Dinesh Vijan की अगली फिल्म से Aamir Khan हुए बाहर, Rajkummar Rao की हुई एंट्री

Dinesh Vijan’s Next: स्त्री फ्रेंचाइजी, स्काई फॉर्स और छावा जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड के जाने माने प्रोड्यूसर दिनेश विजान अपनी अगली अनटाइटल फिल्म बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं जिसके लिए बताया गया है कि पहले आमिर खान को लिया गया था लेकिन आमिर के बाहर होने की वजह से फिल्म में राजकुमार राव को ले लिया गया है.

Dinesh Vijan’s Next with Rajkummar Rao

पिंकविला की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि ये फिल्म भारत के जाने माने सरकारी वकील उज्जवल निकम की लाइफ पर बेस्ड होगी. शुरुआत में इस फिल्म के मेन रोल के लिए आमिर खान से बात की गई थी और वो फिल्म करने के लिए मान भी गए थे लेकिन अब रिपोर्ट में बताया गया है कि आमिर इस फिल्म में एक्टिंग नहीं करना चाहते बल्कि इसे प्रोड्यूस करना चाहते हैं.

अब हाल ही में मिड-डे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि आमिर खान के निकल ने के बाद मेकर्स ने अपने फेवरेट स्टार राजकुमार राव से बात की है और राजकुमार राव को ये कांसेप्ट काफी पसंद आया है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई. लेकिन इतना जरूर है कि दिनेश विजान हमेशा ही कुछ अलग करने के लिए जाने जाते हैं और इसमें वो कई बार कामयाब भी हुए हैं.

Kesari Chapter 2 के अलावा OTT पर उपलब्ध हैं Akshay Kumar की ये Courtroom Drama फिल्में

Dinesh Vijan’s Upcoming Projects

दिनेश विजान की प्रोडक्शन कंपनी Maddock Films की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो इन फिल्मों में परम सुंदरी, थामा, भूल चूक माफ़, तेहरान और स्त्री 3 शामिल हैं. ये सभी फिल्में 2025-2027 के बीच रिलीज की जाएँगी.

Special Request

दोस्तों, आपको दिनेश विजान के द्वारा बनाई गई कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आई? कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरुर दें. जानकारी पसंद आई हो तो पोस्ट को शेयर करना ना भूले, धन्यवाद.

Founder & Author : My name is Deepak Giri & I am from New Delhi, India. Filmi FryDay is your one stop shop for everything Entertainment.

Leave a Comment