Dabba Cartel Details in Hindi: इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फ़िल्में और वेब सीरीज आने वाली हैं जिनमें से डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) का नाम भी शामिल है. वैसे तो इस सीरीज में कई पर सितारे नजर आने वाले हैं लेकिन बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री शबाना आजमी के चलते यह सीरीज काफी चर्चा में है. यह एक क्राईम-ड्रामा सीरीज है जिसका ट्रेलर 18 फरवरी को रिलीज किया गया था.
सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया गया और उम्मीद की जा रही है कि यह सीरीज ऑडियंस को काफी पसंद आने वाली है. तो आइये इस सीरीज के बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं.
View this post on Instagram
Dabba Cartel Details in Hindi
When to watch Dabba Cartel? – कब से देख सकते हैं डब्बा कार्टेल?
डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) सीरीज का डायरेक्शन हितेश भाटिया ने किया है जोकि 28 फरवरी को रिलीज़ की जाएगी. सीरीज में कई जगह जबरदस्त एंटरटेनमेंट और कई जगह उतार चढ़ाव देखने को मिलेंगे. साथ ही कई ये सीरीज सस्पेंस से भरपूर होने वाली है.
Where to watch Dabba Cartel? – कहाँ देख सकते हैं डब्बा कार्टेल?
डब्बा कार्टेल 28 फरवरी से आप नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सीरीज़ 1960 के दशक में मुंबई के ठाणे शहर पर आधारित है.
View this post on Instagram
Sky Force OTT Release: अक्षय की स्काई फोर्स को नहीं खरीद रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म, ये है असली वजह
Dabba Cartel Plot – डब्बा कार्टेल सीरीज की कहानी
डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) की स्टोरीलाइन के बारे में बात करें तो यह मध्यम वर्ग की महिलाओं के बारे में है जो की डब्बा बिजनेस करती हैं. लेकिन इसी दौरान उनकी लाइफ में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आता है जिसमें वो फंस जाती हैं. डब्बा कार्टेल के साथ-साथ वो एक ड्रग कार्टेल में शामिल हो जाती हैं जिसकी वजह से उनकी लाइफ उथल पुथल हो जाती है.
Dabba Cartel Star Cast – डब्बा कार्टेल स्टार कास्ट
डब्बा कार्टेल की स्टार कास्ट के बारे में बात करें तो इस सीरीज में ज्योतिका, शालिनी पांडे, गजराज राव, शबाना आज़मी, निमिषा सजायन और जीसुसेन गुप्ता जैसे कई सितारे नजर आने वाले हैं. यह सीरीज फरहान अख्तर और रितेश सिदवानी की होम प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के अंतर्गत बनाई गई है. सीरीज का डायरेक्शन हितेश भाटिया ने किया है.
Special Request:
दोस्तों, डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) को लेकर आपकी क्या राय है? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.