Max OTT Release: 25 दिसंबर 2024 में कन्नाडा सुपरस्टार किच्चा सुदीप की फिल्म मैक्स रिलीज़ हुई थी जिसे सभी जगह से काफी तारीफ मिली. हालांकि उस हफ्ते थिएटरों में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2, हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग और वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन भी चल रही है. लेकिन इन अब के बावजूद मैक्स ऑडियंस को जुटाने में कामयाब रही थी.
वैसे तो सुदीप स्टारिंग मैक्स कन्नाडा लैंग्वेज के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी भाषा में भी एक ही साथ रिलीज़ की गई थी लेकिन कन्नाडा भाषा को छोड़कर फिल्म ने बाकी वर्जन में उतनी ज्यादा अच्छी कमाई नहीं की थी. खैर, जो लोग अभी तक इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं उनके लिए एक अच्छी खबर ये है कि ये फिल्म जल्दी ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली है.
Max Movie Review in Hindi: पुष्पा 2 और बेबी जॉन के बीच मैक्स को मत भूल जाना
Max OTT Release
जी हाँ, Max OTT Release को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ गया है. दरसल 123तेलुगु डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि सुदीप स्टारिंग मैक्स के ओटीटी रिलीज़ के डिजिटल राइट्स Zee5 के पास हैं. इसलिए मैक्स 22 फरवरी 2025 से जी5 पर स्ट्रीम होना शुरू हो जाएगी. ये सुदीप के फैंस के लिए बेहद ही अच्छी खबर है.
मैक्स फिल्म के बारे में
मैक्स फिल्म को विजय कार्तिकेय ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में किच्चा सुदीप, वरलक्ष्मी शरतकुमार, सुनील और संयुक्ता होर्नाड जैसे कई सितारे नजर आए हैं.
Special Request
दोस्तों, अगर आपने सुदीप स्टारिंग Max देखी है? तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.