No Entry 2: साल 2005 में बॉलीवुड की एक कॉमेडी फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान, फरदीन खान, अनिल कपूर और बिपाशा बसु जैसे कई सितारे नजर आए थे. यह फिल्म थी नो एंट्री (No Entry) जिसे क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से शानदार रिस्पांस मिला था. इतना ही नहीं यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही थी.
No Entry 2 Update
तभी से लेकर अभी तक इस फिल्म के सीक्वल यानी कि नो एंट्री 2 (No Entry 2) को लेकर लगातार न्यूज़ आती रहती है लेकिन अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई थी. लेकिन हाल ही में नो एंट्री के सीक्वल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इसमें पता चला है कि नो एंट्री 2 और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के जाने माने प्रोड्यूसर बोनी कपूर के लाडले अर्जुन कपूर की दमदार एंट्री हो चुकी है.
View this post on Instagram
फिलहाल अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म मेरे हस्बैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi) के प्रमोशन बिजी चल रहे हैं. फिल्म के इवेंट में उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में चर्चा की थी. इसी दौरान उन्होंने अपकमिंग कॉमेडी फिल्म के बारे मब अताया. उसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म नो एंट्री 2 और इसके बारे में काफी दिन पहले मीडिया में ख़बरें आ चुकी हैं.
हालांकि फिल्म के बारे में उन्होंने ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है लेकिन उन्होंने कहा है कि मेकर्स की तरफ से जल्दी ही अनाउंसमेंट की जाएगी. लेकिन क्या फिल्म में अर्जुन को कपूर को लेना मेकर्स के लिए फायदे का सौदा होगा? ये सब तो वक़्त ही बताएगा.
नए सितारे आयेंगे नजर
कुछ टाइम पहले ही कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि नो एंट्री 2 में ओरिजिनल फिल्म ‘नो एंट्री’ की स्टार कास्ट सलमान खान, अनिल कपूर, फरदीन खान और बिपाशा बसु नजर नहीं आएंगे और इतना भी बताया गया कि इसके सीक्वल में नए सितारों को मौका दिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर फिल्म के प्रोड्यूसर बोनी कपूर हैं तो जाहिर सी बात है कि इस फिल्म में अर्जुन कपूर लीड रोल में हो सकते हैं.
नो एंट्री के बारे में
नो एंट्री के बारे में बात करें तो यह फिल्म साल 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘चार्ली चैपलिन’ की (Charlie Chaplin) ऑफिसियल रीमेक थी. इस फिल्म का डायरेक्शन अनीस बज्मी ने किया था और बताया गया है कि इसके सीक्वल नो एंट्री 2 का डायरेक्शन भी अनीस बज्मी ही करने वाले हैं. अर्जुन कपूर के अलावा फिल्म में और कौन-कौन से स्टार्स नजर आने वाले हैं, इन सबके बारे में जल्दी ही पता चल जाएगा.
Special Request
दोस्तों, No Entry के सीक्वल No Entry 2 की स्टार कास्ट को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.