Max Movie Review in Hindi: इन दोनों थिएटरों में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2, हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग और वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन भी चल रही है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन तीनों फिल्मों के अलावा एक फिल्म और भी है जो इस क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई है. जी हां हम बात कर रहे हैं किच्चा सुदीप (Sudeepa) की एक्शन थ्रिलर फिल्म मैक्स (Max) के बारे में जोकि इसी क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई है.
हालांकि इस फिल्म के बारे में ज्यादा लोग बातें नहीं कर रहे हैं. खैर, कोई बात करें या ना करें चलिए हम इस फिल्म के बारे में डिटेल में बात करते हैं. किच्चा सुदीप स्टारिंग मैक्स के बारे में बात करें तो यह कन्नाड़ा लैंग्वेज में बनी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे कन्नाड़ा लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज़ किया गया है.
मैक्स फिल्म को विजय कार्तिकेय ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में किच्चा सुदीप, वरलक्ष्मी शरतकुमार, सुनील और संयुक्ता होर्नाड जैसे कई सितारे नजर आए हैं. चलिए इस फिल्म मके बारे में डिटेल में बात करते हैं और जानते हैं कि आखिर कैसी है सुदीप की फिल्म मैक्स?
Baby John Movie Details in Hindi: Wiki, Cast, Release Date, Budget, Story, Review, OTT & Much More
मैक्स फिल्म की कहानी
मैक्स फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें तो फिल्म की कहानी अर्जुन महाक्षय यानी कि किच्चा सुदीप के इर्द-गिर्द घूमती है जिन्हें मैक्स के नाम से भी जाना जाता है. मैक्स का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है और वह कुछ ही घंटों में अपना सस्पेंशन खत्म करके ड्यूटी पर लौटने वाला है. लेकिन इससे ठीक पहले वह एक मंत्री के बेटों को एक किसी क्राइम के आरोप में गिरफ्तार कर लेता है. इतना ही नहीं फिल्म में नया ट्विस्ट तब आता है जब पता चलता है कि किसी ने अरेस्ट किये हुए मंत्री के बेटों को मार दिया है.
इसके बाद मंत्री के लोग, गैंगस्टर और बाकी गुंडे उनकी रिहाई की मांग करते हैं और पुलिस स्टेशन पर हमला कर देते हैं. इसी वजह से चारों तरफ अराजकता का माहौल बन जाता है. अब मैक्स इन सब से बचने के लिए पनी टीम के साथ एक प्लान बनाता है. वह कैसा प्लान है? मंत्री के बेटों को किसने मारा? क्या मैक्स इस स्थिति से बच पायेगा? अगर हाँ तो कैसे? इन सारे सवालों के जवाब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी पड़ेगी.
View this post on Instagram
UI Movie Review in Hindi: 2040 में कैसा होगा हमारा भविष्य? पहले ही सावधान कर रहे हैं उपेंद्र
Max Movie Review in Hindi
मैक्स फिल्म के प्लस पॉइंट्स
करीब 2 साल बाद सुदीप की सोलो फिल्म रिलीज़ हुई है. साल 2022 में इनकी खुद की फिल्म विक्रांत रोना रिलीज़ हुई थी जिसे ऑडियंस ने खूब पसंद किया. इसके बाद पिछले साल इन्हें कब्ज़ा में देखा गया लेकिन इस फिल्म में इनके साथ उपेंद्र भी नजर आये थे. तो ऐसा कह सकते हैं कि किच्चा सुदीप ने शानदार वापसी की है. फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा जोकि हम सुदीप की फिल्मों से अपेक्षा भी करते हैं.
फिल्म की स्टोरी अच्छी है लेकिन यूनिक नहीं है. इसका फर्स्ट हाफ काफी शानदार और तेजी से ख़त्म होता है. साथ ही क्लाइमैक्स भी काफी अच्छा रखा गया है. सुदीप हमेशा की तरह शानदार और उनके फैन के लिए एक किसी ट्रीट से कम नहीं है. सुदीप की एनर्जी कमाल की है. इतना ही नहीं वरलक्ष्मी शरतकुमार ने एक करप्ट पुलिस ऑफिसर का रोल बखूबी निभाया है. सुनील अपने गनी भाई के किरदार में काफी जचे हैं.
View this post on Instagram
Pushpa 2 की जगह जबरदस्ती दिखाई जा रही Baby John, जानिए पूरा मामला
मैक्स फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स
साउथ फिल्मों की तरह फिल्म की स्टोरी अच्छी जरूर है लेकिन नयापन नहीं है. वहीँ क्लाइमैक्स आते-आते इसका सस्पेंस कहीं खो सा जाता है. क्योंकि क्लाइमैक्स आने से पहले ही आप इसका अंदाजा लगा सकते हैं. फिल्म के सस्पेंस को पूरी तरह बनाये रखने के लिए इस पर थोड़ा और काम करना चाहिए था. एक्शन फिल्मों में BGM का बहुत योगदान होता है लेकिन मैक्स के मामले में BGM थोड़ा कमजोर लगता है. पूरी फिल्म लगभग सुदीप के कंधों पर ही है.
साउथ इंडिया में फिल्म पुष्पा 2 ज्यादा चल रही है और नार्थ में पुष्पा 2 के साथ बेबी जॉन की ज्यादा डिमांड है. ऐसे में नार्थ इंडिया के मैक्सिमम थियेटरों में मैक्स को स्क्रीन्स ही नहीं मिल पाई हैं. यही वजह है कि नार्थ इंडिया में मैक्स की अकमाई नाम मात्र ही हो पायेगी. लेकिन कन्नाडा भाषा में फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है.
फाइनल वर्डिक्ट
मैक्स करीब 2 घंटे 12 मिनट की फिल्म है जिसे लगभग 50 करोड रुपए की बजट के साथ मनाया गया है. फिल्म ज्यादा लंबी नहीं है और ये इसका प्लस पॉइंट भी है. कुछ खामियों को अगर नजरअंदाज करें तो ये एक फुल टू एंटरटेनमेंट फिल्म हो सकती है. अगर आप सुदीप की एक्शन फिल्मों के दीवाने हैं तो ये फिल्म आपको पसंद आ सकती है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से मैक्स को मिलते हैं 3/5 स्टार.
Special Request:
दोस्तों, अगर आपने सुदीप की फिल्म मैक्स देख ली है तो बताइए आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.