Krrish 4: ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्मों में ‘कृष 4’ एक ऐसी फिल्म है जिसका ऑडियंस बेसब्री से इंतजार कर रही है. इस फिल्म को लेकर अक्सर खबरें आती रहती हैं लेकिन मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर हाल ही में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इसके बारे में जान कर ऋतिक के फैंस थोड़ा निराश हो सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : The Diplomat OTT Release: घर बैठे इस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’
Krrish 4 Release Date Update
दरअसल कुछ टाइम पहले खबर थी कि ‘कृष 4’ का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद करने वाले हैं जिसके बाद फैंस के बीच ख़ुशी की लहर दौड़ गई थी. क्योंकि इससे पहले ऋतिक और सिद्धार्थ मिलकर बैंग बैंग और वॉर में साथ काम कर चुके हैं. ये दोनों ही फिल्में ऑडियंस को काफी पसंद आई थीं. इसलिए कृष 4 दोनों के करियर के लिए एक बड़ा प्रोजेक्ट हो सकता था.
लेकिन हाल ही में बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है सिद्धार्थ आनंद इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा यह भी बताया गया है कि फिल्म का बजट काफी हाई जा रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक कृष 4 को बनाने में 700 करोड रुपए से ऊपर लग रहे थे. यही वजह है कि इसमें कोई भी बड़ा प्रोडक्शन हाउस पैसे लगाने को तैयार नहीं हुआ.
पिछली कई रिपोर्ट्स में बताया गया था कि कृष 4 की शूटिंग 2025 में शुरू हो जाएगी और इसे 2026 में रिलीज किया जा सकता है लेकिन अब ऐसा कह सकते हैं फिल्म पूरे 1 साल तक के लिए डिले हो गई है. क्योंकि सबसे पहले इस फिल्म के बजट पर काम किया जाएगा और इसके लिए एक टीम बिठाई जाएगी. इसके बाद ही बाकी चीजों पर फैसला किया जायेगा.
Special Request:
दोस्तों, Krrish फ्रेंचाइजी की कौन सी फिल्म आपको सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.