Badass Ravi Kumar कर रही है जमकर कमाई, तोड़ चुकी है कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स

Badass Ravi Kumar: बॉलीवुड के म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर यहां तक की प्रोड्यूसर भी बन चुके हिमेश रेशमियां की फिल्म बैडएस रवि कुमार बीते शुक्रवार रिलीज़ हुई थी. फिल्म उम्मीदों से कहीं बेहतर कमाई कर रही है. इतना ही नहीं पहले दिन की कमाई के मामले में फिल्म ने इस साल रिलीज़ हुई कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

ओपनिंग डे पर ही तोड़ दिए इन फिल्मों के रिकॉर्ड

पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक बैडएस रवि कुमार ने पहले दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 3.52 करोड़ रूपये कलेक्शन किया था जोकि उम्मीदों से कहीं बेहतर हुआ. साथ ही फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बिज़नेस 4.52 करोड़ रूपये हो चुका है. इसी के साथ फिल्म ने साल 2025 में रिलीज़ हुई कई फिल्मों को पछाड़ दिया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

Badass Ravi Kumar Movie Review in Hindi: एक्शन नहीं कॉमेडी कहिये जनाब, दिमाग घर रखकर जाइये और टेंशन फ्री हो जाइए

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

बैडएस रवि कुमार ने पहले दिन की कमाई के मामले में फतेह (2.61 करोड़ रूपये), इमरजेंसी (2 करोड़ रूपये), आज़ाद (1.40 करोड़ रूपये) और लवयाप्पा (0.75 करोड़ रूपये) जैसी कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Badass Ravi Kumar Box Office Collection Day 2

हिमेश रेशमियां स्टारिंग बैडएस रवि कुमार के दूसरे दिन के कलेक्शन के बारे में बात करें तो पॉपुलर ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अर्ली एस्टीमेट के मुताबिक फिल्म फिल्म ने 2 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस हिसाब से देखा जाए तो फिल्म ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस जुटाने में कामयाब हो रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

Vidaamuyarchi Movie Review in Hindi: हॉलीवुड की कल्ट फिल्म की एवरेज रीमेक है Ajith Kumar की विदामुयार्ची

Badass Ravi Kumar Movie Budget

विकीपीडिया के मुताबिक हिमेश की फिल्म Badass Ravi Kumar का बजट करीब 20 करोड़ रूपये बताया गया है. इसलिए अगर इस फिल्म को सुपरहिट होना है तो इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसे 30-40 करोड़ रूपये के बीच कमाई करनी होगी. खैर देखना होगा कि ये फिल्म आने वाले दिनों में कितनी कमाई कर पाती है?

बैडएस रवि कुमार के बारे में

बैडएस रवि कुमार फिल्म के बारे में बात करें तो ये फिल्म 7 फरवरी 2025 को थियेटरों में दस्तक दे चुकी है. इस फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा कीर्ति कुल्हाड़ी, सनी लियोनी, सौरभ सचदेवा, सिमोना, जॉनी लीवर, प्रभु देवा और संजय मिश्रा जैसे कई बेहतरीन सितारे नजर आए हैं.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने हिमेश रेशमियां (Himesh Reshammiyan) की फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment