Robinhood Movie Review in Hindi: सोचा क्या था और क्या निकला? उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी नितिन की फिल्म रॉबिनहुड

Robinhood Movie Review in Hindi: लगभग 3 महीने डिले होने के बाद नितिन (Nithiin) की हाइस्ट एक्शन कॉमेडी फिल्म रॉबिनहुड (Robinhood) फाइनली थिएटरों में रिलीज हो चुकी है. अभी तक फिल्म को लेकर ऑडियंस के बीच काफी अच्छा क्रेज देखने को मिल रहा था लेकिन क्या वास्तव में फिल्म उतनी ही अच्छी है या नहीं? चलिए इसके बारे में डिटेल में बात कर लेते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mythri Movie Makers (@mythriofficial)

Robinhood Movie Plot in Hindi – रॉबिनहुड फिल्म की कहानी

रॉबिन हुड फिल्म की स्टोरी लाइन के बारे में बात करें फिल्म में एक अनाथ बच्चे राम यानी कि नितिन (Nithiin) की कहानी दिखाई गई है जो भूख से तड़पते अपने अनाथ साथियों की दुर्दशा देखकर एक बड़ा फैसला लेता है. उसका प्लान होता है कि वह अमीरों से लूटेगा और उस फिर गरीबों में बाँट देगा. लेकिन इसी बीच फिल्म का मेन विलेन सामी यानि कि देवदत्त नागे (Devdatta Nage) की एंट्री होती है जोकि गैरकानूनी काम करता है. वो मारिजुआना का बिजनेस करता है और इसे इंटरनेशनल लेवल पर बढ़ाने की योजना बनाता है.

सामी को पता चलता है कि एक रूद्रकोंडा गांव है जहाँ पर एक विशेष किस्म का मारिजुआना पाया जाता है और बाहर विदेशों में इसकी भारी डिमांड है. इसी दौरान फिल्म की एक्ट्रेस रीना वासुदेव यानि कि श्रीलाला (Sreeleela) भी इसी गांव का दौरा करती है. अब इन सब के बीच राम कैसे कनेक्ट होता है? साथ ही ड्रग माफिया किंग डेविड वार्नर इन सब से कैसे कनेक्टेड है? इसके बाद फिल्म में क्या होता है? इन सारे सवालों के जवाब आपको नितिन स्टारिंग रॉबिनहुड में मिलेंगे.

Watch Robinhood Movie Trailer

इसे भी पढ़ें : Veera Dheera Sooran Part 2 Review in Hindi: विक्रम की बेहतरीन कोशिश लेकिन फिल्म की कहानी ने किया निराश

Robinhood Movie Review in Hindi

Robinhood Movie Plus Points – रॉबिनहुड फिल्म के प्लस पॉइंट्स

फिल्म के डायरेक्टर वेंकी कुदुमुला (Venky Kudumula) ने अपनी पिछली फिल्मों की तरह वही ट्रेडमार्क अपनाया है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा कोशिश की है की फिल्म कहीं पर स्लो ना हो. इसलिए उन्होंने कॉमेडी के साथ-साथ ड्रामा और एक्शन पर भी बखूबी ध्यान दिया है. यही वजह है कि फर्स्ट हाफ ख़त्म होते होते फिल्म काफी तेजी से आगे बढ़ती रहती है.

नितिन ने फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया है. उनके एक्शन सीन्स लाजवाब हैं. साथ ही श्रीलीला और राजेंद्र प्रसाद के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल लगी है. फिल्म में नितिन की कॉमेडी टाइमिंग बेहद ही कमाल रही है.

वहीं दूसरी ओर फिल्म के विलेन के रूप में देवदत्त नागे भी कमाल लगे हैं. शुरुआत से ही इनके कलेक्टर को काफी दमदार दिखाया है और कई जगह हीरो पर भी भारी पड़े हैं. इन सबके अलावा बाकी किरदारों ने भी अपनी-अपनी जगह अच्छा काम किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by N I T H I I N (@actor_nithiin)

इसे भी पढ़ें : L2 Empuraan Movie Review in Hindi: पहला पार्ट जबरदस्त था लेकिन लुसिफर 2 ने किया निराश

Robinhood Movie Negative Points – रॉबिनहुड फिल्म के माइनस पॉइंट्स

पॉजिटिव प्वाइंट बताने के साथ-साथ फिल्म रॉबिनहुड के कुछ नेगेटिव पॉइंट्स भी हैं. सेकंड हाफ शुरू होने से पहले फिल्म में कॉमेडी एक्शन और ड्रामा भरपूर देखने को मिलता है. लेकिन सेकंड हाफ जैसे ही शुरू होता है फिल्म की कॉमेडी कहीं गायब सी हो जाती है. इतना ही नहीं फर्स्ट ऑफ में दिखाए गए कुछ करैक्टर्स सेकंड हाफ में कहीं गायब से हो जाते हैं. यही वजह है की फिल्म सेकंड हाफ के बाद थोड़ी लंबी नजर आती है. कई जगह फिल्म की कहानी खींची हुई सी लगती है.

फिल्म में गाने ठीक-ठाक हैं लेकिन ये गाने फिल्म की गति को धीमा करते हैं इसलिए इनका फिल्म में होना या ना होना किसी काम का नहीं. इन सबके अलावा फिल्म का मेन विलेन शुरुआत में काफी दमदार दिखाया था लेकिन सेकंड हाफ में उसे हीरो के सामने बेहद ही कमजोर कर दिया है जोकि बेतुका सा लगता है.

फिल्में में कई जगह वीएफएक्स का इस्तेमाल ठीक ढंग से नहीं किया गया है. जैसे कि एक सीन में नितिन के चेहरे पर खून का एक धब्बा दिखाई देता है जोकि दिखने में साफ नजर आ रहा है कि उसे स्पेशल इफ़ेक्ट के जरिये बनाया गया है.

पिछले कई महीनो से इस फिल्म की चर्चा जोरों पर है और फिल्म की स्टार कास्ट में से डेविड वॉर्नर का नाम भी काफी दिनों से लिया जा रहा है लेकिन फिल्म के अंदर डेविड वॉर्नर का रोल उतना बेहतरीन नहीं है जितना की उम्मीद लगाई जा रही थी.

तो कुल मिलाकर रॉबिनहुड एक हल्की-फुल्की एक्शन कॉमेडी फिल्म है. हालांकि कुछ नया देखने की कोशिश में हैं तो यह फिल्म आपको निराश कर सकती है. बाकी फिल्म से जितनी उम्मीद थी फिल्म उन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. फिल्मी फ्राइडे की तरफ से रॉबिनहुड को मिलते हैं 3/5 स्टार.

Special Request:

दोस्तों, अगर आपने नितिन (Nitthin) की फिल्म रॉबिनहुड (Robinhood) देख ली है तो बताइये आपको ये फिल्म कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment