म आपको हंसाने वाली है चाहे सीरियस टॉपिक हो या फिर शानदार एक्शन सीक्वेंस सभी में आप हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे तो आपका दिन खराब है तो अगर आपका दिन खराब है तो आप यह फिल्म देख सकते हैं.

फिल्मी फ्राइडे की तरफ से बैडएस रवि कुमार फिल्म को मिलते हैं 2.5/5 स्टार. वैसे तो फिल्म में ज्यादा दिनों तक चलने वाली क्वालिटी नहीं है लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर ये फिल्म पिछले कई दिनों से ट्रेंडिंग में है. इसलिए ऐसा हो सकता है कि फिल्म ठीक ठाक कमाई कर सकती है.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने हिमेश रेशमियां (Himesh Reshammiyan) की फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment