इस फिल्म ने Suriya को बना दिया एक्शन स्टार, इन 12 एक्टर्स के रिजेक्शन के बाद मिला था रोल

Ghajini Trivia: बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि दाने-दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम. कुछ ऐसा ही फिल्म इंडस्ट्री में भी है. कई बार लेखक और डायरेक्टर जब अपनी स्क्रिप्ट लिखते हैं तो वह किसी एक पार्टिकुलर एक्टर को ध्यान में रखकर कहानी लिखते हैं लेकिन कई बार जब वह एक्टर फिल्म करने के लिए मना कर देता है तो किसी दूसरे से बात करनी पड़ती है और जिसकी किस्मत में वह फिल्म होती है उसी को मिलती है.

इस पोस्ट में हम एक ऐसी फिल्म के बारे में बात करने वाले हैं जिसके लिए लगभग 12 एक्टर्स ने मना कर दिया था तब जाकर यह फिल्म उस एक्टर को मिली जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी और मजे की बात ये थी कि फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और बॉक्स ऑफिस पर भी कामयाब रही.

10 Indian Actors Who've Acted In Remake Of Their Own Movies ghajini tamil vs ghajini bollywood suriya vs aamir remake

हम बात कर रहे हैं साल 2005 में आई तमिल फिल्म ‘गजनी’ (Ghajini) के बारे में जिसका प्लॉट साल 2000 में आई हॉलीवुड (Hollywood) फिल्म ‘मेमेंटो’ (Memento) से काफी इंस्पायर्ड था. ‘गजनी’ फिल्म का डायरेक्शन ए आर मुरुगादोस ने किया था. फिल्म में सूर्या, असिन, नयनतारा और प्रदीप रावत मेन रोल में नजर आए थे.

Ghajini Trivia in Hindi

फिल्म ने Suriya को बना दिया एक्शन स्टार

रिलीज के टाइम पर इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाएं. सूर्या की परफॉर्मेंस ऑडियंस को काफी पसंद आई और इस फिल्म के बाद से उन्हें एक्शन स्टार का दर्जा मिल गया.

Ghajini Movie Remake ghajini tamil movie facts

Ghajini Movie Remake: Interesting Facts about Ghajini Movie & It’s All 3 Remake

इन 12 एक्टर्स के रिजेक्शन के बाद मिली थी फिल्म

वैसे आपको बता दें सूर्या से पहले इस फिल्म के लिए मेकर्स ने कई बड़े एक्टर्स से बात की थी. सबसे पहले ए. आर. मुरुगादोस ने इस फिल्म की कहानी महेश बाबू को सुनाई थी लेकिन महेश बाबू अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवाने के लिए तैयार नहीं थे. इसी वजह से उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया. इसके बाद पवन कल्याण, कमल हासन, विजयकांत, रजनीकांत, थलापति विजय, अजित कुमार और ऐसे ही लगभग 12 एक्टर्स को फिल्म की कहानी सुनाई गई थी लेकिन सभी ने कुछ ना कुछ बहाने लगाकर इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया.

बताया जाता है अजित कुमार के साथ तो इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई थी लेकिन कुछ कारणों की वजह से फिल्म नहीं बन पाई. आखिरकार मुरुगदोस ने फिल्म की कहानी सूर्या को सुनाई. सूर्या को कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने तुरंत ही इसके लिए हां कर दिया और लगभग 1 साल में फिल्म की शूटिंग कंप्लीट भी हो गई और अगले ही साल रिलीज कर दी गई.

बॉलीवुड में बना रीमेक

साल 2008 में ‘गजनी’ नाम से ही इस फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में बनाया गया. इस फिल्म में आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे और फिल्म का डायरेक्शन ए आर मुरुगादोस ने ही किया था. साथ ही ओरिजिनल फिल्म गजनी में नजर आई असिन इस फिल्म में भी बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थी. साथ ही विलेन के रोल में प्रदीप रावत को ही देखा गया था. ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी.

Special Request

दोस्तों, तमिल फिल्म और बॉलीवुड की गजनी में से आपको कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें. जानकरी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना बिलकुल ना भूलें, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment