Sky Force OTT Release: 14 जनवरी 2025 को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ (Sky Force) रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. हालांकि इस फिल्म से जितना उम्मीद थी बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म उतनी कामयाब तो नहीं हो पाई लेकिन फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 131 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया था और फिल्म का वर्ल्डवाइड बिजनेस रहा था लगभग 160 करोड रुपए.
बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई के बावजूद भी इस फिल्म को सफल नहीं माना जा रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण यह भी है की फिल्म का बजट काफी ज्यादा था. विकिपीडिया के मुताबिक फिल्म को लगभग 160 करोड रुपए बजट के साथ बनाया गया था और फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 131 करोड रुपए की कमाई की थी. जाहिर सी बात है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई. इसीलिए इसे फ्लॉप माना जा रहा है.
Sky Force OTT Release
वैसे देखा जाए तो स्काई फोर्स (Sky Force) की रिलीज से लेकर अभी तक लगभग डेढ़ महीना बीत चुका है और अभी तक फिल्म के ओटीटी रिलीज के कोई आसान नजर नहीं आ रहे हैं. मीडिया से जुड़ी कई रिपोर्ट में बताया गया है कि बॉक्स ऑफिस पर फेल होने के बाद से कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म इस फिल्म को खरीदने के लिए तैयार नहीं है. खैर, जो लोग इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए ओटीटी पर देखने के लिए उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.
Mere Husband Ki Biwi OTT Release: इस प्लेटफॉर्म पर आएगी अर्जुन कपूर की फिल्म ‘मेरे हस्बैंड की बीवी’
स्काई फोर्स के बारे में
फिल्म स्काई फोर्स के बारे में बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया भी नजर आये जिन्होंने स्काई फोर्स से ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. इनके अलावा फिल्म में सारा अली खान और निमरत कौर भी हैं. साथ ही फिल्म का डायरेक्शन संदीप केवलानी और अभिषेक कपूर ने मिलकर किया है.
Special Request
दोस्तों, Akshay Kumar की फिल्म स्काई फोर्स आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.